हरीश मैखुरी
चमोली जिले में चलाए जा रहे छापेमारी और चेकिंग अभियान के अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में कीड़ा जड़ी और अवैध शराब बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैतरणी मार्ग गोपेश्वर में नेपाल मूल के दो अभियुक्तों को 1 किलो 238 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18 लाख रूपए है, वहीं दूसरी ओर थाना गैरसेण पुलिस द्वारा हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की 132 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत लगभग रुपए 70000 है
तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, चमोली का कहना है कि पूरे जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक २ अभियुक्तों को कीड़ाजड़ी के साथ और २ को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।