धर्म और पंथ का अन्तर समझना सबके लिए आवश्यक

हरीश मैखुरी

धर्म धृ धातु से बना है। जिसका अर्थ है धारण करना। अर्थात प्राण तत्व को धर्म कहा गया है, प्राण ही सत्य है। सत्यं धार्यते इति धर्मान्। दया धर्म का मूल है। अधर्म मूल अभिमान। इस दृष्टि से धर्म तो एक ही है, सत्य सनातन धर्म। यह एक विशुद्ध वैज्ञानिक जीवन चर्या है। जिसमें मनुष्य के लिए प्रकृति के साथ तादात्म्य स्थापित करने के सास्वत नियम हैं। शेष सभी गुरू पंथ हैं और इनके फालोअर यानी पिछलग्गू। इसा मूसा बौद्ध जैनी ये सब पंथ हैं धर्म नहीं। रही बात सिक्खों की तो ये सनातन धर्म रक्षार्थ पंजप्यारे हमारी सेना है और सनातन धर्म  का अभिन्न अंग है। कुछ मंद मति हमारे सरताजों को सिक्ख धर्म कहने या अलग देखने की भूल करते हैं। नागा सन्यासी भी धर्म रक्षार्थ फौज है पंथ नहीं। 

भगवान नारायण जी धर्म मूर्ति कहे गये हैं वे ही शास्वत सत्य हैं। वे ही कारणों के कारण सत्य असत्य से उपर नित्य लीलालीन प्रब्रह्म हैं, अनंत अखंड अपरंपार जगत आधार हैं।  उन्हीं से सृष्टि है। जय नारायण जी की सरकार । 

Harish makhuri

Dharma is made of truth . Which means holding. That is, the life element is said to be the religion, only life is the truth. It’s only one which is  Satya Sanatan Dharma. Mercy is the root of religion. Unrighteous original pride Religion is the only one in this sense, the truth is the eternal religion. This is a purely scientific career. In which for humans there is a general rule for establishing identities with nature. The rest are all Guru sect and their phalor Isha Musa Buddhist Jaini These are all creed religion. This is the eternal religion of the Sikhs and it is an integral part of the Sanatanis. Some modest mistakes make us forget to say our religion or to look different. 

Lord Narayana ji is said to be the idol, he is the only true truth. Because of the same reasons, the truth is the continuous lilacine prabrahma above the untrue, the infinite eternal non-existent universe is the basis. There is creation from them. Jai Narayan ji’s government.