आज का पंचाग आपका राशि फल, मंत्रों के प्रभाव के लिए विधि विधान और पात्रता धारण करनी होगी, मोहन भागवत ने नहीं दिया ब्राह्मण विरोधी बयान!, आ गया रिलांयस का प्रदूषण रहित हेवी-ड्यूटी के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन इंजन

भगवान राम का नाम लेते ही असुरों में खलबली मचने लगती है। जब जब शत्रु प्रबल हों तब ‘जय श्री राम’ मंत्र कहें हनुमानजी जी ने लंका दहन के समय इसी महामंत्र का प्रयोग किया था…. जय जय श्री राम।।
और………
बजरंगबली का नाम लेते ही कार्य सिद्ध होने लगते हैं ‘जो यह पढे़ हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरी सा’ … जय जय बजरंगबली ।।


हमारे ऋषि मुनियों के अनुसंधान में प्रत्येक कार्य और मन वांछित फल के लिए पृथक पृथक मंत्र हैं। बच्चों के लिए गणेश एवं सरस्वती के मंत्र, युवाओं के लिए लक्ष्मी जी और श्रीकृष्ण जी के मंत्र, सर्वसिद्धि के लिए शक्ति की उपासना हेतु भगवती चंडिका महामाये के मंत्र, परिपक्व आयु के लिए भगवान शिव शंकर के मंत्र और वर्धक्य में राम नाम का जप परम कल्याणकारी होते हैं। सभी मंत्रों के विधि विधान हैं उसी अनुरूप फलदायी हैं इसलिए मंत्रों की विधि विधानों का अवश्य पालन करना चाहिए। यह संसार और ब्रह्मांड भी नियम विधान से ही संचालित होते हैं मनुष्य की तो विसात ही क्या। इसलिए आत्मा के परिस्कार के लिए सोलह संस्कार व्रतबंध अवश्य करें तभी आपको मंत्र धारण की पात्रता मिलती है। यदि पात्र ही नहीं होगा तो भगवान देना भी चाहे तो रखोगे कहां। यह पात्रता नियम संयम से ही आती है। संभवत मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी यह गूढ़ रहस्य जानते हैं या उनके कुल पुरोहित ने उन्हें यह रहस्य बताया है, इसलिए उन्होंने यथा समय अपने बच्चे का उप नयन जनेऊ धारण संस्कार हरिद्वार में संपन्न कराया।। संस्कारों और मंत्रों की पूंजी बाल्यावस्था से संचित करनी आरंभ कर देनी चाहिए तभी बढ़ती वय के साथ आपके पास मंत्रों बड़ा बैंक बैलेंस होगा बड़ा भंडार होगा। जय जय श्री राम।।✍️हरीश मैखुरी 
breakinguttarakhand.com

​ ​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝
*श्री हरिहरो*
*विजयतेतराम*

*🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*
🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓

*═══════⊰⧱⊱═══════*

*_मंगलवार, ७ फरवरी २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०७:०९
सूर्यास्त: 🌅 ०६:०३
चन्द्रोदय: 🌝 १९:२४
चन्द्रास्त: 🌜०८:०९
अयन🌖उत्तरायणे(दक्षिणगोलीय
ऋतु: 🎄 शिशिर
शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 द्वितीया (२८:२८
से तृतीया)
नक्षत्र 👉 मघा (१७:४५ से
पूर्वाफाल्गुनी)
योग 👉 शोभन (१६:०३ से
अतिगण्ड)
प्रथम करण👉तैतिल(१५:२४तक
द्वितीय करण👉गर(२८:२८ तक)
*~⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙~*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 सिंह
मंगल🌟वृष(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मकर(उदित,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मीन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र🌟कुम्भ(उदित,पश्चिम)
शनि🌟कुम्भ(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*~⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙~*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
*~⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙⁙~*
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५३
अमृत काल 👉 १५:०५ से १६:५२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२० से १५:०४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५६ से १८:२२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५९ से १९:१७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५७
राहुकाल 👉 १५:१५ से १६:३७
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:४७ से ११:०९
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:१५ से ०९:५८
होमाहुति 👉 चन्द्र (१७:४५ से मंगल)
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 सभा में (२८:२८ से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (धनिया अथवा दलिए का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
विवाह मुहूर्त कुम्भ-मिथुन ल. प्रातः ०७:३२ से सायं ०४:१७ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
बुध मकर में ०७:२८ से, आज १७:४५ तक जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मू, में) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार (मो, टा, टी) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – २९:४५ से ०७:२६
कुम्भ – ०७:२६ से ०८:५२
मीन – ०८:५२ से १०:१५
मेष – १०:१५ से ११:४९
वृषभ – ११:४९ से १३:४४
मिथुन – १३:४४ से १५:५९
कर्क – १५:५९ से १८:२०
सिंह – १८:२० से २०:३९
कन्या – २०:३९ से २२:५७
तुला – २२:५७ से २५:१८
वृश्चिक – २५:१८ से २७:३७
धनु – २७:३७ से २९:४१
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०७:०४ से ०७:२६
शुभ मुहूर्त – ०७:२६ से ०८:५२
चोर पञ्चक – ०८:५२ से १०:१५
रज पञ्चक – १०:१५ से ११:४९
शुभ मुहूर्त – ११:४९ से १३:४४
चोर पञ्चक – १३:४४ से १५:५९
शुभ मुहूर्त – १५:५९ से १७:४५
रोग पञ्चक – १७:४५ से १८:२०
शुभ मुहूर्त – १८:२० से २०:३९
मृत्यु पञ्चक – २०:३९ से २२:५७
अग्नि पञ्चक – २२:५७ से २५:१८
शुभ मुहूर्त – २५:१८ से २७:३७
रज पञ्चक – २७:३७ से २८:२८
शुभ मुहूर्त – २८:२८ से २९:४१
चोर पञ्चक – २९:४१ से ३१:०३
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपको सोची गई योजनाओं में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी कार्य सफलता के प्रति आशंकित रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज व्यवहार बनाये रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। नौकरी पेशा जातक तय सीमा से भी अधिक कार्य करेंगे उसके बाद भी आपके कार्यो की आलोचना ही होगी। कार्य क्षेत्र का गुस्सा घर पर निकालने के कारण आपसी तालमेल बिगाड़ेगा। धन लाभ मुश्किल से ही और अल्प मात्रा में होगा। धार्मिक स्थल पर किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते है। सरकारी कार्य लंबित रहेंगे। अधिक परिश्रम के कारण थकान रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपके असंयमित व्यवहार के कारण आस-पास रहने वाले लोग नाराज हो सकते है। ना चाहकर भी कटु वचन बोलने पड़ेंगे जिसके कारण बाद में आत्मग्लानि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर उधार वाले परेशांन कर सकते है आज किसी से भी उधार के व्यवहार ना करें अन्यथा हानि में रहेंगे। असंयमित दिनचर्या के कारण शारीरिक स्वास्थ्य भी कार्यो में बाधक बनेगा रक्त-पित्त सम्बंधित समस्या रहेगी। विरोधी आपकी बातों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करेंगे जिस वजह से मान हानि होगी। भाई-बंधुओ से वैर-विरोध रहने के कारण पारिवारिक वातावरण अशान्त रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपको आश्चर्यजनक फल प्राप्त होंगे जहाँ से उम्मीद नहीं होगी वहां से भी धन लाभ होगा। परन्तु लोभी प्रवृति के कारण घर एवं बाहर के लोग आंतरिक रूप से आपसे परेशान रह सकते है व्यवहारिक रूप से इसका प्रदर्शन नहीं करेंगे। आज पारिवारिक आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर दिनचर्या सुनिश्चित करें। नौकरी पेशा जातक दिन के आरम्भ में कार्य बोझ कम रहने से थोड़ा राहत महसूस करेंगे परन्तु दोपहर के बाद आकस्मिक कार्य आने से व्यस्तता बढ़ेगी। धन सम्बंधित कार्य अंत समय में टालने पड़ सकते है। घर के बुजुर्गो की दया दृष्टि आज भी बनी रहेगी लेकिन इनकी मनमानी से परेशानी भी होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आप आज का दिन सुख शांति से व्यतीत करेंगे फिर भी छोटी-मोटी घटनाएं मन को दुखी कर सकती है। किसी व्यक्ति के गलत व्यवहार के कारण क्रोध आयेगा इससे सावधान रहें अन्यथा अपना ही नुक्सान कर लेंगे। व्यवसाय में आमदनी तो होगी परन्तु उगाही करने में परेशानी रहेगी। सहकर्मियो से किसी बात पर वैमनस्य रह सकता है फिर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे। सामाजिक जीवन आज पहले से भी बेहतर बनेगा। मित्र रिश्तेदारो के साथ आनंद के पल बिताने के अवसर मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी लेकिन कोई आपके व्यवहार से नाराज भी हो सकता है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अपनी योजनाओं को साकार रूप दे पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा फिर भी आज किसी को उधार देने से बचे वापसी में परेशानी होगी। व्यवसाय में आकस्मिक लाभ रोमांचित करेगा। आलस्य भी रहने के कारण कार्य विलम्ब से शुरू एवं पूर्ण होंगे। सामाजिक कार्यो के पीछे धन खर्च होगा पारिवारिक आयवश्यक वस्तुओ पर भी खर्च रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा केवल आँखों सम्बंधित शिकायत रह सकती है। घर में अविवाहितो के रिश्ते की बात चलेगी परन्तु पक्की होने में संदेह रहेगा। घरेलु शांति बनी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप धन प्राप्ति के लिए सभी प्रकार की जोड़-तोड़ वाली नीति अपनायेंगे फिर भी सफलता दूर तक नजर नहीं आएगी। पारिवारिक भविष्य को लेकर चिंता रहेगी। किसी की उधार चुकाने में भी असमर्थ रहने से बहस हो सकती है। सेहत भी असामान्य रहेगी परंतु कार्यो में व्यस्तता के कारण अनदेखी करेंगे जिसका परिणाम आगे ख़राब रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी नीरसता से भरा रहेगा स्त्री वर्ग से विचारो में मेल ना रहने के कारण अनबन रहेगी। संतान का व्यवहार भी आपके विपरीत रहेगा। दूर रहने वाले रिश्तेदारो से शुभ समाचार थोड़ी शान्ति देंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको व्यवसाय से लाभ दिलाएगा एक से अधिक कार्यो में निवेश करने से लाभ की संभावना अधिक रहेगी परन्तु जल्दबाजी ना करें अन्यथा हानि भी हो सकती है। नए कार्य की रूप रेखा अवश्य बनाये पर आरम्भ करने के लिए थोड़ा और इन्तजार करें। धार्मिक कार्यो में रूचि लेंगे तंत्र-मंत्र के प्रयोग, ज्योतिष अथवा अन्य गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी। आज परिजनो से मन की कोई बात ना छुपाए अन्यथा आने वाले समय में इसकी ग्लानि होगी। संताने आपके अनुसार व्यवहार करेंगी। मानसिक शांति मिलेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका दिन आज भी लाभदायक रहेगा परन्तु क्रोध को वश में रखना भी जरूरी है वरना बना बनाया काम बिगड़ सकता है। लोग आपको किसी ना किसी कारण क्रोध दिलाएंगे परन्तु अपने काम से काम रखें। समय धन के साथ साथ मान सम्मान में भी वृद्धि करने वाला है। विदेशी व्यापार अथवा जमीन सम्बंधित कार्यो में अधिक लाभ की संभावना है। आकस्मिक यात्रा आने से जरूरी कार्य निरस्त करने पड़ सकते है। रिश्तेदारो के द्वारा लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक वातावरण शांत बना रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप कई कार्यो को एकसाथ करने के कारण दुविधा में फंस सकते है। घर एवं व्यवसाय के कार्यो में तालमेल बैठाने के चक्कर में असहजता रहेगी। परन्तु फिर भी धन लाभ निश्चित समय पर होने से कार्यो में अड़चन नहीं आएगी। परिवार की महिलाओं से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। सरकारी कार्य थोड़ी शिफारिश के बाद आगे बढ़ेंगे। शेयर सट्टे में आज निवेश से बचे हानि हो सकती है। अन्य दैनिक उपभोग के व्यावसायिक कार्यो में निवेश उत्तम रहेगा। गृहस्थ जीवन में कोई चमत्कार होने से आश्चर्य में पड़ेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन प्रातः काल से ही शारीरिक तंदुरुस्ती में गिरावट आएगी जिसके कारण कार्यो में मन नहीं लगा पाएंगे। स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहने से मामूली बातो पर अकारण ही झगड़ा करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है व्यवहार में रूखापन रहने से लोग आपसे कटने लगेंगे। व्यापारी वर्ग व्यवसाय की बिक्री को लेकर चिंतित रहेंगे। पुराने अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा बीच-बीच में मतभेद उभरने से सदस्यों में बोल-चाल बंद हो सकती है। धैर्य से समय व्यतीत करें धन की आमद न्यून रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज परिस्थितियों में सुधार आने से अटके कार्य आगे बढ़ेंगे। अपनी गलती मान लेने से लोगो का वैर-विरोध दूर होगा। शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे परन्तु धन सम्बंधित मामलो को लेकर परेशानी रहेगी धन की कमी के कारण किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में विघ्न आएंगे। आज आपको कोई भी उधार देने में असमर्थता दिखायेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक वातावरण में पहले से सुधार आएगा लेकिन वर्तमान स्थिति के लिए सहायक नहीं बनेगा। घर के बुजुर्गो के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं उचित मार्गदर्शन मिलेगा। संध्या के समय स्त्री सन्तान से शुभ समाचार राहत प्रदान करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप धन सम्बंधित मामलो को लेकर अत्यन्त संवेदनशील रहेंगे। अधिक कंजूसी करने पर भी खर्चो पर नियंत्रण नहीं रख सकेंगे। धन को लेकर आज किसी से विवाद भी हो सकता है परन्तु संबंधो से ज्यादा धन को महत्त्व ना दे अन्यथा अकेले पड़ सकते है। परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर भी विरोध का सामना करना पड़ेगा। कार्यो में थोड़े प्रयत्न के बाद सफलता मिल जायेगी। पारिवारिक वातावरण आवश्यकताओ की पूर्ति ना होने पर अशान्त बनेगा। आज आप धार्मिक कार्यो में भी स्वार्थ से भाग लेंगे। संतान के कारण परेशानी हो सकती है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भगवान के असामने कोई जाति वर्ण नहीं है , श्रेणी तो पंडितों ने बनाई !
रविदास जयंती के दिन देश के माहौल पर टिप्पणी करते हुए भागवत ने कहा कि जब भगवान की नजर में सब जातियां एक हैं , तब हिंदू हों या मुसलमान सब एक समान हैं !
उन्होंने कहा कि हमारे इसी तरह बंटे होने का फायदा आक्रांताओं ने उठाया , अंग्रेजों ने उठाया !

पंडितों ने यह सारा सामाजिक ढांचा बुना , जबकि ऊपर वाले ने मनुष्य मात्र को एक नजर से देखा !
भागवत ने शिवाजी के उस पत्र का भी जिक्र किया जो उन्होंने काशी विश्वनाथ का मंदिर तोड़ने पर औरंगजेब को लिखा था !
शिवाजी महाराज ने लिखा था कि जब यह कायनात एक ही परमात्मा ने बनाई तब मंदिर तोड़कर उसे क्या मिला !

जाहिर है मोहन भागवत रामचरितमानस पर हिंदू समाज को बांटने की साजिश से चिंतित हैं । वे जानते हैं कि इसे तत्काल रोकना होगा अन्यथा बात दूर तक चली जाएगी । भागवत हिन्दुत्व की बात करने वाले संगठन आरएसएस के प्रमुख हैं , जाहिर है उनकी चिंता वाजिब है । लेकिन जाति विभाजन के लिए ब्राह्मणों को जिम्मेदार ठहराने की बात समझ से परे है । भागवत बहुत बड़े कद के व्यक्ति हैं , संसार का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन चलाते हैं । वे जानते हैं कि भारत में जातिवाद के लिए ब्राह्मण नहीं , राजनीति जिम्मेदार है , मंडल कमीशन जिम्मेदार है । बेचारे पंडित कहां से आ गए भागवत साहब ?

सच कहें तो हिन्दुत्व तो जाति धर्म लिंग वर्ण आदि का भेदभाव सिखाता ही नहीं । कोई भी वर्ण हो , बुलाने पर ब्राह्मण संस्कार कराने चला जाता है । जातिवाद फैलाने के लिए पहले सामाजिक परिवेश और अब राजनीति जिम्मेदार है । मोहन भागवत को लोग सुनना चाहते हैं । वे लगातार समाज को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । बार बार बता रहे हैं कि भारत मुसलमानों का भी उतना ही है , जितना हिंदुओं का ।

इसे साबित करने के लिए वे मदरसे भी गए और मस्जिद भी । अच्छी बात है । यह बात उन्हें संघ परिवार के प्रकोष्ठों को समझानी चाहिए , बजरंगियों और बीजेपी वालों को भी कि सब समान हैं । भगवान ने सबको समान बनाया तो अलगाव फैलाने के लिए जो राजनीति जिम्मेदार है उस जातीय राजनीति का नाम लीजिए । साथ ही समाधान खोजिए । यह दोष पंडितों पर क्यों मढ दिया ? ब्राह्मणों ने युगों से देश को जोड़ा है । सामाजिक बंटवारे के लिए वास्तव में जो जिम्मेदार हैं , हिंदू संगठन चलाने के नाते वह खोजना आपका काम है महाराज ?
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आज हेवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन दहन इंजन तकनीक का अनावरण किया…

हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (H2ICE) संचालित ट्रक शून्य उत्सर्जन के करीब उत्सर्जन करेंगे, पारंपरिक डीजल ट्रकों के बराबर प्रदर्शन करेंगे और शोर कम करेंगे और परिचालन लागत में अनुमानित कटौती करेंगे…

डियर मिस्टर मुकेश अंबानी…
अब कृपया अटैक के लिए तैयार हो जाएं.. जब भी कोई नया करोगे विरोधियों को पचेगा नहीं 🙏🙏