चमोली : देवाल क्षेत्र पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी की रार थमने का नाम नहीं ले रही

कभी कभी मन बहुत व्यथित हो जाता है जब मन तक कुछ ऐसे समाचार पहुँचते हैं प्रकरण क्षेत्र पंचायत देवाल बैठक का है। 
12 दिसंबर को देवाल की क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गई थी जिसके लिए 20दिन पहले सभी विभागों को सूचना दी गयी थी जब बैठक शुरू हुई तो कई विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित नही थे उनको सदन ने बाहर कर दिया , जिसमे देवाल स्वास्थ्य विभाग भी शामिल था 8 दिन बाद मीडिया के माध्यम से सूचना मिलती है कि हमे बाहर क्यों किया गया काली पट्टी बांधकर प्रतिनिधियों का विरोध किया जाता है जो दुर्भाग्य पूर्ण है “जब सक्षम अधिकारी बैठकों में मौजूद नही रहेंगे तो समस्याओं का समाधान कैसे हो पायेगा…?
*अगर 12 दिसम्बर को अभद्रता हुई तो 8 दिन क्या याद आयी…?
*डॉ सहजाद अली प्रभारी चिकित्साधिकारी जिनकी कार्यशैली पर निरंतर अंगुली उठती रही है और गंभीर शिकायत मिलती रही हैं चाहे मेडिकल बनाने के नाम पर 1500 रुपये लेने का मामला हो प्राइवेट मेडिकल शॉप पर बैठक इलाज करना हो , दवाइयां हॉस्पिटल से ना देकर बाहर से लिखने की बात हो , कोविडकाल में जनप्रतिनिधियों पर मुकदमे दर्ज करवाने की बात हो, इन तमाम मामले पर सवाल पूछे जाएंगे इस बात की डर से कभी भी बैठकों में शामिल नही होते
साथ ही कुछ लोग जो ऐसे लापरवाह अधिकारियों का साथ देते है उनको मुबारक कुछ लोगो द्वारा लगातार प्रॉपेगैंडा चलाया जा रहा है कैसे बदनाम किया जाए
*जब अधिकारी काम नही करता है तो बोला जाता जनप्रतिनिधियो की अधिकारी सुन नही रहे है जब ऐसे अधिकारियों पर करवाई की जाती कुछ उनके समर्थन में आ जाते है
“””उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 66 में क्षेत्र पंचायत की बैठक के संबंध में स्पष्ट लिखा है कि क्षेत्र पंचायत का राज्य सरकार के कर्मचारियों से अपनी बैठकों में उपस्थित होने की अपेक्षा करने का अधिकार है ।
साथ ही उक्त अधिनियम की धारा 71 में प्रमुख को क्षेत्र पंचायत की सभी बैठके आहूत करने और अध्यक्षता करने का अधिकार दिया है। साथ ही धारा 77 क्षेत्र पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने की शक्ति प्रमुख को प्रदान करते हैं।”””
क्या हमें अपने अधिकारों का पालन ना करे
आज प्रमुख क्षेत्र पंचायत देवाल ने उपजिलाधिकारी  के माध्यम से इस संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया
इस अवसर पर थराली ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कविता देवी कनिष्ठ प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष देवाल श्री राजेन्द्र बिष्ट तमाम प्रधानगण क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।