आज का पंचाग आपका राशि फल, इतिहास : भारत के दुर्ग अर्थात् किले केवल भारतीय राजाओं द्वारा बनाये गये लुटेरे आक्रांताओं ने तो इन पर केवल अतिक्रमण किया!, आज के मुख्य समाचार

*।। ॐ ।।*🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………..5126
विक्रम संवत्………………….2081
शक संवत्…………………….1946
मास………………………….आषाढ़
पक्ष…………………………….कृष्ण
तिथी………………………..त्रयोदशी
प्रातः 05.54 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
रवि……………………….दक्षिणायन
सूर्योदय……….प्रातः 05.47.00 पर
सूर्यास्त………..संध्या 07.16.45 पर
सूर्य राशि………………………मिथुन
चन्द्र राशि………………………वृषभ
गुरु राशि……………………….वृषभ
नक्षत्र………………………..मृगशीर्ष
रात्रि 03.53 पर्यंत पश्चात आर्द्रा
योग………………………………गंड
प्रातः 06.56 पर्यंत पश्चात ध्रुव
करण…………………………वणिज
प्रातः 05.54 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु…………………….(शचि) ग्रीष्म
दिन…………………………..गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :–*
04 जुलाई सन 2024 ईस्वी ।

⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
प्रातः 12.04 से 12.57 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
दोपहर 02.11 से 03.51 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मिथुन*
04:28:47 06:42:28
*कर्क*
06:42:28 08:58:39
*सिंह*
08:58:39 11:10:28
*कन्या*
11:10:28 13:21:07
*तुला*
13:21:07 15:35:45
*वृश्चिक*
15:35:45 17:51:55
*धनु*
17:51:55 19:57:32
*मकर*
19:57:32 21:44:38
*कुम्भ*
21:44:38 23:18:11
*मीन*
23:18:11 24:49:23
*मेष*
24:49:23 26:30:08
*वृषभ*
26:30:08 28:28:47

🚦 *दिशाशूल :-*
दक्षिणदिशा – यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक…………………..4
🔯 शुभ रंग…………………..पीला

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 10.50 से 12.30 तक चंचल
दोप. 12.30 से 02.10 तक लाभ
दोप. 02.10 से 03.50 तक अमृत
सायं 05.30 से 07.10 तक शुभ
सायं 07.10 से 08.30 तक अमृत
रात्रि 08.30 से 09.50 तक चंचल

📿 *आज का मंत्र :-*
|। ॐ भानवे नम: ।|

📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (सप्तमोऽध्यायः – ज्ञानविज्ञानयोग:) -*
बलं बलवतां चाहं कामरागविवर्जितम् ।
धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ ॥७- ११॥
अर्थात :
हे भरतश्रेष्ठ! मैं बलवानों का आसक्ति और कामनाओं से रहित बल अर्थात सामर्थ्य हूँ और सब भूतों में धर्म के अनुकूल अर्थात शास्त्र के अनुकूल काम हूँ॥11॥

🍃 *आरोग्यं :-*
*गिलोय के औषधीय गुण : -*

*4. खांसी -*
अगर कई दिनों से आपकी खांसी ठीक नहीं हो रही है तो गिलोय का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। गिलोय में एंटीएलर्जिक गुण होने के कारण यह खांसी से जल्दी आराम दिलाती है। खांसी दूर करने के लिए गिलोय के काढ़े का सेवन करें।
खांसी से आराम पाने के लिए गिलोय का काढ़ा बनाकर शहद के साथ उसका सेवन करें। इसे दिन में दो बार खाने के बाद लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें। तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा।

👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। शत्रुओं का पराभव होगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

जब जयपुर की जनता और शासक वर्ग सभी लोग मराठों की लूटमार से तंग आ चुके थे, तब 10 जनवरी, 1751 ई. को 4 हजार मराठों ने जयपुर की शहरकोट में प्रवेश किया और जयपुर के राजा का उपहास उड़ाया।

जयपुर के राजा माधोसिंह ने शहरकोट के द्वार बंद करवा दिए और मराठों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में जयपुर की आम जनता अग्रणी रही। नतीजतन डेढ़ से दो हजार मराठे मारे गए और 8 दिन बाद मराठों ने अपने द्वारा लूटी हुई रकम का एक बड़ा हिस्सा जयपुर महाराजा को लौटाया। इतिहास बस यही है कि भारत में सभी किले अर्थात् दुर्ग केवल भारतीयों ने बनाये हैं लुटेरे म्लेच्छ आक्रांताओं ने नहीं। उन्होंने ने तो 28000 मंदिरों को लूटा तोड़े और विद्रुप किए । विश्वविद्यालयों को जलाया और किलों पर कब्जा किया। यहां तक कि दिल्ली का #लालकोट भी महाराजा अनंगपाल तोमर द्वितीय ने 1060 ईस्वी में बनवाया था। आगरा का ताजमहल भी पूर्व में शिव #महाप्रासाद था और तब उसे #तेजोमहालय कहा जाता था इस विषय में सुविख्यात पुरातत्ववेता और इतिहासकार पुरूषोत्तम नागेश ओक ने विस्तार अपने इतिहास की पुस्तकों में लिखा है। सच तो यह भी है कि जिन देशों से तुर्क मंगोल यवन मुगल लुटेरे आक्रांता भारत आये थे उन देशों में उस काल में किले और मस्जिदें तो दूर वहां कोई ठीकठाक झोपड़ियां तक नहीं थी वे जंगली कबीले कच्चे मांस पर गुजर बसर करते थे। 

हमारे गौरवशाली इतिहास को अक्सर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे हम वही मानें जो हमें बताया जा रहा है। इसका एक जीता जागता उदाहरण है टॉर्च का आविष्कार।

हमें हमेशा बताया गया कि टॉर्च का आविष्कार ब्रिटिश वैज्ञानिक डेविड मिशेल ने 1899 में किया। लेकिन हाल ही में 1775 की एक हिंदुस्तानी पेंटिंग The Walters Art Museum, Baltimore USA में मिली है, जिसमें एक शिकारी को हिरणों का शिकार करते हुए दिखाया गया है और एक स्त्री हिरणों पर टॉर्च से प्रकाश फेंकते हुए शिकारी का मार्गदर्शन कर रही है।

इसके अलावा, वैदिक काल के मिस्र के इतिहास में भी 5000-7000 वर्ष पुरानी नक्काशी में बल्ब जैसी आकृति देखी गई है। यह स्पष्ट करता है कि हमारे धन, संपत्ति के साथ-साथ विदेशियों ने हमारा ज्ञान-विज्ञान और तकनीक भी चुराया है। हमारे प्राचीन विज्ञान और तकनीकी उन्नति को नकारा नहीं जा सकता।(साभार) 

आज ही के दिन ब्रिटिश संसद में पेश हुआ था भारत के बंटवारे का विधेयक

4 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद में ‘द इंडियन इंडिपेन्डेंस एक्ट’ पेश हुआ था जिसमें भारत के बंटवारे व पाकिस्तान के बनाए जाने और दोनों देशों की सीमाएं तय करने के लिए एक ‘सीमा आयोग’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। जुलाई 1947 में पारित इस विधेयक में भारत की आज़ादी की तारीख 15 अगस्त, 1947 तय की गई थी (साभार) 

✍🏻आतंक का कोई मज़हब नहीं
जो रोज़ हमें समझाते हैं…

हिंदू हिंसक होते है
ये संसद में चिल्लाते हैं

कमर में बाँधके बम
फटने क्या हिंदू कोई जाता है

सर तन से जुदा के नारें
कोई हिंदू कहीं लगाता हैं ?

हिंदू हिंसक होता तो
कश्मीरी हिन्दू बेघरबार नहीं होते

हिंदू हिंसक होता तो
अमरनाथ पे वार नहीं होते

हिंदू हिंसक होता तो
मोपला का नरसंहार भी रुक जाता

हिंदू हिंसक होता तो
जिन्ना का सर भी झुक जाता

हिंदू हिंसक होता तो
भारत का बँटवारा क्यूँ होता

हिंदू हिंसक होता तो
वक़्फ़ बोर्ड गँवारा क्यूँ होता

हिंदू हिंसक होता तो
मंदिर के लिए कोर्ट तक क्यों जाते

हिंदू हिंसक होता तो
काशी मथुरा भी बन जाते

हिंदू हिंसक होता तो
बंगाल में मारा क्यों जाता

हिंदू हिंसक होता तो
सनातन को दुतकारा क्यों जाता

हिंदू हिंसक होता तो बेटियाँ
सूटकेस में क्यों आती

हिंदू हिंसक होता तो
कन्हैया लाल की जान भी क्यों जाती

हिंदू हिंसक होता तो
गौमाता पर चाक़ू ना चलते

हिंदू हिंसक होता तो
ग़ज़वा ए हिंदू के ख़्वाब ना पलते

इटली का DNA वाले
हिंदू का मतलब क्या जाने

स्वयं को गर्व से हिंदू कहते हैं
हम भारत मां की संतानें । जय श्री राम (साभार) 

➡️लखनऊ-बीएसपी सरकार में 2 सीएमओ की हत्या का मामला, दोनों हत्याओं के दोषी शूटर आनंद तिवारी को सजा, CBI कोर्ट ने आनंद तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई, आनंद प्रकाश तिवारी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगा, 2 आरोपियों को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी किया था, CMO विनोद आर्य और बीपी सिंह की लखनऊ में हुई थी हत्या, 2010 में विनोद आर्य की गोली मारकर की गई थी हत्या, 2011 को गोमती नगर में CMO बीपी सिंह की हुई थी हत्या, मामले में आरोपी विनोद शर्मा और आरके वर्मा हुए थे बरी.

➡️प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हुई सुनवाई, अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा, 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई, गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है

अफजाल के मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी, सरकारी वकील मामले में कल कोर्ट में पक्ष रखेंगे.

➡️हाथरस -यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, मृतकों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दीजिए-अजय, घायलों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की, ‘दुख की घड़ी में लोगों के साथ खड़े होने का समय’, राजनीति कौन कर रहा जनता जानती है-अजय, दोषियों पर सरकार कठोर कार्रवाई करे-अजय, यूपी में आज तक इतनी बड़ी घटना नहीं हुई-अजय, ये यूपी सरकार का फेलियर है- अजय.

➡️प्रयागराज -हाईकोर्ट में SP हापुड़ अभिषेक वर्मा चक्कर खाकर गिरे, जस्टिस जे जे मुनीर द्वारा डॉक्टर उपलब्ध कराया गया, IPS अभिषेक वर्मा को कोर्ट में पैनिक अटैक आया था, SP हापुड़ ने बताया उनको पहले भी ऐसे अटैक आ चुके हैं , डॉक्टर ने एसपी हापुड़ को MRI कराने के लिए सलाह दी.

➡️आगरा -हाथरस में मारे गए 21 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, ज्यादातर मौतें दम घुटने से, रिपोर्ट में 3 के हेड इंजरी, 3 की शॉक एंड हैमरेज से मौत, भगदड़ के बाद आगरा पोस्टमॉर्टम को पहुंची थी 21 डेड बॉडी, पोस्टमॉर्टम हाउस पर 8 डॉक्टरों की लगी थी ड्यूटी, ज्यादातर मामलों में छाती में खून जमने से दम घुटा-सीएमओ , जितनी डेड बॉडी आई सबके शरीर मिट्टी से भरे हुए थे-सीएमओ.

➡️हाथरस-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हाथरस पहुंचीं, बाबा के खिलाफ एफआईआर की मांग- रेखा शर्मा, हाथरस हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत, कार्यक्रम के फोटो,वीडियो नहीं बनाने देता था बाबा-शर्मा, रेखा शर्मा ने स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी ली.

➡️बिजनौर-नगीना हरेवली हाईवे मार्ग की पुलिया टूटी, घटिया सामग्री से बनी पुलिया पहली बारिश में टूटी , लाखों की लागत से बनाई गई थी पुलिया, पुलिया टूटने से बड़ा हादसा होने से टला, राहगीर लकड़ी का पट्टा डालकर गुजरने को मजबूर , थाना शेरकोट के हरेवली-नगीना मार्ग की घटना.

➡️सोनभद्र- आम तोड़ने से मना करने पर युवकों ने 1 युवक को पीटा, बेरहमी से युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पिटाई करने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, DM कार्यालय में कार्यरत बाबू के घर के बताये जा रहे, पिटाई के बाद SC/ST में फंसाने की दी धमकी दी गई, पीड़ित युवक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव का मामला.

➡️मैनपुरी – भोले बाबा के समर्थकों का वीडियो हुआ वायरल, हाथ में हथियार लेकर मीडिया के पास आए समर्थक, मीडिया को डराने के लिए बाबा के समर्थक हथियार लाए, बाबा के आश्रम के बाहर जमा होने लगे बाबा के समर्थक, भोले बाबा नारायण साकार हरि हमारे भगवान हैं- समर्थक.

➡️देहरादूनसी- एम पुष्कर धामी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा की, अधिकारियों को मास्टर ड्रेनेज प्लान में तेजी के निर्देश, फ्लड प्लैन जोनिंग के कार्यों में भी तेजी लाएं- सीएम, गंगा और उसकी सहायक नदियों में शुद्ध पानी जाए-CM, ऐसे नाले चिन्हित किये जाए जहां STP नहीं लगे हैं-CM, पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर दिया जोर, नहरों के अनुरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए-सीएम.

➡️पिथौरागढ़- धारचूला में आदि कैलाश मोटर मार्ग पर भूस्खलन, मोटरमार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन हुआ, पल भर में ही चट्टान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, SSB चौकी,नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर जान बचाई, रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई, खौफनाक मंजर को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

➡️दिल्ली-हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन का संदेश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,PM मोदी को भेजा संदेश, हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन ने दुख जताया, पीएम मोदी को भी पुतिन ने शोक संदेश भेजा.

➡️दिल्ली -शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आरोपी विनोद चौहान की भी न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने 12 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की हुई पेशी , ईडी केस में न्यायिक हिरासत आज हुई थी पूरी।

 ✍️ हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बनेंगे; हाथरस हादसे पर योगी बोले- यह साजिश जैसा; मोदी के साथ टीम इंडिया का आज ब्रेकफास्ट*

✍️ दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, स्वागत में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद, रोहित-कोहली के नारे लग रहे; 11 बजे PM से मिलेंगे खिलाड़ी

*2* वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, सुबह PM के साथ ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में रोड-शो; शाम को वानखेड़े में सम्मान

*3* केंद्रीय कैबिनेट की समितियों के सदस्यों के नाम का एलान,2014 के बाद पहली बार सहयोगियों पर मेहरबान BJP, कैबिनेट समितियों में दी ज्यादा हिस्सेदारी

*5* लोकसभा में अग्निवीर के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अग्निवीरों के बलिदान पर उनके परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जाता। इसके जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर के बलिदान पर परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं

*6* ‘दुनियाभर घूम आए, लेकिन मणिपुर नहीं गए’, पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हमला;

*7* राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं

*8* झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने दिया इस्तीफा, 152 दिन का रहा कार्यकाल, आज शाम सीएम पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन

*9* झारखंड: सीएम चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता; मुख्यमंत्री बनना तय

*10* सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। साकार हरि बाबा ने कहा है कि मैं पहले ही वहां से चला गया था। उन्होंने इस हादसे के पीछे आयोजकों को जिम्मेदार बताया है। साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है

*11* जम्मू-कश्मीर -आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेगी CRPF, 15 से अधिक जगहों पर सीआरपीएफ की बटालियन कैंपिंग साइट

*12* नीट मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, धनबाद से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

*13* फिर गिरा पुल-बिहार में ढहते पुलों पर नीतीश सरकार अलर्ट, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को दिया टास्क, ब्रिजों की करें देखभाल

*14* नीतीश की ईमानदारी से तंग 10 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली; तेजस्वी ने चाचा पर टोन बदला

*15* अमरनाथ यात्रा: पांच दिन में 1,05,282 श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन, इस बार रिकॉर्ड यात्रा की उम्मीद

*16* फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

*17* झटका! Jio ने गायब कर दिए एक दर्जन से ज्यादा रीचार्ज प्लान, OTT प्लान्स की भी छुट्टी

*18* मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक 32 राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है। असम में बाढ़ से 28 जिलों में 11.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उधर मणिपुर में स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार तक बंद कर दिए गए हैं

*19* ICC टी-20 रैंकिंग में पंड्या नंबर-1 ऑलराउंडर, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर कायम; बॉलिंग की टॉप-10 रैंकिंग में 2 भारतीय