राजधानी में फिर साइबर ठगों ने लगाई सेंध, खाते से उड़ाए लाखों रूपये

राजधानी देहरादून में एक बार फिर से साइबर ठगों ने लोगों के खातों में सेंध लगाई है। इन साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से पांच लाख 46 हजार रुपये निकाल लिये। महिला को इसकी जानकारी उस वक्त हुई, जब उन्होंने मोबाइल पर मैसेज चेक किया और पासबुक अपडेट कराई। साइबर ठगी के इस प्रकरण में अब तक कुल 96 एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि 24 शिकायतों की अभी जांच चल रही है। देहरादून के 1400 से ज्यादा खाताधारकों के एटीएम कार्ड का स्कीमर के जरिये डाटा चुराने वाले गिरोह के कारनामों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला नेहरू कॉलोनी का है, जहां चंद्रकला कैंतुरा के खाते से पांच लाख 46 हजार 269 रुपये निकाल लिए गए। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बताया कि चंद्रकला के पति कुवैत में नौकरी करते हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच चंद्रकला ने भी जोगीवाला स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकाले थे। इस दौरान स्कीमर में उनके भी एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी हो गया। उनके खाते से 14 से 21 जुलाई के बीच 10 बार में यह रकम निकाली गई। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि चंद्रकला को खाते से रकम निकलने का पता शुक्रवार को चला। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराई और साइबर थाने में तहरीर दी। साइबर थाने से स्थानांतरित होकर आए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।