आतंकवादियों के निशाने पर उत्तराखंड! हाल के दिनों में तीन आतंकवादियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा ऐजेंसियां चौकन्नी

उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए झबरेड़ा क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी आतंकी हारिस को दो दिन पहले गिरफ्तार किया। आतंकी हारिस के स्वजन से स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ की। करीब सात साल से वह देवबंद के दारुल उलूम मदरसे में अपने दो भाइयों के साथ पढ़ाई कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी एटीएस ने रुड़की निवासी एक और आतंकी मदस्सिर को गिरफ्तार किया था।

उप्र एटीएस की टीम ने सहारनपुर क्षेत्र के जहीरपुर गांव निवासी आस मोहम्मद और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी हारिस को गिरफ्तार किया था। एटीएस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई थी। बताया गया कि इनके एक आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध थे। इनकी फोन पर कई बार बातचीत भी हुई थी। कुछ दिन पहले उप्र एटीएस की टीम ने इसी संगठन से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद आस मोहम्मद और हारिस के नाम सामने आए थे।

खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर पूछताछ की
इनके पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को झबरेड़ा थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ की। इसके अलावा उसके संपर्क में रहने वाले युवकों से भी जानकारी ली। झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि हारिस के पिता मुफ्ती वसीम सहारनपुर क्षेत्र के एक मदरसे में मुफ्ती थे। कई साल से हारिस उनके साथ ही रहता था।

विशेष समुदाय के प्रवासी भीड़ में अचानक वृद्धि होने से हाल के वर्षों में सैकड़ों मदरसे, मस्जिदें मजार और आबादी का : जनसांख्यिकीय बदलाव उत्तराखंड में देखा जा रहा है। यहां के जंगलों में तेजी से मजार बन रहे हैं। देहरादून शहर के चारों ओर के जंगलों में तेजी से मजार उगाये जा रहे हैं। जिन से लव जिहाद और रेकी की शिकायतें भी आ रही है कुछ संगठन मजारों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं। 

उत्तराखंड में जनसांख्यिकीय असंतुलन राज्य की सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। सुरक्षा एजेंसियां ​​इस बात से चिंतित हैं कि नेपाल की सीमा से लगे राज्य के विशिष्ट क्षेत्रों में एक समुदाय आबादी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिसे समस्या भी खड़ी हो सकती है।

उत्तराखंड के कई जिलों में समुदाय विशेष की जनसंख्या में अचानक आई तेजी के पीछे की षड्यंत्र को समझते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य के गृह मंत्रालय को अलर्ट कर दिया था। 

इन परिस्थितियों के आलोक में, सुरक्षा एजेंसियों ने इस साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी दी गई थी।

अध्ययन में, ‘कमजोर क्षेत्रों’ को निर्दिष्ट किया गया था। आश्चर्यजनक रूप से, जिलों में जनसांख्यिकीय बदलाव को वर्तमान स्थिति के बजाय 2011 की जनगणना का उपयोग करके प्रस्तुत किया गया था, और यह देखना चौंकाने वाला था कि एक दशक पहले, इन स्थानों पर बसने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या 2.5 गुना बढ़ गई थी।

सुरक्षा एजेंसी की ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कुमाऊं के तीन इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया था. ये क्षेत्र हैं उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़। इन क्षेत्रों में पिथौरागढ़, धारचूला और जौलजीवी के दो शहरों को ‘अत्यंत संवेदनशील’ श्रेणी में टैग किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 10 वर्षों में शरणार्थियों की आड़ में बड़ी संख्या में एक समुदाय को इस कॉरिडोर से घुसपैठ कराने के लिए प्रेरित किया गया है। संभवतः इसी के चलते उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक द्वारा संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए जाने के पहले से ही निर्देश जारी किए गए हैं।