✍️हरीश मैखुरी
अंकिता भंडारी
– 12th में 88% लाकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया।
– परिवार के सपने पूरे करने के लिए online नौकरी देखी।
– 28 अगस्त को नौकरी के लिए घर से ऋषिकेश के लिए निकली।
– 1 सितंबर को जॉइन किया एवं मात्र 20 दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई।
– परिवार को पहले वेतन की जगह बेटी की लाश मिली।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का होटल अवैध रूप से निर्मित है, ऐसे न जाने कितने मकान और होटल जिम कॉर्बेट पार्क, गंगा भोगपुर के आसपास ही नहीं सम्पूर्ण उत्तराखंड में अवैध रूप से निर्मित पाये जायेंगे। उन सभी अवैध रूप से निर्मित मकानों और होटलों को ध्वस्त करने हेतु भी सरकार त्वरित कार्यवाही करे। आम आदमी को सरकार भी विश्वास दिलाये कि जो कानून की दृष्टि में गलत होगा उसे छोड़ा नहीं जाए, उसे न्यायिक रूप से दंडित अवश्य किया जाये । यदि ऐसा नहीं होगा तो विपक्ष को भी राजनीति करने का अवसर मिलता रहेगा लोगों का विश्वास सरकार से उठता रहेगा ।
अंकिता हत्याकांड को समाचार माध्यमों पर उठाने वाले पत्रकारों को धमकियां मिलने के समाचार भी सामने आ रहे हैं। कोई पत्रकार कह रहा है कि उसके फेसबुक पेज से अंकिता हत्याकांड के संबंध मे अपलोड की गयी वीडियो हटा दी गयी। कोई बता रहा है कि फेसबुक पर अंकिता हत्याकांड की खबरे डालने पर धमकी मिल रही है। ऐसे ही तरह तरह की बातें सामने आ रही है। ऐसे धमकी देने वालो के विरूद्ध पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए और दोषियों को अभिरक्षा में लेकर कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए । अन्यथा ऐसे कृत्य करने वाले तो आये दिन ऐसा करते ही रहेंगे लेकिन इससे न केवल सरकार पर सवाल उठेंगे बल्कि शासन प्रशासन भी संदेह के घेरे मे आयेगा। इसलिए इन धमकी देने वालो को शीघ्र निपटाया जाये। ताकि पत्रकारों के साथ साथ आम जनता भी स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर सके। वरना तो अंकिता को न्याय दिलाने की लडाई मे शामिल सभी संगठनों, लोगो को धमकियां ही मिलने लगेगी। और जनता का आक्रोश सरकार और प्रशासन के विरूद्ध भड़केगा। उदाहरण के लिए विपिन कर्णवाल नाम के एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व अंकिता हत्याकांड पर कुछ अमर्यादित पोस्ट अपनी फेसबुक पर डाली थी। जनता की आवाज इतनी उजागर हुई की इस व्यक्ति को अपनी पोस्ट डिलीट करने के साथ फेसबुक से ही मुंह
छुपा कर भागना पड़ा। जनता की ही असीम उर्जा थी कि आज इसके विरूद्ध पंजीकृत हुआ और आरएसएस को इसे पदोच्युत करना पड़ा।
अंकिता हत्याकांड के संबंध में SIT प्रभारी डीआईजी पी रेणुका DIG Law & Order ने बताया कि पोस्टमार्टम AIIMS में हुआ है, डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम किया है और वीडियोग्राफी हुई है। माननीय न्यायालय की अनुमति से पोस्टमार्टम का वीडियो देखा जा सकता है। अंकिता के संपर्क में जितने लोग थे सबसे पूछताछ की जा रही है। राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है क्योंकि (वंतरा) रिजॉर्ट राजस्व क्षेत्र में है और अंकिता के लापता होने का मामला राजस्व क्षेत्र में दर्ज किया गया था।
सूत्रों के अनुसार एसआईटी टीम को वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले पुराने कर्मचारियों ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसमें इस रिजॉर्ट में कई तरह से अनैतिक कार्यों की जानकारी भी शामिल है। इसी के साथ एसआईटी की एक टीम मेरठ में स्थित दम्पति से पूछताछ के लिए गई है। इस दम्पति के बारे में बताया जा रहा है कि इस दम्पति ने पहले भी आरोपियों के खिलाफ मीडिया और तमाम दूसरी जगहों पर जानकारी दी थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।