एटीएम क्लोनिंग करने वाले टप्पेबाज धरे

STF ने चिन्हित किये एटीएम क्लोनिंग के आरोपी।
विभिन्न बैंकों के ए0टी0एम0 की क्लोंनिग कर खाताधारकों की धनराशि निकाले जाने पर पुलिस एवं एस0टी0एफ0 दवर्तमान तक अभियुक्तों द्वारा पीड़ितों के कुल 30,00,000/- (तीस लाख रुपये) निकाले जाने की पुष्टि की गयी।
उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेश अपराध एवं कानून व्यवस्था के दिशा निर्देशन में देहरादून पुलिस एवं एस0टी0एफ0 की टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पीड़ित व्यक्तियों के खाते से हुये ट्रांजक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई है तथा उन ए0टी0एम0 को चिन्हित किया गया है जहां पर क्लोंनिग की घटना घटित हुई है।
घटना में प्रयुक्त विभिन्न ए0टी0एम0 से सी0सी0टी0वी0 फुटेज प्राप्त की गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा चिन्हित किये गये ए0टी0एम0 में स्कीमर डिवाईस लगाकर खाताधारकों का सम्पूर्ण डाटा प्राप्त किया गया तथा प्राप्त डाटा के अनुसार अभियुक्तों द्वारा खाताधारकों की ए0टी0एम0 क्लोंनिंग कर जयपुर के विभिन्न ए0टी0एम0 से पीड़ितों की धनराशि निकाली गई है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये साक्ष्य प्राप्त करने हेतु एक टीम को जयपुर भेजा गया।
गठित टीम द्वारा प्राप्त सी0सी0टी0वी0 फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि दिनांक 01-07-2017 से दिनांक 08-07-2017 तक अभियुक्तगणों द्वारा ए0टी0एम0 क्लोनिंग की घटना की गई थी। उपरोक्त आधार पर अभियुक्तों के रूकने के ठिकानों के सम्बन्ध में देहरादून के कुछ होटल एवं धर्मशालाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई, जो सम्बन्धित ए0टी0एम0 के आस-पास थे। उक्त होटल व धर्मशालाओं से कुछ संदिग्ध लोगों के रूकने की जानकारी प्राप्त हुई है। वहां से सी0सी0टी0वी0 फुटेज व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये है। होटल एवं धर्मशालाओं से प्राप्त सी0सी0टी0वी0 फुटेज का मिलान बैंकों के सी0सी0टी0सी0 फुटेज से किया गया जिसमें कुछ अभियुक्तों के फोटोग्राफ एवं आई0डी0 प्राप्त हुये।
पुलिस को प्राप्त हुये कुछ संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विशलेषण अभियुक्तगण की लोकेशन झझर, रोहतक व हरियाणा के अन्य जनपदों व आस-पास के क्षेत्रों मे पाई गई। एस0टी0एफ0 पुलिस टीम को दबिश के दौरान एक संगठित गिरोह द्वारा उक्त घटना कारित करना प्रकाश में आया तथा अभियुक्तों के नाम प्रकाश मे आये, जो निम्न हैः-
1- रामबीर निवासी झझर, हरियाणा।
2- सुदेश, निवासी झझर, हरियाणा।
3- जगमोहन, निवासी झझर, हरियाणा।
उक्त अभियुक्तण द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिये जाने हेतु सर्वप्रथम दिनांक 04-07-2017 को रु0 1000/- से एक खाता खुलवाया गया। दिनांक 01-07-2017 से दिनांक 08-07-2017 के मध्य देहरादून में ही रहकर ए0टी0एम0 में स्कीमर लगाकर क्लोंनिंग की गई तथा जयपुर में जाकर खाताधारकों की धनराशि निकाली गई। तत्पश्चात् आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उपरोक्त अभियुक्तों के विभिन्न खातों में 11 लाख, 7 लाख, 5लाख, 02 लाख, 9 लाख कुल 34 लाख रुपये जमा कराये गये। उक्त बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। पीड़ितों की निकाली गई समस्त धनराशि पुलिस द्वारा प्राप्त कर ली गई है। जिसे नियमानुसार सम्बन्धित को वापस किया जायेगा। उपरोक्त अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश दी जा रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त घटना में एक महिला का  सम्मिलित होना भी प्रकाश में आया है, जिसकी भुमिका की जांच की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 एवं जनपद देहरादून के निरीक्षक, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों की अलग-अलग टीम बनाकर सम्बन्धित राज्यों के लिये रवाना की गई है।