आज का पंचाग आपका राशि फल, गंभीर रोगों का घरेलू उपचार, जाने कारागार में सबसे अधिक डर किस बात से लगता है

 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉

🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻मंगलवार, २८ सितंबर २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:१४
सूर्यास्त: 🌅 ०६:०७
चन्द्रोदय: 🌝 २२:४९
चन्द्रास्त: 🌜१२:३८
अयन 🌕 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (राक्षस)
मास 👉 आश्विन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 सप्तमी (१८:१६ तक)
नक्षत्र 👉 मृगशिरा (२०:४४ तक)
योग 👉 व्यतीपात (१७:५१ तक)
प्रथम करण 👉 बव (१८:१६ तक)
द्वितीय करण 👉 बालव (पूर्ण रात्रि)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 मिथुन (०७:१४ से)
मंगल 🌟 कन्या (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 तुला (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 तुला (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४३ से १२:३१
अमृत काल 👉 १०:४९ से १२:३८
द्विपुष्कर योग 👉 ०६:०८ से १८:१६
रवियोग 👉 ०६:०८ से २०:४४
विजय मुहूर्त 👉 १४:०७ से १४:५५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५४ से १८:१८
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४३ से २४:३२
राहुकाल 👉 १५:०७ से १६:३६
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:०८ से १०:३७
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पाताल (१८:१६ पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम ०७:१५ से)
शिववास 👉 श्मशान में (१८:१६ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (धनिया अथवा दलिये का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
सप्तमी तिथि का श्राद्ध, श्रीमहालक्ष्मी व्रत पूर्ण, आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २०:४४ तक जन्मे शिशुओ का नाम
मृगशिरा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (क, की) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश (कु, घ) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कन्या – २९:२१ से ०७:३९
तुला – ०७:३९ से १०:००
वृश्चिक – १०:०० से १२:१९
धनु – १२:१९ से १४:२३
मकर – १४:२३ से १६:०४
कुम्भ – १६:०४ से १७:३०
मीन – १७:३० से १८:५३
मेष – १८:५३ से २०:२७
वृषभ – २०:२७ से २२:२२
मिथुन – २२:२२ से २४:३७
कर्क – २४:३७ से २६:५८
सिंह – २६:५८ से २९:१७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:०८ से ०७:३९
मृत्यु पञ्चक – ०७:३९ से १०:००
अग्नि पञ्चक – १०:०० से १२:१९
शुभ मुहूर्त – १२:१९ से १४:२३
रज पञ्चक – १४:२३ से १६:०४
शुभ मुहूर्त – १६:०४ से १७:३०
चोर पञ्चक – १७:३० से १८:१६
शुभ मुहूर्त – १८:१६ से १८:५३
शुभ मुहूर्त – १८:५३ से २०:२७
चोर पञ्चक – २०:२७ से २०:४४
शुभ मुहूर्त – २०:४४ से २२:२२
रोग पञ्चक – २२:२२ से २४:३७
शुभ मुहूर्त – २४:३७ से २६:५८
मृत्यु पञ्चक – २६:५८ से २९:१७
अग्नि पञ्चक – २९:१७ से ३०:०९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी परिस्थितियां आपके पक्ष में रहने वाली है। दिन के पूर्वार्ध में दिनचार्य किसी अन्य के कारण प्रभावित होगी अपने कार्यो में विलंब होगा मध्यान बाद कार्य व्यवसाय में पहले लाभ होगा परन्तु बाद में लापरवाही के कारण अव्यवस्था बनेगी जिसे सुधारने में थोड़ा समय लगेगा।व्यस्तता आज भी अधिक रहेगी लेकिन आज खुल कर निर्णय ले सकेंगे। धन लाभ प्रचुर मात्रा में होगा परन्तु व्यर्थ के खर्च रहने से बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे। आपके विचारों में प्रखरता रहने से मान मिलेगा लेकिन घर से बाहर ही। धार्मिक विषय के गूढ़ रहस्यों में रूचि लेंगे। देवयात्रा के योग भी है। दान-पुण्य करेंगे। सामाजिक रूप से भी आपकी छवि सशक्त बनेगी। घरेलु खर्च भी रहेंगे छूट पुट नोकझोंक होने पर भी आज घर मे ही आनंद आएगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपकी आशाओं से एक दम विपरीत रहने वाला है। झूठ बोलने की आदत के कारण लोगो का विश्वास खो देंगे। आज आपके ऊपर परिवार वाले भी कम ही विश्वास करेंगे। दिन व्यापारियों के लिए भी लाभ की आशाएं हानि में बदलेगा। पूर्व नियोजित कार्यो के अचानक रुकने एवं अनुबंधों के निरस्त होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। क्रोध आवेश में आकर किसी का दिल भी दुखायेंगे बाद में ग्लानि होगी। किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर ले। संध्या के समय जुगाड़ से थोड़ा बहुत धन मिलने पर राहत मिलेगी लेकिन व्यसनों पर खर्च बढेगा। गृहस्थ में कलह रहने के कारण घुटन रहेगी बाहर समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे लेकिन आज बाहर का भी लगभग यही हाल रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन अधिकांश समय आलस्य-प्रमाद रहेगा। कार्यो को भी लापरवाही से करेंगे फिर भी हानि की संभावना आज कम ही है। मध्यान तक काल्पनिक विचार अधिक रहने से वास्तविकता से दूर रहेंगे। उधार धन सम्बंधित व्यवहार के कारण मानसिक चिंता रहेगी जीवन साथी से मामूली बात पर झगड़ा होने की संभावना है। सोच समझ के ही शब्दों का प्रयोग करें।
मध्यान बाद स्थिति अनुकूल रहेगी अधूरे कार्यो को पूर्ण करने के लिए समय उत्तम रहेगा। पुराने रुके कार्य किसी अनुभवी के सहयोग से पूर्ण होने पर धन लाभ होगा आज धन लाभ आकस्मिक एव खर्च भी आकस्मिक ही रहेगा। पारिवारिक व्यवहारों के कारण भी व्यस्तता अधिक रहेगी मन ना होने पर भी परिजनों के दबाव के चलते घरेलू कार्य के लिये समय देना पड़ेगा आज चोरी जैसी घटना भी हो सकती है सतर्क रहें। लोहे के उपकरणों एवं गहरे जल से सावधान रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन का आरंभिक एवं अंतिम भाग आनंद दायक रहेगा मध्यान का समय कार्य व्यवसाय में संघर्ष वाला रहेगा फिर भी शांति से व्यतीत हो जाएगा। आज व्यापार क्षेत्र में आये बदलाव से थोड़ी असुविधा होगी लेकिन बाद में लाभ होगा नए अनुबंध मिलेंगे। सरकारी अनुबंध मिलने की सम्भवना भी जगेगी। मध्यान के समय आलस्य अधिक रहने के कारण कार्यो की अनदेखी करेंगे। घर में भी आकस्मिक कोई घटना होने से माहौल गरम हो सकता है परन्तु संध्या तक स्थिति सामान्य हो जायेगी। परिवार में आज एक खर्च पर नियंत्रण करेंगे तो दूसरा खर्च बढ़ेगा। संध्या बाद मनोरंजन के अवसर मिलेंगे परिजनों से स्नेह मिलेगा आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। वाद-विवाद में सफलता मिलेगी लेकिन आज आस पड़ोसियों से सावधान रहें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका स्वभाव थोड़े थोड़े अंतराल पर बदलता रहेगा। आज आपको पुरानी किसी गलती के सार्वजनिक होने पर अपमानित होना पड़ेगा भाग्य का साथ आज कम रहेगा घर एवं बाहर मनमानी करने पर बाद में पछताना ना पड़े इससे पहले ही मौज शौक की भावना त्याग स्वभाव में गंभीरता लाये अन्यथा घर के बड़े लोग माफ करने के पक्ष में नही रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपका स्वभाव अत्यंत स्वार्थी रहेगा लाभ होने पर ही अन्य लोगो को मान देंगे अन्यथा नही सहकर्मियो से भी छोटी छोटी बातों पर उलझ माहौल खराब करेंगे वर्जित कार्यो से लाभ की संभावना अधिक है रुचि भी ऐसे ही कार्यो में अधिक रहेगी। निकट भविष्य में पिता अथवा पैतृक संसाधनों की देखभाल पर खर्च होने की संभावना है। सर्दी संबंधित समस्या हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन साफ सुथरा रहेगा आपके मन मे सम्मान पाने की लालसा रहेगी लेकिन इसके लिये समझौते करना पसंद नही करेंगे फिर भी जहां धन संबंधित मामले आएंगे वहां अपने स्वभाव में परिवर्तन भी लाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपकी पहचान भद्र इंसान जैसी बनेगी लोगो की परेशानी सुलझाने में अपना काम छोड़ कर लगेंगे जिससे बाद में स्वयं को परेशानी भी होगी। कार्य व्यवसाय से आज भाग दौड़ के बाद माध्यम आय प्राप्त होगी। उधारी के व्यवहार अधिक ना करें अन्यथा बाद में आर्थिक समस्या खड़ी होगी। घर मे शांति रहेगी पिता से थोड़ी बहस हो सकती है। संध्या के समय सम्मान तो भरपूर मिलेगा लेकिन आर्थिक मामलों में आश्वाशन से ही काम चलाना पड़ेगा। सेहत ठीक ही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का आधा दिन शुभ शेष भाग में संघर्ष करना पड़ेगा। प्रातः काल शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा किसी नजदीकी से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी मन हल्का रहेगा। कार्य क्षेत्र पर कुछ नया करने का मन बनाएंगे। आशा के अनुरूप धन लाभ की सम्भावनाये बनेंगी इंतजार करने के बाद संध्या के आसपास होगा भी। संध्या बाद परिस्थिति विपरीत फल देने लगेंगी। बने बनाये कार्यो में किसी के द्वारा दखल देने से असमंजस की स्थिति बनेगी कार्य को बीच में भी छोड़ना पड़ सकता है निकट भविष्य में धन हानि के योग है इसलिए निवेश से बचें। वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें। परिवार का वातावरण खराब होने पर घर के बुजुर्ग परिजन आपके खिलाफ हो जाएंगे। सेहत संध्या बाद नरम रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आप धार्मिक क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे धर्म-कर्म दान-पुण्य की भावना प्रबल रहेगी परन्तु पारिवारिक दृष्टिकोण से आज उदासी ही मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था अधिक रहने से कार्यो में ठीक से मन नहीं लगेगा मध्यान बाद कम समय में अधिक लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे हाथ से ना जाने दें। परिवार में भावनात्मकता अधिक रहने से एक दूसरे के विचारों की कद्र करेंगे घर के बुजुर्ग कुछ बातों को छोड़ आपकी प्रशंसा करेंगे। स्त्री पक्ष का स्नेह मिलेगा। प्रेम-प्रसंगों के कारण मन में बेचैनी रहेगी आज इनसे दूर ही रहे। बाकि सब कार्य एवं व्यवहार यथावत चलते रहेंगे। समय निकाल कर पर्यटन की योजना बनाएंगे। पौरिणीक धार्मिक स्थलों की यात्रा हो सकती है। उगाही से भी धन मिल सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा।
मध्यान तक शारीरिक एवं मानसिक रूप से थकान रहेगी। कार्य व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनने पर भी कार्यो को सिरे नहीं चढ़ा पाएंगे आँखों के सामने हानि होगी परन्तु नियंत्रण नहीं रहने पर कुछ नहीं कर पाएंगे विचारो की संकीर्णता लाभ में बाधक बनेगी। विपरीत लिंगीय के मोह में फंस कर समय बर्बाद करेंगे। अकस्मात बेमन से यात्रा करनी भी पड़ सकती है। दोपहर बाद परेशानी एवं विविध बाधाओं में कमी आने से राहत मिलेगी सर आने से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएं संध्या तक अधूरे कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। सामाजिक क्षेत्र में ख्याति बढ़ेगी। नौकरी वाले जातक आज आराम के मूड में रहेंगे। संध्या बाद सेहत सामान्य बनेगी मनोरंजन के मूड में रहेंगे पर वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपको प्रतिकूल परिस्थिति में भी लाभ के अवसर दिलाएगा स्वास्थ्य के हिसाब से भी आज दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्य प्रणाली से सभी प्रभावित होंगे परन्तु अतिआत्मविश्वास बनते कार्यो में बाधक बन सकता है। नौकरी पेशा जातक कार्य के सिलसिले से यात्रा पर जा सकते है जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी। आर्थिक लाभ काफी माथापच्ची के बाद होगा फिर भी उम्मीद से कम और आवश्यकता से अधिक ही होगा। आज आप घर में सुख-सुविधा बढ़ाने पर अधिक जोर देंगे फिर भी अन्य व्यस्तता के चलते पारिवारिक जीवन का आनंद कम ही मिलेगा। व्यर्थ के खर्चो में कमी लाने की आवश्यकता है। लंबी यात्रा थकान भरी लेकिन उत्साहित करेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन शुभ फलदायक रहने वाला है। आज किसी कार्य में विशेष योग्यता होने का फायदा आपको मिलेगा कार्य क्षेत्र पर सम्मान के साथ भाग्य एवं पदोन्नति हो सकती है लेकिन आज आप अपने कार्य के प्रति लापरवाह एवं अन्य के कार्यो में निष्ठां रखेंगे जिससे सम्मान में वृद्धि तो होगी परन्तु आर्थिक हानि भी रहेगी। दोपहर तक बड़े लोगो का नरम व्यवहार रहने से अपनी बात मनवाने में आसानी रहेगी परंतु अवकाश नहीं मिलने से क्रोध बढ़ेगा। मध्यान के बाद स्वास्थ्य नरम रहने से कार्यो की गति धीमी रहेगी फिर भी धन लाभ थोड़ी जोर जबरदस्ती के बाद होता रहेगा। संध्या के समय मनोरंजन के ऊपर खर्च करके मानसिक शान्ति मिलेगी रमणीक स्थलों की यात्रा पर जा सकते है। मायके अथवा ससुराल पक्ष से निकटता का आभास होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको क्षमता से अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी मन इच्छित कार्य ना होने से क्रोध आएगा। सरकारी कार्यो में विलम्ब होंगे कार्यो में बार बार व्यवधान आएंगे। झुंझलाहट में किसी से बुरा बर्ताव करने के कारण मान हानि हो सकती है।
दाम्पत्य जीवन में छोटी सी कलह विकराल रूप ले सकती है। अहम् को त्याग अपनी गलती मान लेने से बड़ी समस्याओं से बच सकते है। मध्यान बाद कि स्थिति इससे विपरीत रहेगी परेशानियों के बाद भी कार्य पर ध्यान लगाए रहेंगे जिससे धन लाभ के प्रयासों में अवश्य सफलता मिलेगी। संध्या के बाद का कुछ समय मौज-शौक की पूर्ति करने में बितायेंगे परन्तु दुर्व्यसनों से बच कर ही रहे अन्यथा धन एवं मान हानि भी हो सकती है। सन्तानो के ऊपर आज विशेष नजर रखें मित्रो के साथ कुछ गड़बड़ कर सकते है।

*रोग से बचने के लिए*

*१.)* कैल्शियम की कमी के लिए भोजन के बाद जीरा, तिल व कढ़ी पत्ता खाये।

*२.)* हार्टअटैक से बचने के लिए अदरक, लहसुन, पीपल पत्ते या अर्जुनारिष्ट लें।

*३.)* बवासीर से बचने के लिए खाली पेट भूपत्री बूटी या पत्थरचट्टा लें।

*४.)* किडनी को बचाने के लिए हरा धनिया खाये।

*५.)* लीवर को बचाने के लिए भूमि आँवला लें।

*६.)* पित्त प्रकोप से बचने के लिए सुबह – शाम आँवला, मिश्री पियें।

*७.)* बालों को बचाने के लिए प्रतिदिन वट जटाएँ, अमरबेल, आँवला, कलौंजी को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाये, नाभि में घी लगाये। शैम्पू छोड़े।

*८.)* दाँतों को बचाने के लिए ब्रश, ठंडे पानी छोड़े, अंगुलियों से सरसों तेल, अकरकरा राख, नमक, हल्दी, का मंजन करे।

*९.)* डायबिटीज से बचने के लिए तनावमुक्त, 45 मिनट व्यायाम, 8 घंटे की नींद, व शुद्ध गुड़ खाते रहे।

*१०.)* वेरिकोज, अनिद्रा से बचने के लिए प्रतिदिन तेल मालिश, भोजन बाद अश्वगंधा रिष्ट लें।

*११.)* लकवा से बचने के सोडियम, रात को पानी पीकर सोये।

*१२.)* कैंसर से बचने के लिए सप्ताह में एक उपवास करें व रोज़ाना कढ़ीपत्ते का रस पीते रहें।

*१३.)* जीवन् जीने के लिए प्रातः संगीत गुनगुनाये, ३४० बार ताली बचाये, ११ बार ठहाका लगाये।

दुनिया में जब भी कोई अपराध करता है तो उस अपराधी को जेल भेजा जाता है.
अब ऐसा नहीं है कि जेल में किसी को खाने नहीं दिया जाता है या फिर उल्टा टांग कर दिन भर डंडे ही बरसाए जाते हैं.
बल्कि, जेल में तो और भी ज्यादा टाइमली खाना पीना दिया जाता है वो भी कैलोरी कॉउंट करके.
टीवी देखने और पेपर वगैरह भी पढ़ने की व्यवस्था होती है.
तो, इसमें एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठता है कि … जब जेल में इतनी सारी सुविधा होती ही है तो फिर लोग जेल जाने से इतना घबड़ाते क्यों हैं ???
जबाब है… एकाकीपन…!
मनुष्य के सामाजिक व्यवहार को रेखांकित करते हुए यूनान के तथाकथित महान दार्शनिक अरस्तू ने कहा था …
“जो समाज में नहीं रहना चाहता है वो या तो देवता है या फिर दानव”.
कहने का मतलब है कि… मनुष्य को जीवित रहने के लिए भोजन, वस्त्र और आवास की जितनी जरूरत होती है… लगभग उतनी ही जरूरत समाज की भी होती है.
समाज के बिना… मनुष्य अवसाद में घिर जाता है और कई लोग तो इस अवसाद के कारण ‘आ त्मह त्या’ तक कर लेते हैं…!
अवसाद अथवा डिप्रेशन की ये थ्योरी जितना एक मनुष्य के लिए प्रासंगिक है उतना ही किसी परिवार अथवा समाज के लिए भी है.
अर्थात… किसी परिवार अथवा समाज का बहिष्कार कर दिया जाए तो वो डिप्रेशन में आ जायेगा और हो सकता है कि ‘आ त्मह त्या’ भी कर ले.
यही कारण है कि… पुराने जमाने में गलती करने वालों लोगों/परिवारों को गांव के लोग बहिष्कृत कर देते थे…
मतलब कि ना तो गांव का कोई भी इंसान उस परिवार के लोगों से बात करता था.. ना लेन देन करता था…
और, न ही सुख दुख में सहभागी बनता था.
परिणामतः… वो बहिष्कृत परिवार या तो गांव छोड़कर भाग जाता था या फिर मर जाता था.
तो… दुनिया का कोई भी कानून आपको जबरदस्ती किसी से रिश्ता रखने, उससे बात करने या उससे बिजनेस करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता…!
इसे आप एक उदाहरण से समझो…
मान लो कि आपके शहर में लाइन से 15 मीट मुर्गे की दुकान है..!
जिसमें से 12 दुकानों में “झटका मीट दुकान” की बोर्ड लगी है..
और, 3 में कोई बोर्ड नहीं है या “असलम मीट दुकान” की बोर्ड लगी है.
अब जितने भी ग्राहक आ रहे हैं वो बोर्ड वाले दुकान में जा रहे हैं…
भले ही उस दुकान में लाइन लगी हो और बगल वाली “असलम मीट दुकान” खाली ही हो…
लेकिन, फिर भी लोग लाइन लगाकर ही झटका मीट ले रहे हैं..
तो क्या होगा ???
या तो वो असलम मीट वाला दुकान बंद करके भाग जाएगा या फिर बगल के दुकान की भीड़ देख देख कर डिप्रेशन में आ जायेगा और अंत में फांसी लगा लेगा.
इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि…
कोई पुलिस या कोई कानून आपको जबरदस्ती किसी के दुकान से सामान खरीदने को बाध्य नहीं कर सकते हैं.
उसी तरह… अगर आप बस या ट्रेन में बैठे हों और कोई वही आपके बगल में आकर बैठ जाये तो… आप चेहरे पर एक घृणात्मक भाव लाकर उसकी तरफ देखें और फिर मुँह दूसरी ओर घुमा लें..!
आप देखेंगे कि कुछ ही समय बाद उसे बेचैनी होने लगेगी.
इस काम के लिए न आपको लाठी चाहिए न ही कानूनी सहायता.
कारण पूछने पर बताया जा सकता है कि… हम गौ मांस भक्षक के स्पर्श को पाप समझते हैं…
और, अब हमको घर जाकर नहाना होगा.
अगर देश की 25% बहुसंख्यक आबादी भी ऐसा रवैया अपना ले तो वे मुश्किल से साल दो साल में ही औकात में आ जाएंगे…
अभी के परिदृश्य में हो ये रहा है कि हमारी सहृदयता और उदारता को वे अपना अधिकार समझ रहे हैं.
और, उनके उत्पात को हम अपनी नियति समझ बैठे हैं.
लेकिन, हकीकत ये है कि हम उनींदी अवस्था के शेर हैं और वे उछल कूद मचाते मरियल कुकुर…
जो हमारी दया और सहृदयता पर ही जीवित हैं.
जिस दिन हमने उठ कर कुकुर पर एक पंजा भी मार दिया …
तो, उसी दिन वो किकियाते हुए गिर जाएगा..
या फिर कहीं मर ही न जाये.
इसीलिए, अब उन्हें सामाजिक जेल दिखाने के समय आ गया है.
हमारा नेतृत्व जो करेगा सो करेगा…
लेकिन, अपने स्तर पर हम ये काम तो तत्काल प्रभाव से कर ही सकते हैं.
अब समय है कि उन्हें समझा दिया जाए कि वे क्या हैं और हम क्या हैं.
क्योंकि, अगर हम किसी भी तरह से उन्हें सामाजिक जेल में भेजने में सफल हो जाते हैं तो आधे से ज्यादा तो घबड़ाकर घर वापसी ही कर लेंगे..
और, बाकी के सक्षम लोग यहाँ से पलायन में ही अपनी भलाई समझेंगे.
जय महाकाल…!!!
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253