श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम : पंडे पुजारियों हकहकू धारियों कर्मचारियों से जानी उनकी समस्या बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण

*श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम*

* *देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना महाभिषेक पूजा संपन्न की* 

• *ज्योर्तिमठ में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज एवं बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद।*

• *बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पहुंचे ज्योर्तिमठ के बाद श्री बदरीनाथ धाम।* 

• *ज्योर्तिमठ एवं बदरीनाथ धाम में भब्य स्वागत।* 

ज्योर्तिमठ/ श्री बदरीनाथ/ गोपेश्वर: 14 मई।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी दर्शन पूजा -अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण हेतु आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। यहां पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों तथा हकहकूकधारियों ने उनका तथा उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का फूलमालाओं परंपरागत वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं से भब्य स्वागत किया।

श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां यात्रा व्यवस्थाओंं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्थाओंं को अधिक चुस्त दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिये। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं निजी सचिव प्रमोद नौटियाल बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

 इससे पहले आज ही बुधवार को *बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ में दर्शन किये तथा देश के सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा संपन्न की देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की।एवं बीकेटीसी यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ का निरीक्षण किया* उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पूजा में शामिल हुए।

श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में पूजा-अर्चना, तथा निरीक्षण पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती से ज्योर्तिमठ स्थित मठ में भेंट की तथा आशीर्वाद लिया तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

 बीते सोमवार 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था मंगलवार 13 मई को यात्री विश्राम गृह गुप्तकाशी सहित श्री विद्यापीठ फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया इसके पश्चात इसी दिन रात्रि को बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ज्योर्तिमठ पहुंचे 

तथा ज्योर्तिमठ में भी आज बुधवार सुबह बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष का पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल -दमाऊं आदि के साथ फूल मालाओं से भब्य स्वागत हुआ स्वागत करनेवालों में भाजपा नेता सुभाष डिमरी,मंडल अध्यक्ष अमित सती, देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी,रमेश कुनियाल, मोहित चंदोला,सभासद ललिता देवी, सभासद प्रवेश डिमरी सहित कार्यकर्तागण शामिल थे।

 श्री नृसिंह बदरी के दर्शन कर देश के सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा में शामिल हुए।

यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ का निरीक्षण किया तथा बीकेटीसी ज्योर्तिमठ कार्यालय का निरीक्षणकर अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण प्रबंधक भूपेंद्र राणा, आचार्य वाणी विलास डिमरी अतुल डिमरी, श्री नृसिंह मंदिर पुजारी सुशील सहित सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

 बीकेटीसी द्वारा बताया गया कि बीकेटीसी अध्यक्ष ने 11 मई रविवार प्रात: को सर्वप्रथम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थिति मंदिर समिति के चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया ।इसी दिन देवप्रयाग एवं डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर, कलियासौड़- धारी देवी सहित रूद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण कर उखीमठ पहुंचे थे

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण आज भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन आरती में शामिल होंगे।

15 मई गुरूवार को बीकेटीसी अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल की प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे रावल सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट , अमित बंदोलिया महाभिषेक पूजा संपन्न करेंगे।

 आज बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों तथा यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया दर्शन पंक्ति में तीर्थयात्रियों की कुशल क्षेम मालूम की तथा सुझाव सुने। मंदिर परिसर, कार्यालय, तोसाखाना, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र,सीसीटीवी कक्ष, प्रसाद काउंटर,भोग मंडी, तप्तकुंड, गांधी घाट तथा ब्रह्म कपाल क्षेत्र का भी निरीक्षण तथा बदरीनाथ मास्टर प्लान का अवलोकन किया। पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़ी ऐजेंसियों के अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम तथा माणा में आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी ली।

 तप्तकुंड क्षेत्र में श्री बदरीश पंडा पंचायत पदाधिकारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष से भेंट की तथा उनका अभिनंदन किया। इस मध्य दोनों बीकेटीसी उपाध्यक्ष एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिकारीगण भी

निरीक्षण में साथ रहे एवं व्यवस्थाओं से अध्यक्ष को अवगत कराया।

15 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ धाम से वापस देहरादून पहुंचेगे।

भ्रमण के दौरान पीआरओ अजय जी,श्रेयांस द्विवेदी, आर्किटेक्ट अजीत, भी साथ है।

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, जिला पंचायत सदस्य देवीदत्त जोशी,भाजपा नेता विनोद नवानी सहित धीरज मोनू पंचभैया, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, भास्कर पांडेय आदि साथ थे।

*श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ बामणी स्थिति मां नंदा , माता उर्वशी तथा खाक चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किये*

• *बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी साथ रहे ।* 

• *श्री बदरीनाथ- केदारनाथ कर्मचारी संघ सहित हक हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत।* 

श्री बदरीनाथ: 15 मई।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी दर्शन पूजा -अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण हेतु बीते बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।

उनके साथ आज प्रात: गुरूवार को उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी बदरीनाथ में श्री बदरीविशाल की अभिषेक पूजा में सम्मिलित हुए जनकल्याण की कामना की। बीकेटीसी पदाधिकारियों ने सरस्वती अलकनंदा तट पर चल रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी प्राप्त की पुष्कर कुंभ में आये श्रद्धालुओं से बातचीत की।

 इससे पहले मंदिर समिति के झुनझुन काटेज में हवन यज्ञ में शामिल हुए तथा मंदिर समिति के विश्रामगृहों का निरीक्षण भी किया।

हवन के अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी अध्यक्ष सहित उपाध्यक्षों ने बदरीनाथ स्थित नंदा मंदिर बामणी, श्री उर्वशी मंदिर बामणी तथा प्राचीन हनुमान मंदिर खाक चौक में दर्शन किये इस अवसर पर खाक चौक परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वर दास से भी आशीर्वाद ग्रहण किया।

  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया कि आज बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सचिव भूपेन्द्र रावत के नेतृत्व में 

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से भेंट की ।तथा शाल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर बीकेटीसी अध्यक्ष,एवं उपाध्यक्षों का स्वागत -अभिनन्दन किया तथा श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी बीकेटीसी बोर्ड गठन किये जाने हेतु आभार जताया। आशा प्रकट की है कि बोर्ड गठन से बीकेटीसी के हित तेजी से कार्ययोजनाएं बनेगी।

 प्रतिनिधिमंडल में स़घ उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, संतोष तिवारी , जगमोहन बर्त्वाल कोषाध्यक्ष केदार सिंह रावत, अजय सती आदि शामिल थे।

वहीं बदरीनाथ धाम के बामणी गांव में कमदी, मेहता, भंडारी थोक के हकहकूकधारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का फूलमालाओं परंपरागत वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं से भब्य स्वागत किया।

तथा शाल एवं फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर बीकेटीसी पदाधिकारियों ने बदरीनाथ बामणी स्थिति मां नंदा मंदिर तथा माता उर्वशी मंदिर में दर्शन किये। बीकेटीसी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि परंपराओं का सरंक्षण उनकी प्राथमिकता है हकहकूकधारियों ने एक ज्ञापन भी बीकेटीसी अध्यक्ष को सौंपा।

इस अवसर पर बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार ,कमदी थोक अध्यक्ष जगदीश पंवार, भंडारी थोक कल्याण सिंह भंडारी, मेहता थोक राजदीप मेहता तथा महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना देवी, प्रधान बबीता पंवार,कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष उत्तम मेहता,राजेश मेहता, परमजीत भंडारी,जगदीप मेहता, सरपंच हरेंद्र भंडारी अरविंद शर्मा,गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।

बदरीनाथ धाम में ही श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से पवन डिमरी ने बीकेटीसी पदाधिकारियों का स्वागत तथा माल्यार्पण किया इस अवसर पर चंडी प्रसाद थपलियाल भी मौजूद रहे।

दोपहर बाद बीकेटीसी अध्यक्ष बदरीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान हुए।

इस अवसर पर श्रेयांस द्विवेदी, रमेश कुनियाल, पीआरओ अजय जी, आर्किटेक्ट अजीत जी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, दफेदार कुलानंद पंत आदि मौजूद रहे।