भारत में अब तक 8,54,60,00,00,000 ₹ (आठ खरब, चौवन अरब, साठ करोड़) की वैक्सीन निशुल्क लग चुकी है, उत्तराखण्ड : चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगे 04 हेल्थ एटीएम

क्या आपको पता है कि इस 100 करोड़ वैक्सीन कितने मूल्य की होगी ?
आंकड़ों के अनुसार इन 100 करोड़ में..
88% कोविशिल्ड और 12% को-वैक्सीन के टीके लगे हैं
अब तक लग चुके कोवैक्सिन की कीमत.. 6,85,40,00,00,000 रू ( छह खरब, पच्चासी अरब, चालीस करोड़ रू )
और कोविशील्ड की कीमत 1,69,20,00,00,000 रू (एक खरब, उनहत्तर अरब, बीस करोड़ रू) हुए।
यानी अब तक….
8,54,60,00,00,000 ₹ (आठ खरब, चौवन अरब, साठ करोड़) इतने रुपये की वैक्सीन अब तक निशुल्क लगवा चुके।
अभी और टीका लगाने का काम चल ही रहा है …
आप ही तय कीजिये जिंदगी की कीमत पेट्रोल डीजल से कम है या अधिक?
लोगों को पेट्रोल डीजल व गैस के दाम ही दिखाई दे रहे है। जो कि अब कम किये गए है, हमारे आपके लिए
संसार में कोई दूसरा देश नही जिसने इतनी भारी भरकम रकम खर्च की हो अपने नागरिकों को फ्री वैक्सीन लगाने के लिए।
और बड़े से बड़ा देश में भी वैक्सीन का मूल्य भारत से 2 से लेकर 4 गुना अधिक है
*विचार अवश्य करना*🤔😱🙏👍मोदी है ना
(साभार)

       चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 04 हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है। अवशेष एक स्थान पर शीघ्र ही हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी। 

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 05 हेल्थ ए.टी.एम.की स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी, प्रा.स्वा.के.फाटा, प्रा.स्वा.के.गौरीकुण्ड व माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हैल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर एमआरपी बेस कैम्प में की जानी है जिसकी शीध्र ही स्थापना कर दी जाएगी।

       उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर शुगर वजन लंबाई शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स , बाॅडी फैट, डिहाइड्रेशन,पल्स रेट आदि की जांच की जायेगी। 

       उन्होने बताया कि इन पांचो हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉप का बुधबार को प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।