अग्निपथ योजना से लाखों युवाओं के लिए खुले सुनहरे युग में प्रवेश का द्वार, सेना में भर्ती के अवसर हेतु ऐसे करें आवेदन, जाने क्या क्या मिलेगा लाभ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया आवाह्न युवा अपने सुनहरे भविष्य लिए आगे आयें

*अग्निपथ योजना, आनेवाले सालो में लाखो युवाओ की रोजगार की खुले द्वार, जानिए योजना को*

*सेना अग्निपथ भर्ती योजना 2022*

रक्षा मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत के 10वीं 12वीं पास महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना 2022 का शुभारंभ किया है। सेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती किया जावेगा। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश के नौजवानों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का घोषणा किया गया है।

 

*अग्नीपथ भर्ती योजना उद्देश्य*

इस योजना के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला पुरुष उम्मीदवारों को वायु सेना, थल सेना, नौसेना के अंतर्गत अग्निवीर पदों पर नियुक्ति कर देश की सेवा के लिए प्रेरित कर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।

 

*अग्निपथ भर्ती योजना योग्यता एवं पात्रता*

इस योजना के लाभ लेने के लिए इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी योग्यता एवं पात्रता हैं :-

आयु सीमा 17 – 21

नागरिकता भारतीय

योग्यता 10वीं / 12वीं पास

 

*वेतन और अन्य सुविधाएं*

इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को 30000 रुपया वेतन, 44 लाख का बीमा, 4 साल की नौकरी एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जावेगा।

 

*अग्निपथ भर्ती योजना आवश्यक दस्तावेज*

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. मोबाइल नंबर

5. बैंक खाता विवरण

6. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

7. निवास प्रमाण पत्र

 

*अग्निपथ भर्ती योजना रजिस्ट्रेशन तिथि*

प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाला है। देश की सेवा के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन फार्म विभागीय वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

*अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया*

अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत करने वाले बहादुर युवा युवती रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mod.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

*प्रक्रिया*

सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक कर ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन करें।

उसके बाद अग्निपथ भर्ती योजना लिंक को क्लिक करें।

अब अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।

सबमिट बटन को क्लिक करें।

अंत में सबमिट करने के बाद Agneepath Bharti Yojana Form का प्रिंट आउट कर ले।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया आवाह्न युवा अपने सुनहरे भविष्य लिए आगे आयें

भारत देश के इच्छुक नौजवान महिला पुरुष अभ्यार्थी Agneepath Bharti Yojana Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Agneepath Scheme 2022 के माध्यम से देश के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है।अग्निपथ योजना से सेनाओं में युवा शक्ति होगी, फिटनेस स्तर और बेहतर होगा।

वर्तमान में सेनाओं की औसत आयु 32वर्ष है,इस योजना के लागू होने से यह घटकर 24 से 26 वर्ष हो जाएगी।

अग्निवरों के लिए अच्छा वेतन पैकेज मिलेगा,उच्च कौशल संसाधन भी उपलब्ध होंगे और एग्ज़िट के समय अच्छी राशि दी जाएगी।#अग्निपथ
जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।
पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
____________________________
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए
____________________________
Total = 23,43,160 रुपए
आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।
उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।
सोचिए 24 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।
👉 आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि सही जानकरी दीजिए।
#राष्ट्र #देश #रक्षा #सुरक्षा #रोजगार #नौकरी #बेरोजगारी #युवा #राष्ट्रवादी #राष्ट्रहित
सेना मे भर्ती होने की उम्र 21 साल है। ओर 17 साल से लड़का तैयारी करता है फिर जिन को सेना मे जाकर अपना कैरियर बनना है उनके लिए क्या यह मौका नही है। ओर जो सेना मे नही जाना चाहते हैं और देश के लिए अपनी सेवा देना चाहते हैं क्या उनके लिए यह मौका नही है।
मेरे हिसाब से यह प्रत्येक नौजवान चाहे वह भारत उच्च प्रशानिक सेवा मे जाना चाहता है या डॉक्टर बनना चाहता है या इंजीनियर बनना चाहता है उसके लिए सरकारी नौकरी पाने से पूर्व यह सेवा देना आवश्यक हो। ताकि उसको पता रहे कि हमारे जवान किस कठिन परिस्थितियों मे सीमाओं की रक्षा करते हैं।

🧐

*अग्निपथ अग्निवीर योजना पर उठे प्रत्येक सवाल का सकारात्मक जवाब:*

Q. क्या सरकार सेना की सारी भर्ती की जगह अग्निवीर ही लेगी?
उत्तर – नहीं…. सेना की अन्य भर्तियाँ पहले की तरह ही रहेंगी… अग्निवीर बस एक नया Option है. आपको NDA, OTA करके अफसर बनना हो तो आप बन सकते हैं…. अग्निवीर एक एंट्री level का option है. हाँ यह जरूर है कि पहले की तरह सीधी भर्ती की जगह अग्निवीर से होगी.

Q. क्या इस भर्ती में सेना के शारीरिक और अन्य मापदंडो का ध्यान रखा जाएगा??
उत्तर – जी बिल्कुल, जो भी शारीरिक, मानसिक, मेडिकल, पढ़ाई लिखाई के मापदंड आज हैं, वही सब इस भर्ती पर भी लागू होंगे.. उनमे कोई ढीलाई नहीं होगी.

Q. चार साल की सर्विस के बाद क्या होगा?
उत्तर – जो लोग चुने जाएंगे, उनका फिर से एक test जैसा होगा, उनकी पिछली 4 साल की performance को देख कर 25% जवानों को Permanent नौकरी मिलेगी, अन्य को एकमुष्ट राशि दे कर वापस भेज दिया जाएगा. इन जवानों को आगे शिक्षा के लिए उपयुक्त option मिलेंगे, CAPF में भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, राज्य पुलिस भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, और साथ ही प्राइवेट नौकरी और अपने व्यवसाय का option तो है ही.

Q. क्या यह योजना पेंशन का पैसा बचाने के लिए लायी गयी है??
उत्तर – पेंशन का पैसा बचाना एकमात्र उद्देश्य नहीं है…. योजना का उद्देश्य है बेहतर लोगों को भर्ती करना… और other Ranks में भी Short Service Commission जैसी व्यवस्था बनाना…. ताकि लोग सेना से जुड़ें, सेवा दें, कुछ समय बाद Permanent हो सकते हैं, अन्यथा बाहर option देख सकते हैं. सेना का उद्देश्य पेंशन बचाना नहीं है….. इतने लोग भर्ती होंगे, उनकी ट्रेनिंग का खर्च, उनकी सैलरी और एकमुष्ट राशि का खर्च भी आएगा ही… वो भी चार साल में, और उसके बाद हर साल…. उसे आप कैसे अनदेखा कर रहे हैं??

Q. भर्ती के बाद चार साल में से जवान 9 महीने तो छुट्टी पर रहेगा… ऐसे में वो क्या युद्ध लड़ने को तैयार होगा?

उत्तर – ये तो अभी के भर्ती में भी है ना??? सेना साल में 3 महीने की छुट्टी हर जवान और अफसर को देती है… अग्निवीरों को भी मिलेगी ही. कारगिल के युद्ध में कई जवान तो पहली पोस्टिंग में ही युद्ध के मैदान में उतर गए थे…. क्या उन्होने कम बहादुरी दिखाई थी??

सेना की ट्रेनिंग पर सवाल मत उठाईये, वो एक साधारण से लड़के को कुछ ही महीनों की ट्रेनिंग से एक महामानव बना देती है… अगर विश्वास नहीं तो कारगिल में बलिदान हुए और वीरता चक्र पाए लोगों की लिस्ट उठा कर देखिये….. सैकड़ो ऐसे थे जिनकी service 4 साल से कम थी…. गलवान में बहादुरी दिखाने वाले कई जवान तो 1-2 साल की service वाले ही थे…. उन्होने क्या कम बहादुरी दिखाई थी???

Q. 4 साल की service वाला जवान क्या युद्ध में उतनी प्रतिबद्धता दिखा पायेगा जो एक रेगुलर commission वाला जवान या अफसर दिखाता है?

उत्तर – यह बड़ा अजीब सा सवाल है…. और दुःख की बात है कि यह सेना के लोग ही उठा रहे हैं.

क्या एक अग्निवीर सैनिक, जो सीमा पर तैनात होगा… वो पाकिस्तान या चीन कि तरफ से गोली चलने पर वहाँ से भाग जायेगा?? या उसकी ऊँगली ट्रिगर नहीं दबा पाएगी?? या उसका निशाना नहीं लगेगा… क्योकि वो 4 साल की service वाला है?? या वो आतंकवादी पर गोली नहीं चलाएगा…. किसी mission पर नहीं जाएगा…. क्यूंकि वो 4 साल वाला है???

ऐसे ही सवाल Short Service Commission वाले और Territorial आर्मी वालों पर भी उठते हैं… लेकिन इन लोगों ने समय समय पर दिखाया है कि इनका योगदान रेगुलर commission वालों से कहीं कम नहीं है……. अगर दुश्मन हमला करेगा तो अग्निवीर भी उसी बहादुरी से लड़ेगा जैसे अन्य लड़ेंगे……. उन पर सवाल उठा कर आप जवान या योजना की बेइज्जती नहीं कर रहे, बल्कि सेना की सीख और ट्रेनिंग को बदनाम कर रहे हैं.

Q. 4 साल की service के बाद जो लड़के वापस आएंगे, तो नक्सली या गैंगस्टर बन जाएंगे.
उत्तर – वैसे तो ऐसे सवाल उठाने वालों को जवाब नहीं बल्कि एक झापड़ लगना चाहिए… लेकिन चलिए जवाब ही देते हैं. आपको ऐसा क्यों लगता है कि ये जवान नक्सली या गैंगस्टर बनेंगे??? क्या उनके साथ कोई अन्याय हो जायेगा??? क्या उन्हें सरकार बेवजह निकाल रही है, जो वो बदला लेने के लिए ऐसे कदम उठाएंगे?? पहले दिन से सबको पता है कि 75% लोग वापस जाएंगे…. आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वापस जाना ही पड़ेगा.

और सबसे बड़ी बात… आज तक कितने सेना वाले नक्सली या गैंगस्टर बन गए हैं?? कोई data हो तो कृप्या share करें… अन्यथा अपनी चोंच बंद रखें.

Q. सेना को ऐसी योजना की क्या जरूरत है??
उत्तर – नयी global परिस्थिति, नये समीकरण, नये तरह के challenges से लड़ने के लिए इस तरह की योजना की जरूरत है. हम 2.5 मोर्चे की लड़ाई की बात करते हैं… लेकिन ऐसी लड़ाई के लिए सेना को युवा रहना होगा, lean and mean रहना होगा… Cost Effective रहना होगा… ज्यादा से ज्यादा trained resource जल्दी से जल्दी उपलब्ध होने होंगे…..आधे मोर्चे से लड़ने के लिए देश के भीतर भी एक Resources की layer होनी जरूरी है… जो समय आने पर लड़ सके…

वहीं सेना एक अन्य समस्या से भी जूझ रही है…. Service के दबाव और तनाव से जनित दुर्घटना और आत्महत्या जैसी प्रवृति का बढ़ना…. ऐसी योजनाओं से कहीं ना कहीं यह दबाव कम ही होगा.

सबसे बड़ी बात…. यह योजना युवाओ को सेना से जोड़ने की प्रर्किया को आसान ही करेगी….. हर साल 40-45 हजार युवा सेना से जुड़ेंगे….10 साल में हमारे पास हमारी सेना का लगभग 30% का resource pool होगा… जो Army से trained होगा… बेशक वो कोई business कर रहा हो, पुलिस में हो, CAPF में हो… लेकिन Army की ट्रेनिंग और strategic सोच उसके साथ जिंदगी भर रहेगी….. ये लाखो लोग समाज और देश के लिए उपयोगी ही होंगे.

Q. चार साल के बाद अग्निवीर को सरकार बेसहारा छोड़ देगी?
उत्तर – ऐसा नहीं है. आप इसको एक अलग तरह के शिक्षा कोर्स की तरह समझिये. आज भी लाखो बच्चे हर साल इंजीनियरिंग, बीएड जैसे कोर्स में दाखिला लेते हैं… लाखों खर्च करते हैं…. Btech BE के चार साल, या बीएड के 2 साल बाद कितनो की नौकरी लगती है??? फिर वो बच्चे क्या करते हैं???

अग्निवीर बच्चो को ग्रेजुएशन कराया जाएगा… ट्रेनिंग मिलेगी, army का माहौल और काम करने का अनुभव मिलेगा…. उच्च तकनीकी ज्ञान, strategic समझ, टीम management, stress management जैसा ज्ञान मिलेगा….. साथ में 4 साल सैलरी मिलेगी…. एकमुष्ट लाखों रूपए मिलेंगे… उसके बाद 25% को सेना रख लेगी… अन्य के लिए CAPF, राज्य पुलिस, प्राइवेट नौकरी और अपना बिज़नेस का विकल्प तो है ही….

तो बताइये कौन बेसहारा हुआ…. लाखों रूपए फूंक का Btech कर 10-15 हजार की नौकरी करने वाला.. या अग्निवीर सैनिक??

Q. अग्निवीर योजना से किसी ख़ास मजहब वालों को फायदा होगा??
उत्तर – ऐसे सवाल उठाने वालों की मूर्खता की कोई सीमा नहीं….. इस योजना में आपके प्रदर्शन के हिसाब से एंट्री मिलेगी.. ना कि आपके धर्म या मजहब के हिसाब से…. ये कोई आरक्षण योजना नहीं है…. आप में दम है तो entrance निकालिये और भर्ती हो जाइये. बाकि ऐसे सवाल उठाने वालों से पहले data मांगा कीजिये…. जो वो कभी देंगे नहीं.

Q. मेरा army में जाने का सपना टूट गया… मुझे पेंशन नहीं मिलेगी तो मैं क्यों जाऊं?
उत्तर – कोई सपना नहीं टूटा है… आप मेहनत कीजिये, भर्ती हो जाइये… फिर चार साल जबरदस्त काम कीजिये, अपना josh जूनून दिखाइए… ताकि सेना आपको 25% लोगों में शामिल कर permanent कमिशन देने पर मजबूर हो जाए… फिर लीजिये पेंशन और अन्य लाभ… किसने रोका है आपको??
इस सन्देश को सभी समूह में भेजने की कृपया करे जी। केवल जागरूकता ही भृमित युवाओं को रोक सकती है।

विश्व संवाद केंद्र जिला मानेसर