प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर का छात्र से विवाह की घटना से बवाल

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के क्लास रूम में शादी की घटना से बवाल मचा हुआ है। एक स्टूडेंट ने अपनी ही महिला प्रोफेसर को माला पहनाई और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने एक्शन भी लिया है और महिला प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला प्रोफेसर दुल्हन की तरह सजी हुई क्लासरू में दिख रही हैं और जो छात्र प्रोफेसर की मांग में सिंदूर भर रहा है वह फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है।

हलांकि इसे किसी नाटक का हिस्सा बताया जा रहा है। शादी में बकायदा क्लासरूम में हल्दी और संगती हुआ. प्रोफेसर मैडम दुल्हन के लिबास में भी सजीं भी. क्लास में ही छात्र ने उनकी मांग में सिंदूर भी भरा और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई. हालांकि पायल का कहना है कि यह फ्रेशर्स ड्रामा का हिस्सा था, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया है. हालाँकि, विश्वविद्यालय की जांच समिति की इस दावे को खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि, “यह कोई नाटक या परियोजना नहीं है और पायल के खिलाफ कार्रवाई होगी. (साभार)