साफ्टवेयर इंजीनियर ने चलाया ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान

देहरादून 20,जनवरी-सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली संस्था अग्रणी विकास समिति, देहरादून के सदस्य श्री विजय कुंवर जो पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं द्वारा शुक्रवार को “ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया” जागरूकता अभियान के तहत एक दिन मैं दिल्ली से साइकिल यात्रा कर देहरादून पहुंचने पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विजय कुंवर को उनकी इस साइकिल यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। 

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विजय जी के जैसे मजबूत इरादों वाले लोग ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। विषम मौसमी परिस्थितियां होने के बावजूद भी इनके इरादों को तोड़ नहीं पायी वैसे ही इरादों के साथ हमे पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान के लिए कार्य करना होगा। ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है की हम आने वाली पीड़ियों को एक सुरक्षित कल प्रदान करें।

श्री कुंवर ने अपनी यात्रा पूरी करने के बाद कहा की “पर्यावरण को साफ रखने तथा स्वच्छ भारत के लिए आज अनेक मंचों पर बातें हो रही हैं. यंहा तक की सरकार की और से भी अनेक योजनायें लागु की गयी जहाँ गंगा सफाई और स्वच्छ भारत के लिए काफी सारे काम हो रहे हैं। लेकिन वो चाहते हैं की स्वच्छता लोगो की आदत बन जाये. जिससे की भारत की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर छवि बन पाए.” उन्होंने कहा की वो लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, तथा खुद भी साइकिल से ही ऑफिस आते जाते हैं. जिससे स्वास्थ्य तथा पर्यावरण दोनों की संरक्षित किया जा सके।

इस अवसर पर अग्रणी विकास समिति के अध्यक्ष श्री अवनीश मलासी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान के उदेश्यों को बगैर जन सहभागिता के पूरा नहीं किया जा सकता हैं। अगर हम आने वाली पीड़ियों को न्याय प्रदान करना चाहते हैं तो हमे अपनी जीवनचर्या में परिवर्तन लाना ही होगा। देहरादून में श्री कुंवर का स्वागत करने के लिए अवनीश मलासी, दीपेन पंवार, पवन सती, दिगम्बर रावत, दीपक रावत, नितिन सारस्वत, आनन्द नेगी, गजेन्द्र बिष्ट, विपिन मैठाणी, संजय डिमरी आदि लोग मौजूद थे।

(सुजीत थपलियाल)
सूचनाधिकारी,विधान सभा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड।