पंजाब में कैप्टन का मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र, लेकिन सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने का भी किया विरोध, बोले सिद्धू के पाकिस्तान के नेताओं से निकटता जग जाहिर

✍️हरीश मैखुरी

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से त्यागपत्र दिया कैप्‍टन ने राजभवन पहुंच कर राज्‍यपाल को त्यागपत्र दिया। राजभवन के बाहर उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने सुबह ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी काे अपने निर्णय की जानकारी दे दी थी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार, सांसद पत्नी परनीत कौर व अन्य वरिष्ठ सहयोगी भी थे। कैप्‍टन ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिसवां फार्म हाउस से निकलकर अपनी सेक्टर दो स्थित अपनी सरकारी रिहायश पर पहुंचे थे। वहां उन्‍होेंने अपने समर्थक मंत्रियों ,विधायकों व सांसदों से मीटिंग की। इस मीटिंग में सांसद मोहम्मद सद्दीक, जसबीर सिंह डिंपा, मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला भी माैजूद थे। इसके अलावा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ,साधू सिंह धर्मसोत, डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, राकेश पांडे, रमनजीत सिंह सिक्की, राजकुमार चब्बेवाल, राणा गुरमीत सिंह सोढी, ब्रह्म मोहिंदरा, नवतेज सिंह चीमा, तरसेम सिंह डीसी, रजिंदर सिंह, हरप्रताप सिंह अजनाला और केवल ढिल्लों भी बैठक में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट में कैप्टन के त्यागपत्र पर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ये बगावत तो नहीं!! वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने का भी किया, विरोध बोले सिद्धू के कतिपय पाकिस्तान के नेताओं से सम्बंध जग जाहिर हैं। बता दें कि सिद्धू के पाक प्रधानमंत्री और जनरल बाजवा के साथ फोटो और वीडियो मीडिया रिपोर्ट में वायरल हैं। अब तो भविष्य ही बतायेगा कि सिद्धू को पाकिस्तान के साथ सम्ब्बन्धों का तोहफा मुख्यमंत्री के रूप में मिलेगा!! 

मीडिया की माने तो अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ में से हो सकते हैं पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री, दोनों दौड़ में आगे हैं। वहीं पंजाब के राज्यपाल ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का  त्यागपत्र स्वीकृत कर दिया है। अब कांग्रेस पार्टी में नये मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। इस दौड़ में अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ आगे हैं अंबिका सोनी को गांधी परिवार से निकटता का तोहफा मिल सकता है, वहीं चंडीगढ़ से समाचार है कि पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच पार्टी हाई कमान द्वारा सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से इस्‍तीफा मांगे जाने के बाद नए मुख्‍यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चाएं के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ राज्‍य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। इस बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में उठाए गए कदम का ट्वीट कर स्‍वागत किया है। बता दें कि जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान पद से हटाकर नवजोत सिद्धू को नया अध्‍यक्ष बनाया गया था। सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट करके राहुल गांधी की सराहना की और इस अति उलझे हुए मसले का समाधान करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा, हैरानी की बात यह है कि पंजाब कांग्रेस के विवाद को सुलझाने के इस साहसिक निर्णय ने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोमांचित किया है, बल्कि अकालियों की रीढ़ को सिकोड़ दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की बहुत वरिष्ठ नेता रही अंबिका सोनी को भी गांधी परिवार की निकटता का लाभ मिल सकता है। वहीं मुस्लिम वोटर्स के संदर्भ में नवजोत सिद्धू और दलितों को रिझाने के लिए चरणजीत चन्नी पर भी दांव खेलने की संभावना बनी हुई है।