बस-ट्रोला की जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे, 11 की मौत, दो दर्जन घायल

अल सुबह आज जयपुर के रेनवाल थाना इलाके के बाद सीकर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीकर के फतेहपुर में भी बस और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर हुई। यह टक्कर आमने सामने हुई। इसमेें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 52 पर दो बस सरदार शहर से जयपुर जा रही थीं। अल सुबह रोलसाहबसर और फतेहपुर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस ने अपने आगे चल रही दूसरी बस को ओवरटेक किया। जैसे ही बस ने ओवर टेक किया अचानक सामने एक ट्रोला आ गय और बस की उससे भिडंत हो गई।

इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर बिखर गए। बस में सवार यात्रियों के क्षति विक्षत शव भी सड़क पर आ गए। चारों ओर कोहराम मच गया। हादसे के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों में एक महिला और 10 युवक थे। जानकारी के मुताबिक यह बस जयपुर जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।