उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। सुबह 11 बजे बोर्ड के सभापति आरके कुंवर रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार दसवीं का रिजल्ट 73.6 प्रतिशत रहा। जबकि 12 वीं का रिजल्ट 78.89 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं में एनटीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी ने 98.40 फीसदी अंक और 12वीं में आदित्य घिल्डियाल एसवीएमआईटी गंगनाली श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल ने 95 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश भर में टॉप किया।

बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाइस्कूल में 1,53,814 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,48,231 जबकि व्यक्तिगत 5583 थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 1,33,417 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,25,087 जबकि व्यक्तिगत 8330 परीक्षार्थी शामिल थे।

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल में 68.76 फीसदी छात्र और 78.5 फीसदी छात्राएं और इंटर में 75.56 फीसदी लड़के और 87.07 फीसदी लड़कियां पास हुईं। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले के 80.08 फीसदी छात्रों और इंटर में बागेश्वर के 87.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड में टॉप किया है।

12वी में तीसरे नंबर पर हरिद्वार की मेघा है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 73.67 प्रतिशत, लड़के 68.76 प्रतिशत व लड़कियां 78.51ः पास हुई हैं। वहीं, इंटर में 78.89 प्रतिशत कुल परीक्षा फल रहा जिसमे 75.56 प्रतिशत लड़के व 82.07 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की। लड़कियों ने फिर बाजी मारी है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।