बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी जनपद के तूफानी दौरे पर, कर्णप्रयाग रामलीला, परखाल और पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के ग्वालदम सम्मेलन में भी रहे मुख्य अतिथि

✍️हरीश मैखुरी

चमोली बदरीनाथ विधानसभा के विधायक व पूर्व कैबिनेट मन्त्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने निर्वाचित होने के बाद पहली बार फर्स्वाण फाट के अनागोली, रांगतोली, हरमनी, लस्यारी, नवा, मजोठी, लासी का भ्रमण कर देव तुल्य जनता का धन्यवाद किया। भंंडारी ने लोगों की समस्याओ को सूना और इन समस्याओ के हर संभव निराकरण हेतु आश्वासन दिया, भ्रमण के मध्य भंडारी के साथ शुदर्शन शाह पीसीसी सदस्य, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नयन कुंवर, मजोठी प्रधान पूरण सिंह फर्स्वाण, प्रधान रांगतोली सुखदेव कुमार, दलबीर फर्स्वाण, लक्ष्मण सिंह, दीवान सिंह फर्स्वाण, सुमित असवाल, सुभाष खत्री सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

       इसके बाद राजेन्द्र भण्डारी ने क्वींठी, काण्डा तोली गैलुंग  ग्राम सभाओं की समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण हेतु आश्वासन दिया साथ ही साथ रानौं क्वीठी तोली गैलुंग बिरसण सेरा मोटर मार्ग का कार्य दो तीन सालों से रुका था उसके  निराकरण के लिए आपसी सहमति बनाई अब बहुत जल्द  सडक निर्माण कार्य सुरु हो जायेगा आपसी  सहमति बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बिधायक राजेन्द्र भण्डारी को क्वीठी, काण्डा, तोली गैलुंग की माता बहिनों बुजुर्गों एव युवा साथियों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ। 

      पूर्व काबीना मंत्री  विधायक बद्रीनाथ विधानसभा राजेंद्र सिंह भण्डारी ने अपर बाजार कर्णप्रयाग में रामलीला उद्घाटन के सुअवसर पर मुख्य रामसेवक के रूप में उपस्थित रहे। श्री राम राम लीला मंडली अपर बाजार कर्ण प्रयाग  के कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट अभिनय देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मुख्य अतिथि भंडारी ने कहा कि भगवान राम भारतीय जन जीवन के आधार हैं राम हमारे जनजीवन में रचे बसे हैं। उनकी मर्यादा युगों तक समाज को प्रेरित करती रहेगी। भंडारी ने श्रीराम रामलीला मंडली के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और रामलीला के समस्त कलाकारों को सुंदर मंचन के लिए बधाई दी।

       इसके पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्री बद्रीनाथ के  विधायक राजेन्द्र भंडारी जी ने महामृत्युंजय महादेव की पवित्रभूमि परखाल (नारायण बगड़) में पंच महापुराण में आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों ओर प्रदेशवासियों की कुशलता की कामना की।

       विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के छठवें प्रांतीय अधिवेशन ग्वालदम मे भी सहभागिता की। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, ज़िला पंचायत सदस्य देवी जोशी आदि गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

राजेन्द्र भण्डारी पोखरी ब्लॉक के ग्रामसभा कुमेड़ा में रामलीला के दशम दिवस के मुख्य अतिथि रहे जहाँ उनके साथ प्रोफेसर दर्शनसिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भंडारी ने रामलीला कमेटी एवं ग्राम वासियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद किया।