बंपर मौका, 3 दिन में 6 हजार नौकरियां

 

सेवायोजन विभाग के उप निदेशक राजीव यादव ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सूर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मोहनलालगंज में 23 अगस्त से लगने वाले वृहद रोजगार मेले में आईटी, सेवा, निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सेक्टरों की करीब 30 बड़ी कम्पनियों में अर्धकुशल श्रमिक से लेकर स्नातक योग्यताधारी करीब 6 हजार को नौकरी मिलेगी।

आवेदन करने की अन्तिम तारीख 21 अगस्त है। उप निदेशक सेवायोजन राजीव यादव ने बताया कि जो पद रिक्त है उसमें 18 से लेकर अधिकतम 35 वर्ष आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं।

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से तीन दिवसीय वृहद रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इसका आयोजन 23 अगस्त से मोहनलालगंज स्थित सूर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में किया जाएगा। इसमें करीब 30 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। पंजीकरण जरूरीः मेले में लखनऊ, कानपुर व फैजाबाद मंडल के बेरोजगार युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। उनका सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल ेमूंलवरंद.नच.दपब.पद पंजीयन जरूरी है।

उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कम्पनियों के अनुसार ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन पत्र अभ्यर्थी अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में जमा करेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित जिलों के सेवायोजन कार्यालयों में तिथिवार, प्रतिभागी कम्पनियों, रिक्तयों ,अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताओं, अपेक्षित आयु सीमा व कार्यस्थल आदि की सूचना उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अपने साथ सीवी, पहचान पत्र, समस्त मूल व छायाप्रति शैक्षणिक दस्तावेज व रंगीन फोटो साथ लाना होगा। वेतन न्यूनतम 7 हजार से लेकर 40 हजार रुपये महीने तक है।