माचिस की 19 तीलियां बनीं बिजली विभाग के लिए आफत

इन दिनों सोशल मीडिया में पीतलनगरी मुरादाबाद में बिजली विभाग के कार्यालय से 19 तीलियों की माचिस गायब होना बवाल ए जान बन गया है। इससे विभाग तप रहा है। देश भर में विभाग की बदनामी होने के बाद अब यह पता किया जा रहा है कि आखिर पत्र किसने लिखा था।

दरअसल हुआ ऐसा कि एई मीटर सुशील कुमार ने अपने कार्यालय से 19 तीली समेत माचिस वापस करने के लिए कार्यालय सहायक को पत्र लिखा, जिसकी प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता को थी। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर पहुंचते ही बिजली विभाग की बदनामी होने लगी। बहस छिड़ गई है। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। इस मामले पर अब विभागीय इंजीनियर चुप हो गए और शिकायती पत्र को गलत करार दिया। अब इसको शरारती तत्व के सुशील कुमार के नाम से पत्र लिखने की बात कही जा रही है।

इंजीनियर सुशील कुमार ने कार्यालय सहायक मोहित के नाम पत्र लिखा, जिसमें जिक्र था कि तीन जनवरी को रात 8ः30 बजे एक माचिस में 19 तीली थीं, जो दफ्तर में मच्छर भगाने के लिए क्वाइल जलाने के लिए रखी थी। खेद का विषय है कि एक फरवरी तक माचिस वापस नहीं की गई। इससे रात में बिजली गुल होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पत्र मिलने के तीन दिन के अंदर माचिस वापस करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस बाबत संपर्क करने पर शुसील कुमार सिंह ने कहा कि यह पत्र डिक्टेशन सिखाने के उद्देश्य से अपने नये कार्यालय सहायक को लिखा गया था। परन्तु अब वायरल होने की वजह से सिरदर्द बन गया है।