कोरोना मेडिकल आपदा में मौजमस्ती करने पहाड़ आने वालों को लौटना होगा बैरंग?

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी, स्वास्थ्य एवं गृह सचिव श्री नितेश झा के साथ आपात बैठक ली। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जनता कफ्र्यू को 31 मार्च, 2020 तक जारी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस अनुभवों और उसकी भयावहता को देखते हुए, आज राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के अन्तर्गत हमारी अन्तर्राज्जीय परिवहन सेवा और राज्य के अन्तर्गत सार्वजनिक परिवहन सेवा को प्रतिबन्धित किया जा रहा है। दूसरी बात जो राज्य में हमारी आवश्यक सेवाएं हैं, चाहे स्वास्थ्य सम्बन्धी हों, खाद्य सम्बन्धी हों और अन्य जो भी अन्य आवश्यक सेवाएं हैं वो उपलब्ध रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी। सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। सभी प्रदेशवासियों से यह भी अनुरोध है कि वो अपने शहर, अपने मुहल्लों को न छोड़ें। जो गांव के लोग हैं वो अपने गांव से बाहर न निकलें। जब बहुत जरूरी हो, तभी गांव से बाहर निकलें। आगामी 31 मार्च, 2020 तक के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
मैं प्रदेशवासियों से यही कहना चाहूंगा कि हमारे पास कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे ज्यादा समर्थ तरीका एक यही कि सामाजिक दूरी बनाए रखें। यही इसका सबसे बड़ा बचाव है। राज्य में सभी जगह प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट में है। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को स्वीकार किया, अपना समर्थन किया है, उसी प्रकार अपने देश के बचाव के लिए, अपने राज्य के बचाव के लिए, अपने घर-परिवार के बचाव के लिए वो निश्चित रूप से सरकार का सहयोग करेगी। जनता कफ्र्यू आज पूरी स्वेच्छा से देश में लागू हुआ, अब पूरे राज्य में कफ्र्यू केवल आवश्यक सेवाओं के लिए खुला रहेगा, अब पूरे राज्य में कफ्र्यू 31 मार्च तक लागू रहेगा।
हमारे राज्य में जितने भी रजिस्टर्ड मजदूर हैं, उनके खाते में एक हजार रूपये डालेंगे ताकि उनको खाद्यान्न की दिक्कत न रहे। मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कोई भूखा न रहे सरकार इसकी व्यवस्था करेगी। सैनेटाईजेशन की कार्यवाही पूरे राज्य में गतिमान है। राज्य के संस्थान एवं सरकार इकाईयों ने व्यापक सैनेटाईजेशन का कार्य कर रही है। जनता से मैं यही कहना चाहूंगा कि सरकार विश्वभर के विशेषज्ञों की राय एवं अनुभवों के आधार पर निर्देश दे रही। आप उन परामर्शों को ध्यान से पढ़िए, अखबारों में, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, आदि द्वारा जो भी समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें। मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं जो भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं, राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं उनसे कहना चाहता हूं वही अधिकृत खबरें प्रकाशित करें। यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं, उनके साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।दिल्ली  आदि शहरों से जिन लोगों ने सोचा था कि शिमला में जाकर पिकनिक ही मना लें… लेकिन वहाँ की सरकार के कड़क प्रशासन ने करीब 600 गाड़ियों में यहां आये लोगों को अपने राज्य की सीमा में घुसने नहीं दिया, बॉर्डर से ही बैरंग कर दिया… इस प्रबंधकीय व्यवहार के लिए हिमाचल सरकार की सराहना  की जानी चाहिए… अब उत्तराखंड, हिमाचल और मथुरा-वृंदावन का प्रशासन भी इस व्यवहार को अपना ले, संक्रामक से सुरक्षा को बल मिले..  सौजन्य – वी. जे. अधिकारी 

इधर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने भी 31 मार्च तक रेल गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया है। उत्तराखंड में भी कोरोना केस वाले क्षेत्रों में लॉक डाउन की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठ कर इस आशय का परामर्श दिया। और सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से संयम बरतने आपाधापी नहीं करने और भयभीत नहीं होने की अपील की है साथ ही उन्होंने इस मेडिकल आपदा के समय सरकार की एडवायजरी में सहयोग करने और भीड़ भाड़ से दूर रहने की सलाह दी है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी से अपील की है कि जो जिस शहर में है अपने ही शहरों में  रहें और कुछ दिनों घर के अंदर ही रहें। यह मेडिकल आपदा अवकाश छुट्टियों में मौज मस्ती करने के उद्देश्य से नहीं किया गया है, यह संक्रमण से बचाव के लिए है, यदि हम भीड़ भाड़ में पहाड़ों की ओर या घरों की ओर रुख करते हैं तो इससे करोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है।-सौजन्य -हरीश मैखुरी 

#Fight_against_covid_19

पूरी दुनिया ये मान कर बैठी है कि भारत मे थर्ड और फोर स्टेज शुरू होने वाला है। औऱ फिर भारत की स्थिति चीन और इटली से भी बदतर होगी।

*आज रविवार 22मार्च जनता कर्फ्यू’ का दिल से समर्थन…*
*प्रधानमंत्री देश के साथ,*
*हम प्रधानमंत्री जी के साथ!*
*ये “कर्फ्यू” नही केयर फॉर यू है*
*”समझदार” बनिये*
*”जिम्मेदार” बनिये*
*”हिस्सेदार” बनिये*
*IndiaFightsCorona*

क्योंकि हमको पता कि ये आज का नया भारत है। जो विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, सिलिकॉन वैली में राज करता है, विश्व में शीर्ष कंपनियों के शीर्ष पर होता है, अंतरिक्ष मे सबसे सफलतम राष्ट्र है, दुश्मन को घर मे घुसकर मारता है।

कोरोना के मामले में भी अब तक भारत सबसे सफलतम देश रहा है और जैसी जागरूकता देश मे देखने को मिल रही है हम एक विजेता की तरह निकल कर रहेंगे।-सौजन्य – गणेश रावत