UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में अब 29 वां व्यक्ति लोहाघाट का एक शिक्षक धरा गया

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की जांच में #UttarakhandPolice STF को निरंतर सफलता मिल रही है। प्रतिदिन आरोपी पकड़े जा रहे हैं।

आज लोहाघाट से एक बेसिक शिक्षक को अभिरक्षा में लिया गया है। यह 29 वीं गिरफ्तारी है। नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट के एक शिक्षक बलवंत सिंह रोंतेला को पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है। बताया जाता है कि रिजार्ड सामुहिक पेपर लीक प्रकरण में शशिकांत का दाहिना हाथ समझे जाने वाले इस शिक्षक ने 40 से अधिक अभ्यर्थियों को नकल कराई। 

 अब दौर शोशल मीडिया का है। शोशल मीडिया की माने तो उतराखंड में हुऐ भर्ती घोटाला ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़े !! अनुमान है कि उत्तराखंड में करोड़ों का नहीं बल्कि अरबों का हुआ भर्ती घोटाला !!
अधिकतर भर्ती सफेदपोशों के जानकारों और उनसे जुड़े अमीरों को ही मिली बाकी के लोगों को केवल बेवकूफ बनाया गया। विभिन्न विभागों में जितनों की भर्ती होनी थी उससे हजारों गुना ज्यादा लोगों को परीक्षा पेपर 15 से 20 लाख लेकर जानबूझकर बेचा गया। लेकिन जब 15 लाख से 20 लाख रुपए में पेपर खरीदने के बाद भी लोगों के बच्चे पास नहीं हुऐ तो तब जाकर घोटाले के अंदर हुऐ उससे भी खतरनाक दूसरे घोटाले का पता चल सका । ऐसे अभिभावक अब गहरे सदमे में हैं।….. हालांकि जानकारों का कहना है कि कट ऑफ मैरिट भी लागू हुई।