*।। ॐ ।।* 🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द……………………5126
विक्रम संवत्…………………..2081
शक संवत्……………………..1946
रवि………………………..दक्षिणायन
मास…………………………..आषाढ़
पक्ष……………………………..कृष्ण
तिथी…………………………..द्वादशी
प्रातः 07.11 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
सूर्योदय (इंदौर)….प्रातः 05.46.11 पर
सूर्यास्त (इंदौर)….संध्या 07.16.39 पर
सूर्य राशि……………………….मिथुन
चन्द्र राशि……………………….वृषभ
गुरु राशि…………………………वृषभ
नक्षत्र…………………………..रोहिणी
रात्रि 04.06 पर्यंत पश्चात मृगशीर्ष
योग……………………………….शूल
प्रातः 08.59 पर्यंत पश्चात गंड
करण……………………………तैतिल
प्रातः 07.11 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु………………………(शचि) ग्रीष्म
दिन…………………………….बुधवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
03 जुलाई सन 2024 ईस्वी ।
👁🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.30 से 02.11 तक ।
🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मिथुन* 04:32:43 06:46:26
*कर्क* 06:46:26 09:02:36
*सिंह* 09:02:36 11:14:24
*कन्या* 11:14:24 13:25:04
*तुला* 13:25:04 15:39:42
*वृश्चिक* 15:39:42 17:55:52
*धनु* 17:55:52 20:01:28
*मकर* 20:01:28 21:48:35
*कुम्भ* 21:48:35 23:22:08
*मीन* 23:22:08 24:53:20
*मेष* 24:53:20 26:34:04
*वृषभ* 26:34:04 28:32:43
🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक……………………3
🔯 शुभ रंग……………………..हरा
💮 *चौघडिया :-*
प्रात: 07.29 से 09.09 तक अमृत
प्रात: 10.49 से 12.30 तक शुभ
दोप 03.50 से 05.30 तक चंचल
सायं 05.30 से 07.10 तक लाभ
रात्रि 08.30 से 09.50 तक शुभ ।
💮 *आज का मंत्र* :-
॥ ॐ गजेशाय नम: ॥
*संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (सप्तमोऽध्यायः – ज्ञानविज्ञानयोग:) -*
बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम् ।
बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम् ॥७- १०॥
अर्थात :
हे अर्जुन! तुम सम्पूर्ण भूतों का सनातन बीज मुझको ही जानो । मैं बुद्धिमानों की बुद्धि और तेजस्वियों का तेज हूँ॥10॥
🍃 *आरोग्यं :*-
*गिलोय के औषधीय गुण : -*
*2. डेंगू -*
डेंगू होने पर दो से तीन चम्मच गिलोय जूस (Giloy juice) को एक कप पानी में मिलाकर दिन में दो बार खाना खाने से एक-डेढ़ घंटे पहले लें। इससे डेंगू से जल्दी आराम मिलता है।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जल्दबाजी न करें। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी। जोखिम न लें।
🦀*राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। थकान व कमजोरी रहेगी। किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी।
.🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। दुष्टजनों से सावधान रहें। प्रमाद न करें। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
👩🏼🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय होगी। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
मेहनत अधिक होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। मानसिक बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
व्यापार लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। प्रमाद न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। लाभ में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।
.☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
वामपंथी अर्बन नक्सली जॉर्ज सोरोस का जो एक #Ecosystem भारत में लगातार सक्रिय है, आज मोदी जी ने उसका भी जिक्र करते हुए #बखिया उधेड़ दी…पूरे भाषण में से यह #छोटी सी स्पीच, ईकोसिस्टम के टूलकिटियों के लिए #खतरे की घंटी है.
अपने राजनीतिक जीवन में घाट घाट का पानी पीने वाला कोई मझा हुआ खिलाड़ी जब अपने विपक्ष की #जड़ों पर वार करने के लिए उसे खुल्लम खुल्ला चेतावनी देता है, तो इस भाषा को वही समझ सकता है, जो राजनीति के धरातल में सक्रिय है.
कम्युनिस्ट चरित्र पूरी दुनिया में एक सा है.. फ्रांस में संसदीय चुनाव के परिणाम आते ही दक्षिण पंथी नेता #ली_पेन की #नेशनल_रैली_पार्टी की जीत होते देखकर वामपंथी न्यू पॉप्युलर फ्रंट और उसके सहयोगी दलों ने फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन किये हैं.. उनका कहना है कि पेन की पार्टी को रोकने के लिए वो कुछ भी करेंगे..
भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के पहले विपक्षी दलों और सोशल मीडिया में एक्विस्टों ने ऐसा ही माहौल बनाने का प्रयास किया था.. लोकसभा में आज प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख भी किया है..साभार कुटुम्ब एप
मस्लिम तुष्टिकरण के लिए 80 करोड़ हिंदुओं को आहत कर गए राहुल!
संसद के भीतर कुछ भी बोलने पर चूंकि मानहानि का मुकदमा नहीं लग सकता इसलिए अनेक सांसद वहां बहुत कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो बाहर आकर बोलने का साहस नहीं करते. गत दिवस लोकसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी कुछ बातें ऐसी कही जो बाहर बोलने पर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज हो सकता है. श्री गांधी के उक्त भाषण की काफी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग अपने को हिन्दू कहते हैं वे हिंसक हैं और असत्य का सहारा लेते हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे हिन्दू समाज को हिंसक कहे जाने पर आपत्ति की तब वे पलटी मारते हुए बोले उन्होंने तो भाजपा को लेकर कहा था. उसके बाद उन्होंने भाजपा और रास्वसंघ पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ हिंदुओं के ठेकेदार नहीं है. प्रधानमंत्री से मुखातिब होकर वे यहां तक बोल गए कि आप लोग हिन्दू हो ही नहीं. वैसे श्री गांधी ने अन्य विषयों पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया किंतु सबसे ज्यादा विवाद हिंदुओं को हिंसक कहने वाली बात पर हुआ. ऐसा लगता है जोश — जोश में वे होश खो बैठे. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने प्रथम भाषण से उन्होंने पप्पू की छवि से निकलने की जो कोशिश की वह फुस्स हो गई. हिंदुओं को हिंसक कहने के बाद भले ही उन्होंने बात को संभालने का भरपूर प्रयास किया किंतु उनकी जुबान से निकले ये शब्द वापस नहीं आ सकते थे कि अपने को हिन्दू कहने वाले हिंसक होते हैं और असत्य का सहारा लेते हैं. प्रधानमंत्री से ये कहना भी कि आप हिन्दू हो ही नहीं इस बात का परिचायक है कि 54 साल के हो जाने के बाद भी उनमें न गंभीरता है और न ही परिपक्वता. अन्यथा श्री मोदी को हिन्दू न बताना सिवाय मूर्खता के और क्या हो सकता है? और वह भी उन जैसे व्यक्ति द्वारा जिसके अपने धर्म की कोई प्रामाणिकता ही नहीं है. भाजपा और संघ को हिंसक बताना भी उस नेता को शोभा नहीं देता जिसकी पार्टी पर हजारों सिखों के नरसंहार का आरोप हो और उसके कई नेता और पूर्व मंत्री अदालत द्वारा दंडित हो चुके हैं. कुछ पर अब तक मुकदमा चल रहा है. उस नरसंहार के औचित्य को सिद्ध करने संबंधी उनके स्वर्गीय पिता राजीव गांधी की वह टिप्पणी शायद वे भूल गए कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. असल में उनके भाषण का निहित उद्देश्य भाजपा से हिंदुत्व का मुद्दा छीनना था किंतु रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश और सनातन की तुलना डेंगू और कोरोना से करने वाली द्रमुक के साथ बैठने वाले राहुल यदि हिंदुओं को हिंसक बताएं तो वह संगत का असर है या गठबंधन की मजबूरी ये वही बेहतर जानते होंगे. लेकिन उनमें हिम्मत है तो उन लोगों को हिंसक बताने की जुर्रत करें जो सिर तन से जुदा के नारे लगाते हैं. नेता प्रतिपक्ष के मुंह से प. बंगाल और केरल में आये दिन होने वाली राजनीतिक हत्याओं के बारे में शायद ही एक शब्द किसी ने सुना हो. इसका कारण वहां की सत्ता में बैठी तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों का इंडिया गठबंधन का सदस्य होना है. इसी तरह क्या वे उद्धव ठाकरे को हिंसक कह सकते हैं जो हिंदुत्व को लेकर भाजपा से कहीं अधिक आक्रामक और मुखर रहे हैं. श्री गांधी के पास इस बात का क्या उत्तर है कि अचानक उन्होंने सावरकर का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? सही बात ये है कि जबसे शरद पवार ने सावरकर की आलोचना से महाराष्ट्र में राजनीतिक नुकसान होने का भय दिखाया, श्री गांधी ने डर के कारण उनका नाम लेना बंद कर दिया. द्रमुक तो खैर, अलग पार्टी है लेकिन कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी जब सनातन विरोधी बयान का समर्थन किया तब भी श्री गांधी शांत रहे. कभी खुद को जनेऊधारी सारस्वत ब्राह्मण प्रचारित करने वाले राहुल ने हिंदुओं को हिंसक बताकर उस मुस्लिम वोट बैंक के तुष्टीकरण का दांव चला है जो श्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरी तरह गोलबंद हो गया था. लेकिन इस कोशिश में उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर दिया. आश्चर्य की बात है उद्धव ठाकरे और उनके बड़बोले प्रवक्ता संजय राउत ने अब तक अपने को हिन्दू कहने वालों के हिंसक होने वाले श्री गांधी के विचार पर प्रतिक्रिया नहीं दी।- रवीन्द्र वाजपेयी, मध्यप्रदेश हिन्दी एक्सप्रेस : संपादक
जैसी स्थिति में अब कांग्रेस है इस तरह से पहले भी कांग्रेस दो-तीन बार हुई थी तब इन्होंने यही तरीका अपना कर दोबारा सत्ता वापस प्राप्त कर ली थी बस उसी तरीके से यह करना चाहते हैं लेकिन यह भूल गए हैं कि अब सामने मोदी है तुम्हारी दाल नहीं गलने वाली है अब तो इन्होंने बिल्कुल भी शर्म बेच खाई है जब राहुल गांधी बोला तो बीच में किसी ने सौर शर्मा नहीं किया लेकिन आज प्रधानमंत्री बोल रहे तो खुद राहुल इसारे कर रहा है कि करो करो हंगामा करो प्रधानमंत्री को मत बोलने दो
ध्यान रहे यही लोग कहते हैं कि हम संविधान को बचा रहे हैं हम संविधान का पालन कर रहे हैं सोचो कि कैसे यह लोग संविधान का पालन कर रहे हैं प्रधानमंत्री सदन का नेता होता है जब वह बोलता है तो पूरा सदन सुनता है यही परंपरा रही है लेकिन यह कितने नीचे गिर गए हैं आज पूरा देश देख रहा है
यही कांग्रेस की कलचर रही है कि किसी भी तरह से करके सरकार को डिस्टर्ब करो और सत्ता प्राप्त करो लेकिन कांग्रेस वालों को अब तुम्हारे सामने मोदी है इसलिए यह बेहुदगी छोड़ो संविधान का पालन करो संसद का सम्मान करो संसद का अपमान मत करो संसद के अपमान करने का मतलब है इस देश की जनता का अपमान कर रहे हो तुम।
तृणमूल सांसद Kalyan Banerjee आज संसद मे कह रहे कि “पहले प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं पर बड़े कॉन्फिडेंस मे जाया करते थे, अब वो कॉन्फिडेंस नही रहेगा. . . अब पूरे समय उनका ध्यान इसी पर अटका रहेगा कि सरकार स्टेबल नही है — चंद्राबाबू और नीतीश कुमार के सहयोग से चल रही है”।
कितनी घृणित – कैसी उथली मानसिकता है इन एंटी-भारत INDI वालों की, कि ये इस पर ही खुश हो ले रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब भारत के प्रधानमंत्री का वो वजन – उसमे वैसा आत्मविश्वास नही दिखेगा जो पहले हुआ करता था। BJP से द्वेष मे भारत के ही अमंगल की अपनी गुप्त कामना उजागर करने लगना. . . गजब नीचता है भई, मान गये तुम लोगों को!
🔥 *झूठ से नाता तोड़ो इसाई समाज का सच जानों।* 🔥
🔥 *इसाई समाज का सच जानों झूठ से नाता तोड़ो !* 🔥
🔥 *आखिर क्यों जिसे ईसाई मसीह ने नहीं बनाया है उस ईसाई समाज के लोग और बाइबिल 17 वर्ष तक ईसा मसीह (यीशू) कहां थे मौन रहते हैं ???* 🔥
🔥 *ईसा मसीह (यीशू) 7 वर्ष की उम्र से लेकर 20 वर्ष की उम्र तक भारत में शिक्षा प्राप्त किये और 7 वर्ष तक भारत में रहकर फिर सत्संग और साधना किये तथा ईसा मसीह (यीशू) लगभग 27 वर्ष की उम्र में येरूशलम (इजरायल) गये वहां उन्होंने भारत से सीखे ज्ञान के बल पर ज्ञान देना और लोगों को अपने अनुसार अध्यात्म ज्ञान देना शुरू किये तो कुछ लोगों के भारी विरोध में उन्हें क्रास पर लटका दिया लेकिन उनके कुछ अनुयायी उन्हें वहां से उतारकर गुप्त रूप से भारत लाये और ईसा मसीह फिर येरूशलम नहीं गये और भारत में रहकर साधना व पूजा किये। जब ईसा मसीह मृतक हुये तो भारत के कश्मीर में पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके में रजाबल में ईसा मसीह को दफनाया गया वहीं उनकी आज भी कब्र है। ईसा मसीह के मरने के लगभग 300 वर्ष के बाद एक कमेटी ने ईसा मसीह के नाम पर ईसाई धर्म और बाइबिल बनाया है जो काफी मिलावटी बातों को शामिल करके तथा सनातन समाज के देवी देवताओं का नाम बदलकर तथा कुछ सनातन समाज की संस्कृति से चुराकर बाकी मनमानी तरीके से केवल सनातन समाज की संस्कृति के खिलाफ बनाया गया है याद रखो परमात्मा को केवल सनातन समाज की संस्कृति के अनुसार ही प्राप्त किया जा सकता है।* 🔥
🔥 *सोचो कि ईसाई समाज/ रिलीजियन में सब कुछ झूठ का आडम्बर है । भारत में गरीब हिन्दुओं तथा धन के लोभी हिन्दुओं को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।* 🔥
*लुईया सर :- ब्रदर ! क्या आप चाहतें हैं कि हम प्रभु यीशु के नाम से आपके लिए प्रार्थना करें?* ☺️🔥
*(ईसाई धर्म में परिवर्तन करने वाला एक धार्मिक आदमी जो लुईया सर है और एक सनातन समाज का नया नया भेड़ मतलब नया आदमी जिसे इसाई बनाने का प्रयास कैसे हो रहा है और नया आदमी जो सब सच जानता है और देखो इसाई के धार्मिक व्यक्ति से जबाब व सवाल तो देखो !)* 🔥
*नया भेड़ :- बिलकुल ! लेकिन क्या वो मेरी प्रार्थना का जबाब देंगे?* 🤔🔥
*लुईया सर :- हाँ ! क्यों न, हम सब प्रभु की योजना की भेड़ें हैं, वो अवश्य उत्तर देंगे।*🔥
*नया भेड़ :- लेकिन मैंने आपकी दी हुई किताब “नया नियम” पढ़ा है, उसके मत्ती, 1:21 में आता है कि यीशु की माता मरियम के पति युसूफ को स्वप्न में स्वर्गदूत कहता है कि मरियम से होने वाले संतान का नाम ईसा रखना क्योंकि वे अपने लोगों को उनके पापों से मुक्त करेगा। यहाँ स्वर्गदूत जिन अपने लोगों की बात कह रहे थे उससे तात्पर्य था यहूदी लोग। तो मैं तो यहूदी नहीं हूँ न।* 😢 🙁🔥
*लुईया सर :- अरे ब्रो ! तुमने इस वचन को ठीक से नहीं समझा ! ये तो ऐसे ही है, मैंने कहा न, हम सब प्रभु की योजना की भेड़ें हैं।* 🤗🔥
*नया भेड़ :- लेकिन सर आप किस अधिकार से यीशु के नाम पर प्रार्थना कर रहे हो?* 🤔🔥
*लुईया सर :- मैं समझा नहीं।* 🧐🔥
*नया भेड़:- अरे सर आप ही की दी हुई किताब के मत्ती: 10:5-6 में मैंने पढ़ा है कि जब यीशु अपने बारह शिष्यों को मतप्रचार हेतु भेज रहे होते हैं तो संत मत्ती इसका वर्णन करते हुए कहते हैं:- ईसा ने बारहों को यह अनुदेश दे कर भेजा, “अन्य राष्ट्रों के यहाँ मत जाओ और सामरियों के नगरों में प्रवेश मत करो, बल्कि इजरायल के घराने की खोई हुई भेड़ों के यहाँ जाओ।* 🔥
*तो यीशु ने अपने शिष्य को यह अधिकार नहीं दिया तो आप मेरे पास कैसे आ गए?* 🤭🔥
*लुईया सर :- ब्रो ! उनके शिष्य अभी शुरुआती दौर में थे तो मसीह ने उनसे कहा कि तुम फिलहाल लोकल लेवल पर ही प्रचार करो पर करुणावतार यीशु तो सारे मानव मात्र से प्रेम करते थे, इसलिए मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करना चाहता हूँ।* 😌🔥
*नया भेड़:- लेकिन सर ! आपके प्रभु हमलोग से घृणा करते हैं, वो क्यों सुनेंगे प्रार्थना !* 😐🔥
*लुईया सर :- ये किसने कहा आपसे ?* 😡🔥
*नया भेड़:- सर आपने जो छोटा वाला नया नियम दिया था, उसी में पढ़ा है..* 🙁🔥
*लुईया सर :- कहाँ पढ़ लिया?* 🧐🔥
*नया भेड़:- सर उसमें लिखा है कि यीशु जब तीरुस और सिदोन प्रान्तों में होते हैं हैं तो उस प्रदेश की एक कनानी स्त्री उनके पास आती है और पुकार-पुकार कर उनसे कहती है- प्रभु ! दाऊद के पुत्र ! मुझपर दया कीजिये। मेरी बेटी एक अपदूत द्वारा सताई जा रही है। ईसा ने उसे उत्तर नहीं दिया। उनके शिष्यों में पास आकर उनसे यह निवेदन किया , उसकी बात मान कर उसे विदा कर दीजिये, क्योंकि वह हमारे पीछे-पीछे चिल्लाती आ रही है। ईसा ने उत्तर दिया, “ मैं केवल इजरायल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास भेजा गया हूँ। इतने में उस स्त्री ने आकर ईसा को दंडवत किया और कहा, प्रभु ! मेरी सहायता कीजिये। ईसा ने उत्तर दिया, “बच्चों को रोटी लेकर पिल्लों के सामने डालना ठीक नहीं है।* 🔥
*नया भेड़:- सर हमलोग क्या कुत्ता का पिल्ला हैं?* 😔😒😏🔥
*लुईया सर :- तुम शैतानी शक्तियों के वश में हो….तुमको जीवन जल से अभिसिक्त करना होगा. फ़िलहाल चलता हूँ….* 🏃♂️🔥
*नया भेड़:- सर फिर कब आइयेगा?* 🤭🔥
🔥 *जय सनातन , जय भारत ।* 🔥
(साभार शोशल मीडिया)
*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार*
*03- जुलाई – बुधवार 2024
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत; राहुल का नाम लिए बिना मोदी बोले- बालक बुद्धि तुमसे ना हो पाएगा*
*1* हाथरस हादसा- 150 लोग तड़प रहे थे, एक डॉक्टर था, घायलों के परिजन बोले- जब लाए, सांसें चल रही थीं; इलाज नहीं मिलने से मौत
*2* हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत, भास्कर रिपोर्टर ने अस्पताल के बाहर लाशें गिनीं; शवों को देख हार्टअटैक से पुलिसवाले की मौत
*3* मोदी बोले- 2024 से कांग्रेस परजीवी पार्टी कहलाएगी, बोले- हिंदू समाज को सोचना होगा, ये अपमान संयोग है या प्रयोग; विपक्ष का लगातार हंगामा
*4* मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, कल लोकसभा में बोले थे- कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लगा; तीन किस्से भी सुनाए
*5* ISRO के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, आदित्य-L1 ने पूरा किया हेलो ऑर्बिट का पहला चक्कर
*6* भारत में वर्तमान में बेरोजगार सभी लोगों को रोजगार देने के लिए अगले 5 सालों में ढाई लाख से अधिक नौकरियों की आवश्यकता है देश में बेरोज़गारी की स्थिति पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने द हिंदू में लिखे एक लेख में यह आंकड़ा दिया है साथ ही कहा है कि मोदी सरकार पर्याप्त नौकरियां देने में कामयाब नहीं रही है
*7* परीक्षा से 2 घंटे पहले बनेंगे NEET PG क्वेश्चन पेपर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- इसी महीने हो सकता है एग्जाम
*8* नए क्रिमिनल कानूनों पर कमेंट करने से CJI का इनकार, कहा- मामला कोर्ट में लंबित है, फिलहाल कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा
*9* राज्यसभा: ‘ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत’, नड्डा का दावा- जल्द मिलेगा तीसरा स्थान
*10* राज्यसभा में सुधा मूर्ति ने उठाई बड़ी मांग, कहा- महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए सरकार चलाए टीकाकरण अभियान
*11* भजनलाल कैबिनेट ने गहलोत का एक और फैसला पलटा, गांधी वाटिका न्यास भंग
*12* 10 जुलाई को आएगा राजस्थान का बजट, विधानसभा दूसरा सत्र आज से शुरू
*13* हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची नीतीश सरकार, आरक्षण 65 प्रतिशत करने की मांग
*14* पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत; मुंबई से तेलंगाना जा रहे थे लोग
*15* दिल्ली-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात के जूनागढ़ में 30 गांवों का संपर्क कटा; असम में बाढ़ से 11 लाख लोग प्रभावित।