18 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून आएंगे। राहुल गांधी यहां दून स्कूल में आयोजित मॉडल युनाइटेड नेशन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष जिस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, उसका आयोजन 17 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इसमें देश विदेश के स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर डिबेट का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन 18 अगस्त होगा। इसमें राहुल गांधी भाग लेंगे। राहुल गांधी स्वयं भी दून स्कूल में पड़े हैं। मौजूदा समय में उनकी बहन प्रियंका गांधी का बेटा भी दून स्कूल में पड़ रहा है। बेटे के सिलसिले में प्रियंका गांधी का अकसर दून स्कूल आना जाना लगा रहता है। हालांकि राहुल गांधी एक लंबे समय बाद दून स्कूल में आ रहे हैं। 18 अगस्त को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर दून स्कूल तक राहुल गांधी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।