विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार तहसील में पटवारी पंकज चैधरी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी पर दाखिल खारिज के लिए दस हजार रुपये लेने का आरोप है। शिवालिक नगर निवासी राजेश यादव की शिकायत पर शुक्रवार सुबह दस बजे विजिलेंस की टीम तहसील पहुंची। विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लेखपाल पंकज चैधरी को राजेश से पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बंद कमरे में लेखपाल से लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद टीम पटवारी को गिरफ्तार कर देहरादून ले गई।

विजिलेंस टीम के अधिकारी ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए पटवारी पंकज चैधरी दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। राजेश यादव लंबे समय से दाखिल खारिज कराने के लिए तहसील के चक्कर काट रहा था। दाखिल खारिज के नाम पर वह पहले भी पटवारी को दस हजार रुपये दे चुका था। लेकिन पटवारी ने दाखिल खारिज नहीं की और दस हजार रुपये और मांग रहा था।