डाॅ राजीव शर्मा का स्थानांतरण रूकने से चमोली जनपद में प्रसन्नता की लहर, बीमारों ने ली राहत की सांस

जनपद चमोली के लिए शुभ समाचार है , राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ राजीव शर्मा जनपद चमोली में अपनी सेवा देते रहेंगे। 
कुछ दिन पहले उनका स्थानांतरण निर्वाचन आयोग के संदर्भ से अन्यत्र कर दिया गया था, इससे जनपद चमोली के लोगों के लिए बहुत बड़ा स्वास्थ संकट खड़ा हो सकता था। बता दें कि उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ राजीव शर्मा जी जो की जनपद चमोली में 32 बर्षों से अपनी सेवा पहाड़ के लोगों को दे रहे हैं,  क्योंकि डॉ राजीव शर्मा स्वास्थ्य के संबंध में जनपद चमोली की के लिए भगवान के समान माने जाते हैं, जनपद चमोली में डा शर्मा ऐसे सर्जन डॉ हैं, जो अहर्निश लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, एवम गरीबों की सेवा ,मधुर व्यबहार, एवम अपनी विशेषज्ञता व पूरी कार्यक्षमता से इस दुर्गम छेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं, जैसे ही लोगों को डॉ शर्मा  के स्थानान्तरण की सूचना मिली तो सभी ने अपने अपने माध्यम से  मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी एवम स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवम स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ तृप्ति बहुगुणा, डॉ जीवन सिंह चुफाल के साथ ही तीनों विधायकों को अवगत करवाया, तत्काल निदेशालय द्वारा पुनः उनको कर्णप्रयाग में पुनः जॉइन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, भुवन नौटियाल, टीका प्रसाद मैखुरी, इसमें सहयोगी रहे आशीष थपलियाल मोहन नेगी नेगी ग्राम प्रधान इराणी ,जिला अध्यक्ष प्रधान संघठन चमोली, जीतेन्द्र कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।