शातिर ज्वैलर की करीब 400 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने एक चैंकाने वाला खुलासा करते हुए राजस्थान में जयपुर के एक शातिर ज्वैलर की करीब 400 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश किया है. आयकर विभाग की ओर से इस ज्वैलर बिहारी लाल होलाराम के खिलाफ आर्थिक अपराध न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया गया. मुकदमा दर्ज करवाने बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

ठग ज्वैलर ने 400 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. जांच के बाद मामला हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। ठगी का यह खुलासा आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हुआ है. विभाग की ओर से मारे गए छापों में ज्वैलर के काले कारनामों का खुलासा हुआ. उसके पास से नकली ज्वैलरी और हीरे जवाहरात और संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए और उन्हीं के आधार पर ठगी के इस खेल से पर्दा उठा।

ज्वैलर का हीरे-जवाहरात और गहनों के जरिए ठगी का करोबार कई राज्यों में फैला हुआ है. जानकारी के अनुसार वह नकली हीरे, कम मूल्य के नगीने और गहनों को 10-15 साल तक की गांरटी के साथ बेचता था और ठीक-ठाक माल बेचने के बाद अपना शोरूम बंद कर गायब हो जाता था. कंपनी और नाम सब बदलकर वह ठगी के शिकार लोगों से बच निकलता था. इस तरह उसने कई जगहों पर अपने शो रूप खोले और कारोबार जमने के बाद अचानक उसे बंद कर फरार हो गया।