पाकिस्तानी गोलाबारी से भारतीय सेना के मेजर सहित 4 जवान शहीद

शनिवार को जम्मू के केरी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। गोलाबारी से भारतीय सेना के मेजर और तीन जवान शहीद हो गए। वहीं भारतीय सेना भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। थल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों दोपहर करीब सवा बारह बजे जम्मू संभाग के राजौरी जिले स्थित केरी सेक्टर में गोलाबारी की। कहा, अचानक हुई गोलीबारी में मेजर मोहकर प्रफुल्ल अम्बादास, लांस नायक गुरमेल सिंह और कुलदीप सिंह और सैनिक परगट सिंह शहीद हो गए। जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सेना ने बताया कि 32 वर्षीय मेजर मोहकर महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले थे और परिवार में पत्नी अवोली मोहकर है। वहीं 34 वर्षीय लांस नायक गुरमेल सिंह पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हैं और अपने पीछे पत्नी कुलजीत कौर और एक बेटी को छोड़ गए हैं। तीसरे शहीद जवान 30 वर्षीय गुरमीत सिंह हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे और परिवार में पत्नी रामप्रीम कौर और एक बेटा है। सेना ने कहा शहीद सैनिक भारतीय सेना के बहादुर जवान थे और कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान को याद रखेगा। इसके साथ ही कहा कि भारतीय सेना पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और अपने जवानों की शहादत को जाया नहीं जाने देगी।