जनपद चमोली के खल्ला मंडल गांव के शशांक बिष्ट का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ चयन, पूरे जनपद में हर्ष का वातावरण जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

मंडलघाटी खल्ला गांव के शशांक बिष्ट का एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) के लिए चयन हुआ है। इससे गांव में हुआ हर्ष का वातावरण।
खल्ला गांव के शिक्षक हरेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे शशांक बिष्ट का सेना में एनडीए मे चयन हुआ है।शशांक वचपन से ही सेना मे जाने का मन बना चुका था इसके चलते वह गोपेश्वर में ही रात— दिन पढ़ाई कर एनडीए की तैयारियों में जुटा रहा। अपने अथक परिश्रम के बल पर शशांक ने एनडीए की परीक्षा पास कर डाली। एनडीए के लिए चयन होने का समाचार मिलते ही गांव में जश्न मनाए जाने लगा। शशांक का कहना है कि सती माता अनुसूया देवी के आशीर्वाद तथा माता—पिता और दादी के मार्गदर्शन से ही उसे यह पद प्राप्त हुआ। शशांक ने इंटरमीडिएट की शिक्षा पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से उत्तीर्ण की। इसके बाद वह एनडीए की तैयारी में जुट गया और सफलता हाथ लग गई। शशांक के पिता हरेंद्र सिंह बिष्ट राजकीय जूनियर हाईस्कूल सरतोली (दशोली) में तैनात हैं जबकि माता राखी बिष्ट गृहणी हैं व शशांक का बडा भाई जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी से इंटरमीडिएट की परीक्षा करने के पश्चात बीटेक कर रहा है। शशांक कि गोपेश्वर मे दादी के ही मार्गदर्शन में पढ़ाई लिखाई होती रही। पिता—माता का आशीर्वाद भी उसके साथ रहा। यह भी संयोग ही है कि शनिवार देर सायं सती माता अनुसूया मेले से खल्ला की मां अनुसूया की देव डोली वापस लौटी तो शशांक बिष्ट के एनडीए में चयनित होने की खबर मिली। इस खबर के बाद गांव में जश्न मनाया जाने लगा। बेटे की कामयाबी पर माता—पिता तथा दादी की खुशी का ठिकाना न रहा। शशांक ने कहा कि सती माता अनुसूया के आशीर्वाद से ही वह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहा। शशांक के दादा शिवराज सिंह बिष्ट सेना में सुबेदार रहे हैं जबकि नाना नैल गांव निवासी नरेंद्र सिंह भंडारी भी सेना में सेवा दे चुके हैं। समस्त मंडल घाटी के साथ ही शशांक के स्कूल व जनपद चमोली के समस्त जनपद वासियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है और एनडीए में चयन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए लोगों का कहना है कि इससे जनपद चमोली के साथ ही खल्ला गांव तथा क्षेत्र का नाम प्रदीप्त हुआ है। शशांक को इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं। पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट, पत्रकार अतुल शाह, आदि अनेक महानुभावों ने इस चयन पर हर्ष प्रकट किया। breakinguttarakhand.com की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं