श्रीमती देवकी भंडारी जैसी दानदाता प्रेरणा स्रोत: डाॅ निशंक, मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार

हरीश मैखुरी

पीएम केयर फंड के दानवीरों में आज गौचर चमोली की श्रीमती देवकी भंडारी का नाम चर्चा में है। उन्होंने पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपये की धनराशि कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दान कर दी। आजाद हिंद फौज के सैनिक अवतार सिंह की बेटी श्रीमती देवकी भंडारी ने अपने जीवन में काल में संचित की गई जमा पूंजी कोरोना महामारी से बचाने और लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए दान कर दी। आज सुबह तैयार होकर गौचर नगरपालिका के सभासद अनिल नेगी और देवेंद्र नेगी को साथ लेकर सेंट्रल बैंक में अपनी 10 लाख की एफडी तोड़ी और कोरोना के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख का चेक प्रदान किया। पार्षदों को भी उनकी दानवीरता पर गर्व है जिन्होंने संकट के समय में अपनी जीवन-भर की खट्टी कमाई राष्ट्र को समर्पित कर दी। गौचर रेशम विभाग में कार्यरत उनके पति हुकुम सिंह भंडारी का 12 वर्ष पहले ही देहांत हो गया था, पति के देहांत के बाद उन्होंने कुछ गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया जो आज उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 68 वर्षीय देवकी भंडारी मूल रूप से जनपद पौड़ी धारी गांव खिर्सू ब्लॉक, कठलस्यूं पट्टी की हैं। दानवीर महिला को ब्रेकिंग उत्तराखंड की ओर से भी साधुवाद। उनके इस त्याग पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि श्रीमती देवकी भंडारी जैसी दानदाता प्रेरणा स्रोत हैं

          मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल भारत सरकार ने कहा कि “उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित गौचर से हमारी मातृ शक्ति आदरणीया श्रीमती देवकी भण्डारी जी ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अपने जीवन की सम्पूर्ण संचित जमा पूँजी- 10 लाख रुपये की धन राशि प्रधानमंत्री केयर फंड में कोरोना महामारी से लड़ने के लिये देश सेवा में समर्पित की है। मुझे अपनी इस मातृशक्ति पर बहुत गर्व है। कोरोना वैश्विक संकट के इस दौर में भारत माँ की इस दानवीर रत्न को, इनके समर्पण भाव को मैं शत शत नमन करता हूँ। मुझे इसके साथ ही साथ यह भी ज्ञात हुआ है कि हमारी इस माता ने एक पुत्र को भी गोद लिया है और जिसका पूरा भरण-पोषण का खर्चा वह स्वयं वहन करती है और आज इनका ये पुत्र बीटेक में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुका है।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जनपद की गोचर निवासिनी श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए कोरोना वायरस (COVID-19) के वैश्विक संकट में माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की अपनी सारी पूंजी अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज दान की है। इस भरत भूमि में दानवीर कर्ण और राजा बलि की दानवीरता की कहानियाँ हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी थी लेकिन आज साक्षात देख भी ली है। निस्वार्थ भाव से सब कुछ त्याग और दान देने की हमारी भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए आपने अकेले होकर भी पूरे भारतवर्ष को अपना परिवार समझा और हमारे सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। नारी शक्ति के रूप में हम सबके लिए आप बहुत बड़ी प्रेरणा है। कोरोना से लड़ने के लिए ऐसा हर एक प्रयास इस जंग को मजबूत करेगा। आपका यह सहयोग निश्चित रूप से हमारे देश के काम आएगा और हमें इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करेगा।  आपके इस त्याग और दानशीलता की सद्धभावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ।.                   उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन भर की पूंजी दान करना एक महनीय उदाहरण है। 

     बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र ने कहा कि मित्रों मै चमोली जनपद से जनप्रतिनिधि होने के नाते अपना कर्तब्य समझता हूं कि क्षेत्र के उन सभी महान लोगो का सम्मान करू जो कोरोना के इस संकट में देश के प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान कर रहे हैं। चमोली जनपद निवासी श्रीमती देवकी देवी जी का हार्दिक आभार, जिन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दान किये। कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली की विधायक मुन्नी देवी, पूर्व विधायक डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी, सतीश लखेड़ा, गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी और स्टार्टप एम्बेसेडर रमन शैली ने भी उनकी प्रशंसा की है।

अपडेट – भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने भी देवकी भंडारी के दान की ट्वीट करके प्रशंसा की है