नहीं रहे शकलेश्वर महादेव मंदिर के स्वामी एवं गीता स्वामी जी के शिष्य श्री सुरेशानन्द महाराज जी

शकलेश्वर महादेव मन्दिर के स्वामी और विश्व विख्यात १००८ गीता स्वामी जी के शिष्य श्री सुरेशानन्द जी महाराज के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और जौलीग्रांट में उनका उपचार चल रहा था। धर्म एवं प्रभु भक्ति की जो ज्योति आपके द्वारा जनमानस तक कई दशकों तक फैलाई गयी, सदैव वन्दनीय रहेगी। हमें आपके सौजन्य से शकलेश्वर में आयोजित गायत्री पुरश्चरण में जपार्थी के रूप में पुण्य अर्जन का अक्षुण्ण लाभ का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
समाज में आप जैसे एक सच्चे मार्ग दर्शक की कमी सदैव बनी रहेगी !! स्वामी जी ने कुछ दिन पूर्व ही देहरादून स्थित मेरे घर अपने चरणरज से हमें कृतार्थ किया, वे गोपेश्वर भी हमारे घर में आशीर्वाद देने आते थे ऐसे निर्मल सच्चे बालब्रह्मचारी दंडी संत इस दुनियां में गिने चुने ही हैं।✍️हरीश मैखुरी 

#अनन्तानन्द #पूज्यपाद #परमहंस #परिव्राजकाचार्य #स्वामी श्री #सुरेशानन्द जी #महाराज का इसप्रकार से आप हम सब लोगो छोडकर #ब्रह्मलीन हो जाना अत्यन्त कष्टप्रद है। दुखःद है मुझे बाल्यकाल से ही आपका आशीर्वाद प्राप्त था।।
आपने अपने जीवन काल में #गायत्री #पुरुश्चरण अनेकानेक पुराणो का वाचन कथा व #लघुरुद्र #महारुद्र #शतचंडी इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम कई बार करवाये है ।धर्म की अलख सब जगह आपने जगाई
पूज्यपाद स्वामी जी माता अनसूया मंदिर मे पधारे ओर सुंदर #अभय #गीता #कुटीर का निर्माण कराकर वहा पर नित्यप्रति सत्संग के साथ साथ संतो का भंडारा कराते रहते थे अतिथियो का स्वागत सत्कार ब्राह्मणों का पूजन ओर गोपेश्वर के नजदीक #राजा #सगर की तपस्थली मे आपका आगमन हुआ आपने वहॉ का भी उद्धार किया। ओर आज दिनांक 04अक्टुबर 2021 को प्रातः 7 बजे सकलेश्वर महादेव के श्री चरणो में आराधना करते करते आपने
अपना ये जीवन भगवान शिव को समर्पित कर दिया ।
हम शिष्य परिकर दुःखी हे हम भगवान अत्रेश्वर महादेव से माता अनसूया से प्रार्थना करता है। पुण्यात्मा पूज्यपाद स्वामी जी को अपने श्री चरणो में स्थान प्रदान कर सामिप्य प्रदान करे।।
विनम्र #श्रद्धांजलि ॐ #शान्ति।✍️ ड़ा .प्रदीप सेमवाल 🙏