उत्तराखंड मूल के दो आईएएस बने सचिव मुख्यमंत्री, महेंद्र भट्ट ने दिया मुख्यमंत्री को बद्रीनाथ सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह आज हरिद्वार महाकुंभ की पेशवाई में हुए सम्मिलित

✍️हरीश मैखुरी

कल शाम को जहां मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने पर्वतीय पृष्ठभूमि के दो आइएएस अधिकारीयों को मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव बना दिया है। इनमें से अमित नेगी पहले से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हैं जबकि शैलेश बगोली को उनके अनुभव और कार्य शैली और स्वच्छ छवि को देखते हुए नयी भूमिका दी गयी है।वहीं बड़ा समाचार ये है कि आज बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट  मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत से मिले और विधायक महेंद्र भट्ट ने तीरथसिंह रावत के लिए सीट छोड़ने का प्रस्ताव किया है। महेंद्र भट्ट ने इसे सीमांत क्षेत्रों के विकास की दिशा में आवश्यक बताते हुए कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत के लिए बद्रीनाथ सीट का प्रस्ताव करते हैं। 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।
ब्रेकिंग हरिद्वार — उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत पहुँचे हर की पौड़ी।

निरंजनी अखाड़े के साधु संतों से ब्रह्मकुंड पर मिले सीएम तीरथ।

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज , अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और रविन्द्रपुरी महाराज से मिले सीएम, गँगा आचमन कर संतो का लिया आशीर्वाद। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी 

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय।।

कुंभ मेला-2021 के पहले शाही स्नान के पावन अवसर की समस्त प्रदेशवासियों, और कुंभ में स्नान के लिए देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

 अपडेट :- भाजपा की चिंतन वैठक व कार्य समियी की बैठक स्थगित 11मार्च से होनी थी चिंतन बैठक