दिल्ली इंदिरा पार्क से उत्तराखंड मूल की लापता तीन लड़कियाँ हरिद्वार से मिली, पिछले ढाई वर्ष में उतराखंड से 3854 महिलाएं,1134 बालिकाएं लापता हुई

शोशल मीडिया पर वायरल एक समाचार के अनुसार उत्तराखंड की तीन लडकियां दिल्ली के इंदिरा पार्क से लापता हैं। यह तीनों लड़कियां  उत्तराखंड की रहने वाली बताई गई हैं, जो पश्चिमी दिल्ली के इंद्रा पार्क से कल शाम रविवार 22 सितम्बर को 4 बजे से गायब हैं,,कल रात 2 बजे तक दिल्ली सागरपुर थाने में FIR लिखवाई,FIR no 549 है हमारे समाज के पुलिस अधिकारी अपने स्तर से प्रयासरत हैं,

कल शाम 7 बजे के आसपास इनकी आखरी लोकेशन कश्मीरी गेट ISBT पर CCTV फुटेज में दिखाई दी है और जिस तरह से इनकी गतिविधि दिखी उससे अनुमान है इन्हें कोई न कोई आदेशित कर रहा है ,

सभी से निवेदन जिस किसी को भी ये बच्ची दिखाई दे, तुरंत सूचित करे,हरिद्वार,देहरादून वा कोटद्वार वाले साथी थोड़ा ज्यादा ध्यान दे,,तीनो बच्चे अपने उत्तराखंड से हैं। हम सबको बहुत सतर्क रहना होगा अभी भी समय है। नहीं तो इतनी लड़कियों और महिलाओं का नम्बर होगा कि गिनती करना भूल जाओगे। 

9873002956, @highlight

अपडेट – सूत्रों के अनुसार उक्त तीनों लड़कियों की खोजबीन की गयी तो वे हरिद्वार से शकुशल वापस मिल गयी है। अब जाकर उनके परिजनों ने चैन की सांस ली है। बताया गया कि लड़कियों के पास कुछ पैंसे थे इसलिए घुमने हरिद्वार का मन बना लिया। और बिना बताये घर से हरिद्वार के लिए निकल लीं। 

नवभारत टाईम्स पोर्टल पर 30 अप्रैल 2024 को प्रकाशित एक समाचार के अनुसार ढाई वर्ष से कम समय में 3854 महिलाएं, 1134 बालिकाएं गायब हुई हैं। 

निजामुद्दीन शेख, उधम सिंह नगर/देहरादून: 30 अप्रैल 2024 उत्तराखंड में ढाई वर्ष से कम समय में 3854 महिलाएं, 1134 बालिकाएं गायब हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2961 गुमशुदा महिलाएं और 1042 बालिकायें बरामद भी हुईं हैं। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को पुलिस मुख्यालय ने यह सूचना मुहैया कराई है।

उत्‍तराखंड में ढाई साल में गायब हुईं 3854 महिलाएं, सबसे ज्‍यादा मामले उधमसिंह नगर से आए, RTI से हुआ खुलासा

उत्‍तराखंड में एक जन सूचना अधिकार कार्यकर्ता ने पुलिस मुख्‍यालय से पिछले ढाई साल के दौरान राज्‍य में गायब हुई महिलाओं और बालिकाओं की संख्‍या पर जानकारी मांगी थी। इस जानकारी से पता चला कि जनवरी 2021 से मई 2023 तक 29 माह में 3854 महिलायें तथा 1134 बालिकायें गुमशुदा हुई हैं।

  • उत्तराखंड में ढाई वर्ष से कम समय में 3854 महिलाएं, 1134 बालिकाएं गायब हुई हैं
  • आंकड़ों के अनुसार, 2961 गुमशुदा महिलाएं और 1042 बालिकायें बरामद भी हुईं हैं

अपने बच्चों पर ध्यान रखें झेंप ना करें बच्चों के मोबाइल अचानक चैक अवश्य करें नहीं तो उनके अचानक लापता होने की संभावना बढ़ जाती है ✍️हरीश मैखुरी