चमोली – जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

गोपेश्वर , (चमोली )

सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दरवार में फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, भूमि का मुआवजा, मनरेगा मजदूरी, आवास से जुड़ी 31 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिकायत प्रकोष्ठ, तहसील दिवस, बहुउदेशीय शिविर तथा विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। 

जन सुनवाई में कतिपय सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने प्रभावित काश्तकारों में शीघ्र मुआवजा वितरण के निर्देश दिए। कहा कि आगे से किसी भी सड़क निर्माणदायी संस्था को प्रभावित काश्तकारों में मुआवजा वितरण किए बगैर सड़क कटिग की अनुमति नही दी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आपदा की दृष्टि से जहाॅ भी खतरा बना हुआ है वहाॅ पर तत्काल सर्वे कर सुरक्षात्मक कार्य सुनिश्चित किया जाए। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु चैनलिंक फैन्सिंग के लिए काश्तकारों के प्रस्तावों को समिति के समक्ष रखने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, शिकायतों के निस्तारण की नियमित रिपोर्ट शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को भी फोन से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
जन सुनवाई में संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा. एके डिमरी, एसई जीसी आर्या, डीडीओ एसके राॅय, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण, सीएचओ एन यादव सहित सड़क, शिक्षा, वन, समाज कल्याण, पेयजल, कृषि, रेशम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।