एएसआई के फांसी लगाने से थाने में मचा हड़कंप

शनिवार सुबह एक सहायक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव एक मोबाइल टावर से लटका मिला है। घटना भोपाल के अशोकनगर जिले की है जिसके बाद मृतकों के परिजन इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप है कि एसपी ने मौके पर से साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की है। बताया गया कि बहादुरपुर थाने में पदस्थ एएसआई सतीश सिंह रघुवंशी सबेरे कोतवाली के पीछे स्थित टावर पर लटके मिले जैसे ही यह खबर लोगों को मिली थाने में हड़कंप मच गया। आला अफसर मौके पर पहुंचे और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।

बहादुरपुर थाने में पदस्थ आरक्षक गुना जिले के चाचैड़ा का रहने वाला था। मृत्यु की खबर मिलने के बाद अशोकनगर जिले के बहादुरपुर में रहने वाले आरक्षक के ससुराल वालों ने हंगामा करते हुए आरक्षक की हत्या कर शव मोबाइल टॉवर से लटकाने का आरोप लगाया। आरक्षक के परिजन के आने के बाद ही मामले में पूछताछ की जा सकेगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर का आरक्षक सतीश सिंह रघुवंशी शुक्रवार को किसी मामले में चालान पेश करने अशोकनगर अदालत गया था।

चालान पेश करने के बाद वह अशोकनगर कोतवाली पहुंचा, जहां से अपने आवास के लिए निकला था। आरक्षक का शव सिटी कोतवाली और देहात थाना परिसर स्थित एक मोबाइल टॉवर पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि फरवरी में आरक्षक की बेटी की शादी है। आरक्षक द्वारा थाना परिसर में फांसी लगाए जाने के संबंध में पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।