आज का पंचाग आपका राशि फल, आज का संदेश शठेशाठ्यंम समाचरेत, बेरोजगार हो तो इसे अवश्य पढ़ें

​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝
श्री हरिहरो
विजयतेतराम

*🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓
*◕◕◕◕◕◕◕◕⊰⧱⊱◕◕◕◕◕◕◕◕*

*बुधवार, १३ जुलाई २०२२*

सूर्योदय: 🌄 ०५:३५
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१३
चन्द्रोदय: 🌝 १९:२०
चन्द्रास्त: 🌜❌️❌️❌️
अयन🌖दक्षिणायने(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)
मास 👉 आषाढ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पूर्णिमा  (गुरू पूर्णिमां) (२४:०६ 
से प्रतिपदा
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (२३:१८
से उत्तराषाढा)
योग👉इन्द्र (१२:४५से वैधृति)
प्रथम करण👉विष्टि(१४:०४ तक
द्वितीय करण👉बव(२४:०६ तक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन
चंद्र 🌟 मकर (२८:३७ से)
मंगल🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मिथुन (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र🌟वृष (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि🌟मकर(उदित,पूर्व,वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️
अमृत काल 👉 १९:०७ से २०:३१
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०७ से १९:३१
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२० से २०:२१
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४३
राहुकाल 👉 १२:२२ से १४:०७
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:०९ से ०८:५४
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२४:०६ तक)
भद्रावास 👉 पाताल (१४:०४ तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २८:३३ से)
शिववास 👉 श्मशान में (२४:०६ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
गुरुपूर्णिमा पर्व (व्यासपीठ पूजा), श्रीसत्यनारायण (पूर्णिमा) व्रत, शिव शयनोत्सव, कोकिला व्रत,देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:४५ से ०९:०८ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २३:१८ तक जन्मे शिशुओ का नाम
पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशु का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (भे) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २७:३० से ०५:४५
कर्क – ०५:४५ से ०८:०६
सिंह – ०८:०६ से १०:२५
कन्या – १०:२५ से १२:४३
तुला – १२:४३ से १५:०४
वृश्चिक – १५:०४ से १७:२३
धनु – १७:२३ से १९:२७
मकर – १९:२७ से २१:०८
कुम्भ – २१:०८ से २२:३४
मीन – २२:३४ से २३:५७
मेष – २३:५७ से २५:३१
वृषभ – २५:३१ से २७:२६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०५:२५ से ०५:४५
शुभ मुहूर्त – ०५:४५ से ०८:०६
रोग पञ्चक – ०८:०६ से १०:२५
शुभ मुहूर्त – १०:२५ से १२:४३
मृत्यु पञ्चक – १२:४३ से १५:०४
अग्नि पञ्चक – १५:०४ से १७:२३
शुभ मुहूर्त – १७:२३ से १९:२७
रज पञ्चक – १९:२७ से २१:०८
शुभ मुहूर्त – २१:०८ से २२:३४
चोर पञ्चक – २२:३४ से २३:१८
शुभ मुहूर्त – २३:१८ से २३:५७
शुभ मुहूर्त – २३:५७ से २४:०६
चोर पञ्चक – २४:०६ से २५:३१
शुभ मुहूर्त – २५:३१ से २७:२६
रोग पञ्चक – २७:२६ से २९:२५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन मिला जुला फल देगा दिन का पहला भाग शांति से बीतेगा दीपाहर के समय आपकी इच्छाओ के विपरीत कार्य होने से निराश रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है। भागीदारी अथवा कमीशन के कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन फंसेगा। कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है परन्तु इसमें भी आज असफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। टाल मटोल की वृति भी नुक्सान करा सकती है। संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते है। पारिवारिक वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा। व्यर्थ की बहस से बचें। कल से समय बेहतर बनेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य सम्बंधित विषयो को छोड़ आज का दिन सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी। आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी। किसी सम्मलेन में भाग लेने के कारण दुविधा में रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उदासीनता रहेगी। कार्य विस्तार अथवा नविन कार्यो की रूप रेखा बना सकते है परन्तु शुरुआत आज ना करें। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा। सेहत उत्तम बनी रहेगी। कार्यो को पूर्ण निष्ठा से करेंगे थोडी बहुत लापरवाही भी कर सकते है फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहीं निकलने देंगे। जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा। आज व्यवसाय आशानुकूल रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार अधिक रहने से धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य से समय निकाल बाहर मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। अनैतिक कार्यो अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है फिर भी दैनिक कार्यो में इसका असर नहीं पड़ेगा। आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ होगा। आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है। धन सम्बंधित लेन देन अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना ही लें। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी। धर्म क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे। परिजनों का व्यवहार परेशान कर सकता है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारो की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है। प्रतिस्पर्धी भी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे। कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है। आज किसी की ऊपर अधिक दयालुता दिखाना भी हानि करा सकता है। कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक खर्च होने से पारिवारिक बजट प्रभावित होगा। सन्तानो के विषय में अपेक्षा के विपरीत समाचार मिलने से कष्ट होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज दिन का पहला भाग सामान्य रहेगा। प्रातः काल के समय किसी प्रियजन से मामूली विवाद होने के कारण दिन मानसिक रूप से अस्त-व्यस्त हो सकते है। मन की दुविधा कार्यो में बाधा डालेगी। अधिक परिश्रम करने पर भी न्यून लाभ होगा। आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे। किसी महिला के कारण मान भंग हो सकता है व्यवहार सिमित रखें। ना चाह कर भी खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक कमी रहेगी। रक्त सम्बंधित व्याधि हो सकती है। संध्या से समय मे सुद्धार आएगा बिगड़े काम व सम्बन्धो मे सुधार आने लगेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी। पूर्वनियोजित कार्यक्रमो में भी बदलाव करना पड़ सकता है। अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें। उधार लिए धन अथवा अन्य वस्तुओं के समय पर नहीं लौटाने के कारण शर्मिंदगी देखनी पड़ेगी। धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें। स्त्री-सन्तानो की अनदेखी करना भी भारी पड़ सकता है। विवेक से कार्य करें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे। संतोषी वृति रहने के कारण भाग-दौड़ से दूर रहेंगे। आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी। मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। कार्यो में हानि की सम्भवना जानते हुए भी व्यवहारिक कारणों से अनदेखा करेंगे। दोपहर के समय आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। परिजनों की बात आपको अखरेगी परन्तु सही समय की प्रतीक्षा में शांत रहेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। प्रातः काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सहायक रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने की सम्भवना है परन्तु इसमें व्यवधान भी अधिक आएंगे। बनी बनायी कार्य योजनाओं को किसी के हस्तक्षेप के कारण बदलने से हानि एवं परेशानी होगी फिर भी धन की आमद होने से कार्य सुव्यवस्थित रूप से चलने लगेंगे। घर में शांति भंग हो सकती है ध्यान रखें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। आवश्यक कार्यो में ही लापरवाही करने से हानि होगी। घर एवं बाहर का वातावरण विपरीत रहेगा। जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे। आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े जातक नए सृजन करेंगे। धन के दृष्टिकोण से दिन मायूस करेगा। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में असमर्थ रहने से अशांति बढ़ेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा फिर भी उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा। नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। अधिकारी वर्ग आप पर अधिक भरोसा दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुल कर निर्णय ले सकेंगे परन्तु धन की प्राप्ति थोड़े विलम्ब से होगी। नए कार्य की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बन सकते है। धर्म-कर्म पर खर्च भी करेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगो से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धन लाभ भी रुक रुक कर होता रहेगा जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती होंगी। उधार दिए धन/सामान की वसूली आज ना करे अन्यथा विवाद हो सकता है। आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ेगी। घरेलु खर्च आज दिल खोल कर करेंगे।
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

🌹🌷🌹🙏🌹🌷🌹

*”संसार में कुछ लोग बुद्धिमान होते हैं। न्यायप्रिय होते हैं। वे अच्छे ढंग से सबके साथ व्यवहार करते हैं।” “और कुछ लोग मूर्ख होते हैं। ईर्ष्यालु तथा द्वेषी होते हैं। वे न तो स्वयं ढंग से जीते हैं, और न ही दूसरों को जीने देते हैं। व्यर्थ ही दूसरों को परेशान करते रहते हैं।”*

*”ऐसे लोग अपनी उन्नति के लिए स्वयं तो कोई विशेष पुरुषार्थ करते नहीं, यूं ही अपने जीवन का अमूल्य समय नष्ट करते रहते हैं। तथा दूसरों की उन्नति को देखकर जलते रहते हैं, और उनके विरुद्ध योजनाएं बनाते रहते हैं। उन पर झूठे आरोप लगाकर उनको समाज में बदनाम करते रहते हैं।”*

*अब ऐसे लोगों को आप कितना भी समझा लेवें, वे सुधरने को तैयार नहीं हैं। कारण क्या है? “उनके पूर्व जन्मों के संस्कार अच्छे नहीं हैं। इस जन्म में माता पिता ने भी बचपन में अच्छे संस्कार नहीं दिए। कुछ घटनाओं में ऐसा देखा जाता है, कि माता पिता ने भी अच्छे संस्कार देने का प्रयास किया, परन्तु उन मूर्ख लोगों ने अपने पूर्व जन्म के कुसंस्कारों के कारण माता पिता के पुरुषार्थ से भी कोई लाभ नहीं उठाया।” “ऐसे मूर्ख ईर्ष्यालु तथा द्वेषी लोग जो व्यर्थ में दूसरों से जलते रहते हैं, उनके सुधार का कोई उपाय नहीं है। वे ऐसे ही जलते रहेंगे, और अपने मन में दूसरों से ईर्ष्या द्वेष कर करके दुखी होते रहेंगे।” “ऐसे मूर्ख लोगों की परवाह आप भी न करें। उन्हें जलने देवें। वे स्वयं ही जलकर एक दिन राख हो जाएंगे।”*

*”जो व्यक्ति सुधरना ही नहीं चाहता, उसके लिए व्यर्थ परिश्रम न करें। क्योंकि इससे आपका परिश्रम भी व्यर्थ जाएगा। उसे या तो राजा दंड देकर सुधारेगा, या फिर ईश्वर।” “और जो सुधरना चाहता हो, उसके सुधार के लिए पूरा प्रयत्न करें। इससे आपको भी पुण्य मिलेगा, उसका भी सुधार होगा, और देश को भी लाभ/सुख मिलेगा।”*

*li.विचार.अवश्य.कीजिएगा.li*

आज गुरु-पूर्णिमा है ! सैल्युकस और सम्राट चन्द्रगुप्त के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध में ये दोनों राजा और इनकी सेनायें नहीं लड़ीं, लड़े थे दो महान गुरुओं के अस्तित्व ! एक थे सामान्य किन्तु विलक्षण भारतीय युवा-गुरु, तक्षशिला-स्नातक चाणक्य और दूसरे थे यूनान के कुल-गुरु, राजवंशियों के गुरु ‘अरस्तू’ ! परिणाम सामने था ! यहीं से पश्चिम के मन में भारतीय गुरु-परंपरा को लेकर भय व्याप्त हो गया था ! मैकाले के मानस-पुत्रों ने भारत को जो भीषण कष्ट दिए हैं उन में से एक यह भी है कि पूरी शिक्षा-पद्धति से षड्यंत्र-पूर्वक ‘गुरु’ को हटा कर उस की जगह ‘शिक्षक’ को बिठा दिया ! जीवन की प्रथम शिक्षक माँ से लेकर आजतक जिन्होंने भी ज़रा भी कुछ सिखाया उन सब “गुरु-चरणों” में मेरा शीश सादर विनत है ! मेरा मानना है कि जब भी आप मुँह खोल कर कुछ बोलते हैं तो उसी समय पता चल जाता है कि आप की माँ ने आप को क्या और कैसा सिखाया था ! आजकल मैं रोज़ ऐसे बहुत से की-बोर्ड क्रन्तिकारी “महान चेलों” को देखता हूँ जिन की भाषा और व्यवहार से उनकी “ज्ञान-जन्म-कुंडली” तुरँत सामने आ जाती है ! इसलिए कुछ भी लिखने,बोलने से पहले सदा सोचिये कि इस से आप की पूरी गुरु-परंपरा आप को ज्ञापित करेगी ! आज ‘गुरु-पूर्णिमा’ के अवसर पर, चाहे-अनचाहे, जाने-अनजाने, समय-असमय, आज तक के जीवन में प्रथम-गुरु ‘माँ’ से लेकर हर उस गुरु के चरणों में सादर-साष्टांग प्रणाम, जिन की कृपा से मनुष्यता की यात्रा सहज-सुगम हो सकी ! सभी ‘गुरुओं’ के सतत् आशीष की अपेक्षा में …

“तुम्हारे होने से किस-किस को आस क्या-क्या है ?

तुम्हारी आम सी बातों में ख़ास क्या-क्या है ?

ये तुम ने हम को सिखाया है अपने होने से,

भले वो कोई हो इन्सा के पास क्या-क्या है …..? “

*🙏🌹सुप्रभात🌹🙏*

बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें…

6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो ।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो ।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो ।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप बाल काटना सीख सकते हो ।

मात्र 6 माह में
आप ऐसे ही बहुत से
“स्वरोजगार कुशलतापूर्वक सीख सकते हो”
जो आपके परिवार को
भूखा नहीं सोने देगा ।

आज भारत में सबसे अधिक दुखी
वे लोग हैं
जो बहुत अधिक पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं ।
उच्च शिक्षा पाकर भी
अगर आप रोजगार के रूप में
केवल नौकरी पाने की राह में बैठे हैं
तो शिक्षित होने का कोई अर्थ नहीं ।

रोजगार के लिए
आपका अधिक पढ़ा लिखा होना
कोई मायने नही रखता
यह आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है
कि आप किसी के नौकर बनना पसन्द करते हैं
या स्वयं के कारोबार के स्वतन्त्र मालिक।

भारत में 90% रोजगार
वे लोग कर रहे हैं
जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं ।

10% रोजगार के रूप में
केवल नौकरी की चाहत में
पढ़े लिखे लोगों के बीच मारामारी है।।

स्वंय विचार करें