सीडीएस जनरल विपिन रावत के हैलीकाॅप्टर दुर्घटना पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर एक गिरफ्तार

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सर्वोच्च बलिदान पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टोंक पुलिस ने जव्वाद खान को गिरफ्तार किया है इस आशय के समाचार के साथ शोशल मीडिया पर टोंक पुलिस राजस्थान का एक ट्वीट का चित्र भी शोशल मीडिया पर वायरल है। 

कुछ समाचार संस्थानों ने भी समाचार की पुष्टि करते हुए लिखा कि “ज़हन्नुम जाने से पहले जिंदा जल गया बिपिन रावत।” , कहने वाला जावाद खान BJP नेता की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार।

बता दें कि कल हैलीकाॅप्टर क्रैश में उपचार से पहले ही जनरल विपिन रावत की जान चली गयी. अचानक  से देश के इतने बड़े सैन्य अधिकारी का वीरगति को प्राप्त होना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है इस कारण से सुराग तलाशे जा रहे है.

सुरक्षा बलों के हाथ लगा ब्लैक बॉक्स, अन्दर से मिल सकती है घटना से पूर्व की जानकारी
अभी कुछ घंटो पहले की बात है जब जनरल विपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे उसके ब्लैक बॉक्स को खोज लिया गया है। इसे सुरक्षित रूप से प्राप्त किया गया है और अभी के लिए जांच और इसकी जानकारी को बाहर निकालने के लिए भेज दिया गया है जिसके उपरांत आगे की प्रक्रिया आरंभ जायेगी।