रेप के खिलाफ इटली में नया नियम!
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी का रेप अपराधियों के प्रति सख्त रुख.
दुष्कर्मियों का होगा रासायनिक बधियाकरण, बनी समिति।
यह समिति एंड्रोजन-ब्लॉकिंग दवाओं के उपयोग पर कानून का मसौदा तैयार करेगी।
इस प्रस्ताव का उद्देश्य यौन अपराध को कम करना होगा।
यौन अपराधियों को हार्मोन-ब्लॉकिंग के बदले निलंबित सजा का विकल्प दिया जायेगा।
लेकिन ठीक इसके विपरीत भारत में यदि किसी लड़की का बलात्कार होता है तो अपराधियों को सजा मिलने की बजाए लड़की को ही कोर्ट में सिद्ध करना होता है कि उसके साथ जबरन बलात्कार हुआ उसका योन शोषण हुआ। यदि चार पांच वर्ष से कम की बच्ची का बलात्कार होता है तो बहुत संभव है कि बच्ची मर जाये तो गवाह के अभाव में अपराधी छूट जाते हैं। कोर्ट में डिले टैकटिस से भी अपराधी बच निकलते हैं। बड़े वकील न्याय को बलात्कारियों एवं ऐसे अपराधियों के पक्ष में करा सकते हैं। पश्चिम बंगाल में डॉ मोमिता देवनाथ बलात्कार और हत्या कांड इतना विभत्स और जघन्य है कि रूह कांप जायेगी लेकिन बंगाल में डॉ मोमिता देवनाथ के विरूद्ध भी वकीलों की फौज देख कर डा मोमिता देवनाथ को न्याय मिलने की संभावनाएं समझी जा सकती है। यदि बलात्कारी नेता हुआ तो बचीखुची कसर राजनीतिक विरोधी पूरी कर लेते हैं ये कह कर कि षड्यंत्र के अन्तर्गत फंसाया। हमारा मानना है कि बलात्कार हत्या और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश होना चाहिए। अंग्रेजी युग के कानून इन अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में निष्फल हो गये हैं।