क्या होता है जब हम संस्कार नहीं करते?

डाॅ हरीश मैखुरी

उपरी तौर पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सोलह संस्कार सभ्य समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सुसंस्कृत बनाने की पद्धति है। परन्तु वास्तव में आत्मा संस्कारित होती है और संस्कार सदैव साथ रहते हैं। इसीलिए सोलह संस्कार करने चाहिए। संस्कारवान व्यक्ति मरणोपरांत भी सूकर कूकर की योनि में नहीं पड़ता। बिना संस्कार के व्यक्ति को साक्षात् पशु पुच्छ विहीनं कहा गया है । संस्कार इस लोक में मंगलकारी और और परलोक में पाप हारी है। आत्मा शरीर छोड़ने के बाद कर्मों की भागी बनती है जिसे हम प्रारब्ध, कमाई या अपना पूर्व जन्मों का खाता कह सकते हैं। परन्तु जिस व्यक्ति के सोलह संस्कार हो जाते हैं और वह कर्मनाशा नदी में स्नान करने के बाद बदरीनाथ के दर्शन कर लेता है उसके संचित पाप नष्ट हो जाते हैं और वह मात्र सुसंस्कृत प्राणी रह जाता है और बैकुंठ धाम का अधिकारी बन कर उसकी मुक्ति हो जाती है। जिस व्यक्ति के संस्कार नहीं होते वह 84 लाख भुक्ति जुग्क्ति योनियों के फेर में फंस जाता है और मनुष्य जैसी चेतन योनि में मिला अमूल्य अवसर भी सांसारिक भोगों में रह कर खो देता है।

Dr. Harish maikhuri

By seeing, it appears that the Sixteen Sanskar is the method of cultivating a civilized society to make every person cultured. But in fact the soul is ceremonized and the samskaras always live together. That is why sixteen rites should be performed. Even after the postmortem, a cultured person does not get into the vagina of the cough. The person without a ritual is said to be without an animal tail. Sanskar is bad in this world and the sin is lost in the world. After the soul leaves the body becomes part of the deeds which we can say, the earnings, or the account of our previous lives. But the person who gets sixteen rites and after seeing a bath in the river Karmnasa, after visiting Badrinath, his accumulated sin is destroyed and he remains only a cultured person, and becomes the liberation of Bekundh Dham is. The person who does not have a ritual, 84 lakhs of rupees are trapped in the vagina, and the priceless opportunity found in animate vagina such as man also loses in the worldly pleasures.