‘अबतक आतंकियों को मारा, अब विचारधारा की बारी’, आतंक पर अजित डोभाल ने पाक को घेरा

  • नमस्ते New Delhi : सोमवार को नई दिल्ली में NIA से जुड़े एक कार्यक्रम में NSA अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आ’तंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है।डोभाल ने कहा कि हम आ’तंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आ’तंकियों की विचारधारा को खत्म करना है। NSA अजित डोभाल ने कहा कि आ’तंकवाद पर कई बार बातें हुई हैं, हर कोई आ’तंक के खिलाफ 3 दशक से ल’ड़ रहा है। आ’तंकवाद से ल’ड़ना हर किसी की सोच में है, लेकिन आप आ’तंकवाद से सीधा नहीं लड़ते हैं क्योंकि आप सिर्फ आ’तंकियों को मा’रकर, ह’थियारों को खत्म कर, फंडिंग को रोकने पर ध्यान लगा रहे हैं और इसे ही ल’ड़ाई का हिस्सा मान रहे हैं।डोभाल बोले कि जब लोगों में आ’तंकवाद का डर बढ़ता है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसके खिलाफ लड़ाई को लड़ें। उन्होंने कहा कि आ’तंकवाद के खिलाफ ल’ड़ने के लिए काफी बातें जरूरी हैं, सबसे पहले जानना जरूरी है कि आ’तंकी कौन है, उसे पैसा कहां से मिल रहा है, कौन उसकी मदद कर रहा है। आ’तंकवाद और आ’तंकी को जानना जरूरी है। विशेष रुप से अब तो पाकिस्तान के टीवी टीवी पर सरकारी ऐड आने लगा है जिसमें भारत के खिलाफ बच्चे न केवल जहर उगल रहे हैं बल्कि उन्हें गजवा ए हिंद के गुर भी सिखाए जा रहे हैं यही नहीं इन बच्चों को आतंकवादी मानसिकता से ओतप्रोत किया जा रहा है।  अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवादी मानसिकता पूरे समाज के लिए घातक है इसलिए आतंकवादी मानसिकता को समाप्त करना प्रत्येक नागरिक का जिम्मा है (सभार)