तेजी से सूख रही हैं भारत की नदियां

 

हरीश मैखुरी

भारत की नदियां मानवजनित आपदा की शिकार हो रही हैं तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण, कट रहे पेड़ पौधे और उग रहे कंकरीट के जंगलों ने जल स्रोतों को सुखा डाला जिस कारण नदियों में जलस्तर कम होते होते सूख गए। और लोगों में जागरूकता की कमी, नदियों में डाली जा रही कत्लखानों की गंदगी और नदी जल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की लापरवाही से बची खुची नदियां गंदी नालियों में तब्दील हो गई हैं।