उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू, मुख्यमंत्री वर्चुअली जुड़े, दिवंगत विधायकों को श्रध्दांजलि दी गई

हरीश मैखुरी

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह जीना, पूर्व विधायक श्री के सी पुनेठा, श्री सुन्दरलाल मंद्रवाल, श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी और श्री तेजपाल सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना जी युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री के सी पुनेठा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि  वे बहुत जुझारू व सहनशील व्यक्तित्व के थे।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अत्यंत विनम्र और सज्जन थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2002-03 में एक आंदोलन के दौरान उन्हें गम्भीर चोट लगी तो मैखुरी जी ने उनका हाथ पकड़ कर अस्पताल जाने को कहा।  

पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल मंद्रवाल जी विनम्रता और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व थे। वे सच्चे मायनों में गांधीवादी थे। उनमें कोई अहम नजर नहीं आता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री तेजपाल सिंह पंवार सीधी और सपाट बात करते थे। उन्होंने कभी असत्य का सहारा नहीं लिया।

सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा की बैठक की. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने की अपील की. साथ ही कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिवसीय बिजनेस तय किया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन शुरू होते ही कोविड-19 में हम सब को छोड़ कर गए विधायकों और पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी.

  • सुरेंद्र सिंह जीना, सल्ट विधायक.

  • अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पूर्व विधायक, कर्णप्रयाग.

  • सुंदर लाल मंडवाल, पूर्व विधायक.

  • कृष्ण चंद्र पुनेठा , पूर्व विधायक.

  • तेजपाल पवार, पूर्व विधायक.

सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के बाद पांच विधेयकों को सदन पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद अनुपूरक बजट की मांगों का प्रस्तुतीकरण सदन में किया जाएगा.

  1. उत्तराखंड लोक सेवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2020.

  2. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 संशोधन विधेयक 2020.

  3. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक 2020.

  4. उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधायक 2020.

  5. उत्तराखंड विनियोग 2020-21 अनुपूरक विधायक 2020.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए 2 दिन का बिजनेस तय किया गया है. इस दौरान प्रश्नकाल भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अबतक विधायकों की ओर से 484 प्रश्न पूछे हैं. तो वहीं, मंगलवार शाम को कार्य मंत्रणा की बैठक की जाएगी, जिसमें आगे का बिजनेस किया

 

उत्तराखंड विधानसभा में 21 जून 2018 (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से अनवरत जारी योग श्रृंखला का 31वाँ कार्यक्रम कल विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा की गयी ।इस अवसर पर कई मंत्रीगण एवं मा०विधायक भी मौजूद रहे