उत्तराखंड के सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जम कर बर्फबारी, पर्यटकों की उमड़ी भीड़, रखनी होंगी ये सावधानियां, बर्फबारी के बीच चमोली में चुनाव कर्मियों ने किया मतदान

 👉 उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है जहां तक संभव हो अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ।
👉अपना ख्याल रखें और अपने आसपास जरूरतमंदों और पशु पक्षियों का भी ख्याल रखें 🙏 फैशन के चक्कर में जान से ना खेलें ।
👉 मसूरी धनोल्टी चंब्बा मार्ग बर्फबारी के कारण बार बार अवरुद्ध हो रहा है , पाले के कारण पिसलने का भी खतरा बना हुआ है।
👉 यात्रा करने के लिए जल्दबाजी ना दिखाएं क्योंकि अगले 24 घंटे भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है ।
👉जोगीधारा (जोशीमठ) व कनकचौरी(पोखरी) में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
👉ऐसे मौसम में पिकनिक पर जाने से बचें, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं । 
प्रशासन का सहयोग करें और रात्रि यात्रा से भी बचें

विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
  बुधवार और गुरूवार को मिलाकर अब तक बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 852, थराली विधानसभा में कुल 550, कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 465 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।