आज तक के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी होने वाली है. राष्ट्रपति भवन ने एक CRPF अधिकारी को अपनी शादी की समारोह के आयोजन की अनुमति दी है. CRPF की सहायक कमांडेंट पूनम गुप्ता, जिन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान CRPF की महिला दस्ते की अगुवाई की थी, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके विवाह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में करने की अनुमति दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ने पूनम गुप्ता के विवाह को मंजूरी दी क्योंकि वे उनकी सेवा और आचरण से काफी प्रभावित थी. यह CRPF अधिकारी वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) के रूप में तैनात हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में इस समारोह की व्यवस्था की है (साभार)