केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने दी महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं

ग्यारहवें जोतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी व रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में तीर्थ पुरोहितों व वेद पाठियो ने पंचांग पूजा के साथ घोषित की गयी है, भगवान केदारनाथ के कपाट भगवान बद्रीनाथ के कपाट से एक दिन पूर्व 17 मई मंगलबार को 5 बजे सुबह मेशलग्न में खुलने तय हुआ है । 13 मई को बैरवनाथ की पूजा अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ की चल विग्रह की पंचमुखी खोली ओम्कारेश्वर मन्दिर उखीमठ से 14 मई को अपने बैराग्य धाम केदारपूरी को निकलेगी ।बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली पर प्रथम पड़ाव पर फाटा दूसरे पड़ाव 15 मई को गौरीकुंड व तीसरे पड़ाव 16 मई को केदारधाम में पहुचेगी। 17मई को सुबह 5बजे बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रदालुओ के खोल दिये जायेंगे।कपाट तिथि घोषित होते हुए पूरी केदारघाटी में यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाती है ।

      उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड वासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सुख, शांति और समृद्धि के रूप में आप सभी को भगवान शिव का आशीष प्राप्त हो, यही मेरी मंगलकामना है।आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में आचार्यगणों, वेदपाठियों एवं तीर्थपुरोहितों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है। ‘देवभूमि’ उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धामों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई, 2021 को प्रातः 05:00 बजे विधि-विधान एवं पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले जाएंगे। सभी श्रद्धालुओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।