बिगब्रेकिंग : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी!

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण था इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, हालांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान मंडल दल की बैठक 21 मार्च को, नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 22 मार्च जबकि यदि मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करनी पड़ी तो उप चुनाव 6माह में होगा। मुख्यमंत्री मंत्री कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। सोमवार 21 मार्च या फिर 22 मार्च को आयोजित होगी अधिकांश विधायक अपने क्षेत्रों से देहरादून पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी विधायक को कोई फोन नहीं किया गया हलांकि उन्हें देहरादून पहुंचने के लिए जरूर निर्देश दिए गए थे। वहीं मुख्यमंत्री के लिए हर स्तर पर लाबिंग भी चल रही है। मुख्यमंत्री पद हेतु पुष्करसिंह धामी के साथ ही डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी, सतपाल महाराज, ऋतुभूषण खंडूरी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, सुबोध उनियाल आदि नाम चर्चा में हैं। केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी इन दोनों किसी तिथियों में से एक दिन देहरादून पहुंचेगी लेकिन पार्टी अभी इस बात को लेकर अभी तक तय नहीं कर पा रही है कि कौन बनेगा प्रदेश में सीएम जिसकी वजह से विधानमंडल दल की बैठक भी अभी तक नहीं हो पाई है ऐसे माना जा रहा है कि सोमवार से विधायकों के शपथ का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा यह बात सुनिश्चित हो गयी है। ऐसी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से मिली है। मदन कौशिक का कहना है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का साथ ही कहना है कि भाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिलेगा भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेज दी जाएगी। जबकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं, कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में जो की देहरादून पहुंचने वाले हैं। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक भी सुनिश्चित हुई है। समझा जा रहा है कि पांच वर्षों के लिए सुदृढ़ और विकासोन्मुख चेहरा देना चाह रही है।