डेविस कप : रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी ने भारत को विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह दिलाई

बेंगलुरू: रोहन बोपन्ना और पदार्पण कर रहे एन श्रीराम बालाजी ने एकतरफा मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को ध्वस्त किया जिससे भारत ने डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में आज यहां उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 की विजयी बढ़त के साथ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. बोपन्ना और बालाजी ने फारूख दुस्तोव और संजार फाजीव की उज्बेकिस्तान की जोड़ी को केएसएलटीए स्टेडियम में युगल मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2,6-4, 6-1 से हराया.

मुकाबले में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए उज्बेकिस्तान को हर हाल में युगल मैच जीतना था लेकिन भारतीय जोड़ी ने मेहमान जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. रामकुमार रामनाथन और पदार्पण कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन ने कल क्रमश: तैमूर इसमाइलोव और फाजीव को एकल मुकाबलों में हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी. कल के उलट एकल मुकाबले अब महज औपचारिकता रह गए हैं क्योंकि इनका नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह बेस्ट ऑफ थ्री सेट के होंगे. इस जीत के साथ भारत ने लगातार चौथे साल विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो सितंबर में होगा भारत के अगले प्रतिद्वंद्वी का पता लंदन में ड्रॉ के बाद चलेगा. पिछले तीन साल प्ले ऑफ में उसे सर्बिया (बेंगलुरू में 2014 में), चेक गणराज्य (नई दिल्ली में 2015 में) और स्पेन (नई दिल्ली में 2016 में) जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.