अरबिन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल ही देहरादून में की थी जनसभा, कोरोना के चलते टल सकती प्रियंका गांधी की रैली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि वे आइसोलेशन में चले गए हैं, उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है, केजरीवाल ने लिखा है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों वो खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना परीक्षण करायें।

       बता दें कि सोमवार को केजरीवाल की उत्तराखंड में रैली में रैली थी, देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में काफी भीड़ थी। अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे, केजरीवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड किया था,यहां सिक्योरिटी समेत अनेक लोग उनके संपर्क में आए होंगे! जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे, बीजापुर गेस्ट हाउस में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में बैठक में आम आदमी पार्टी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, समेत चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष उपस्थित इन लोगों को भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। 

बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी की मीटिंग लेने के बाद अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे थे। देहरादून के परेड ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल की रैली थी. केजरीवाल ने यहां रैली को संबोधित किया था। रैली में अच्छी-खासी भीड़ थी. मंच पर केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के सभी बड़े नेता उपस्थित थे। 

शोशल मीडिया पर एक लोगों ने पूछा क्या केजरीवाल की पूरी उत्तराखंड की टीम खुद को आइसोलेट कर पाएगी 14 दिन ! या उत्तराखंड में कोरोना फैलायेगी! 

उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव का अभी चुनाव आयोग द्वारा आगाज नहीं हुआ है । लेकिन इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और चुनाव प्रचार में जुटने के साथ ही चुनावी रैलियों का जोर जारी है। बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तराखंड दौरे पर आने वाली है। लेकिन इससे पहले अब खबर आ रही है कि कोरोना वायरस का कहर प्रियंका के घर तक पहुंच गया है। प्रियंका के परिवार के एक सदस्य और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित ((Robert Vadra tests positive for Covid-19) पाए गए हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने खुद को विधान सभा चुनावों को लेकर जारी प्रचार से अलग कर लिया है,इसी के चलते उनके उत्तराखंड दौरा टलने के कयास लग रहे हैं।