आज दिनांक 23.3.2025 को माननीय मंत्री (कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड सरकार) श्री सौरभ बहुगुणा जी व माननीय मंत्री (वन विभाग उत्तराखंड सरकार) श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा श्री नंदा देवी हरियाली मेला नौटी में प्रतिभाग किया गया व माननीय मंत्री जी का हेलीकॉप्टर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदासैण के मैदान में उतरा नन्दादेवी मेला समिति के संरक्षक और नन्दादेवी राजजात के राज गुरु श्री भुवन नौटियाल और कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने हैली पैड पर अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा और सुबोध उनियाल का स्वागत किया। बदरी गाय पालने वाले किसानों के दिन लौटने वाले हैं सरकार देने जा रही है प्रति गोवंश एक हजार रूपये देने जा रही है। इसके लिए भराड़ी सैंण में 31 करोड़ रूपये से एक रिसर्च सैंटर बनाया जायेगा।
उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज नौटी में कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत बचाना आवश्यक है। उन्होंने आगामी नन्दादेवी राजजात 2026 के तिथिवार कार्यक्रम का भी बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पण किया वे आज पूड़ा मेला /हरियाली मेले के समापन के अवसर पर नौटी में पंहुचे।
इस अवसर पर सुविख्यात सिने निदेशक फिल्म मेकर और दूरदर्शन से जुड़े शिवप्रसाद पैनयूली को पंडित देवराम नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। भुवन नौटियाल जी ने नन्दादेवी राजजात एवं हरियाली मेले का इतिहास भी जनता के मध्य रखा। इइस मध्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार चौधरी द्वारा माननीय मंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री ग्राम कनोठ की महिलाओं ने नंदा देवी राजजात यात्रा पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, इस अवसर पर मेले मैं पढ़ने के लिए राजगुरु भुवन नौटियाल मैं सभी अतिथियों और क्षेत्र वासियों का आभार जताया, विधायक अनिल नौटियाल विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है, इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह सगोई, गोपाल दत ममगांई, सुरेन्द्र गैरोला, गोवर्धन कैलखुरा, पूर्व प्रधान कैलाश नौटियाल, सुभाष रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, सुभाष नौटियाल, पूर्व प्रधान हर्षवर्धन नौटियाल, मदन मैठाणी, लक्ष्मका रावत, गजेन्द्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह चौधरी, विनोद चौहान, सुनील कुमार, श्यामसिंह नेगी, संगीतकार कुन्दीलाल, ग्रामप्रधान रीना नौटियाल, प्रेमलता नौटियाल, निदेशक श्री देवेंद्र सिंह नेगी वरिष्ठ प्रशा.अधिकारी श्री अशोक डिंगरा, वरिष्ठ सहा. श्री अमित रावत सहित सहा. भंडारी श्री रमेश सिंह नेगी व श्री भारत कुमार सहित( उपनल) अन्य कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।